स्किन की केयर का सबसे पहला व बेसिक रूटीन है फेस क्लीनिंग। पूरा दिन हमारी स्किन कई तरह की गंदगी व एनवायरनमेंटल पॉल्यूशन से रूबरू होती है, जिससे स्किन को क्लीन करना बेहद जरूरी होता है। अगर ऐसा ना किया जाए तो स्किन पर मौजूद गंदगी ब्रेकआउट, एक्ने व अन्य स्किन प्रॉब्लम्स का कारण बन सकती हैं।
यूं तो क्लीनिंग के लिए हम फेस वॉश का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कुछ महिलाएं स्किन क्लीनिंग के लिए डबल क्लींजिंग तरीके को चुनती हैं, जिसमें पहले ऑयल क्लींजिंग और फिर सोप फ्री क्लींजर से स्किन को साफ किया जाता है। वैसे तो इस तरीके से आपकी स्किन बेहतर तरीके से क्लीन होती है, लेकिन डबल क्लींजिंग तरीके के अपने फायदे व नुकसान हैं, जिसके बारे में आपको अवश्य जानना चाहिए। तो चलिए जानते हैं क्या है डबल क्लींजिंग तरीका और इसके फायदे व नुकसान-
जहां आमतौर पर फेस को क्लीन करने के लिए हम फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन डबल क्लींजिंग तरीके में फेस को क्लीन करने के लिए दो स्टेप को फॉलो किया जाता है। इसमें सबसे पहले ऑयल क्लींजर या मिसेलर वॉटर की मदद से फेस को क्लीन किया जाता है। यह दोनों ही प्रॉडक्ट ना सिर्फ आकपे फेस को क्लीन करते हैं, बल्कि फेस पर मौजूद मेकअप पार्टिकल्स को भी ब्रेक करते हैं, जिससे फेस को अच्छी तरह क्लीन करने में मदद मिलती है।
ऑयल क्लींजिंग के बाद बारी आती है वाटर बेस्ट फेस क्लीनिंग की। इसके लिए किसी सोप फ्री माइल्ड फेस वॉश और पानी की मदद से अपनी स्किन को साफ कर सकती हैं। जहां फर्स्ट स्टेप में आपकी स्किन बैक्टीरिया व गंदगी से अनक्लॉग होती है तो वहीं दूसरे स्टेप में आपकी स्किन को बेहतर क्लीनिंग मिलती है।
इसे जरूर पढ़ें:इन तीन कारणों को जानने के बाद आप भी स्किन को करेंगी एक्सफोलिएट
डबल क्लींजिंग तरीके की मदद से फेस को क्लीन करने पर आपकी स्किन को कई तरीकों से लाभ मिलता है। जैसे-
इसे जरूर पढ़ें:चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए एग व्हाइट का ऐसे करें इस्तेमाल
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।