herzindagi
korean beauty tips for glowing cheeks

कोरियन जैसे चमकदार गाल पाने के लिए यह ब्यूटी रूटीन आएगा काम, चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो

त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए सही मात्रा में हाइड्रेशन प्रदान करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आपको घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-01-15, 20:04 IST

हेल्दी और हाइड्रेटेड स्किन के लिए आपको स्किन टाइप के हिसाब से रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए हम कई ब्यूटी रूटीन को फॉलो करते हैं। ब्यूटी रूटीन की बात करें तो कोरियन स्किन केयर आजकल काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। 

कोरियन की बात करें तो ज्यादातर आपने देखा होगा कि गाल काफी चमकते हुए नजर आते हैं। इस तरह के गालों को ग्लोइंग बनाने के लिए रोजाना आप कई चीजों का इस्तेमाल चेहरे पर कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कोरियन जैसे गुलाबी और हाइड्रेटेड गाल पाने के लिए क्या करना चाहिए-

बीटरूट का करें इस्तेमाल

organic beetroots for cheeks

वैसे तो आज मार्केट में बड़े से बड़े ब्रांड के मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपको मिल जाएंगे, लेकिन नेचुरल तरीके से गालों पर ग्लो लाने के लिए आप बीटरूट यानी चुकंदर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें मौजूद रस आपकी त्वचा को बिना किसी नुकसान के गुलाबी बनाने में मदद करेगा।

  इसे भी पढ़ें : K-Obsessed : खीरे के इस्तेमाल से कोरियन जैसा चमकेगा चेहरा, जानें कैसे

गुलाब की पंखुड़ियां आएंगी काम

हम सभी ने काफी बार सुना होगा कि त्वचा के लिए कई रूप में गुलाब जल और गुलाब का फूल बेहद फायदेमंद होता है। इसके लिए आप त्वचा पर गुलाब की पंखुड़ियां को पीसकर रोजाना इसे गालों और चेहरे पर लगा सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो गुलाब जल को भी गालों पर स्प्रे कर सकती हैं। यह न केवल आपकी त्वचा को मुलायम रखने में मदद करेगा, बल्कि स्किन को हाइड्रेटेड भी बनाए रखेगा।

 इसे भी पढ़ें :    K-Obsessed : कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए घर पर बना सकती हैं शीट मास्क

गालों पर शहद लगाने के फायदे क्या हैं?

glowing skin

गालों पर नेचुरल ग्लो लाने और हाइड्रेशन को बरकरार रखने के लिए आप रोजाना रात में सोने से पहले आप कच्चे दूध के साथ शहद को मिलाकर गालों पर लगा सकती हैं। यह घरेलू नुस्खा कई रूप में त्वचा के लिए फायदा पहुंचाने में मदद करता है।

 

अगर आपको कोरियन ब्यूटी रूटीन पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।