जब स्टाइलिंग की बात होती है तो उसमें सिर्फ कपड़ों का नाम ही नहीं आता, बल्कि आपके बाल भी उतने ही अहम् होता है। अगर आपके कपड़े बहुत अच्छे हो, लेकिन हेयरस्टाइल अच्छा नहीं होता तो यकीनन पूरा लुक बिगड़ जाता है। वैसे तो आप कई तरह के हेयरस्टाइल बना सकती हैं, लेकिन स्ट्रेट हेयर की बात ही अलग होती है। आप इस तरह का हेयरस्टाइल डेली यूज से लेकर पार्टी में आसानी से कैरी कर सकती हैं।
कुछ समय पहले तक जहां हेयर को स्ट्रेट करने के लिए महिलाएं पार्लर जाती थीं, लेकिन अब मार्केट में कई तरह के हेयर स्ट्रेटनर मिलते हैं, जिन्हें इस्तेमाल करना काफी आसान होता है। आजकल बहुत सी महिलाएं घर पर ही हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करके एक परफेक्ट लुक पाना चाहती हैं। लेकिन कई बार उन्हें वह लुक नहीं मिलता, जैसा वह चाहती हैं। हो सकता है कि आप पहली बार हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल कर रही हों या फिर आपको इसे सही तरह से यूज करना नहीं आता, जिसके कारण आपको परफेक्ट लुक नहीं मिलता और आपको पार्लर ही जाना पड़ता है। अगर आप भी ऐसी परेशानी से जूझती हैं तो आज हम आपको इसे सही तरह से इस्तेमाल करने के बारे में बता रहे हैं-
इसे भी पढ़ें:अक्सर करती हैं हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल तो बालों को कुछ इस तरह रखें हेल्दी
बालों को करें रेडी
अगर आप घर पर हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करने के बारे में सोच रही हैं तो जरूरी है कि आप पहले बालों को रेडी करें। इसके लिए आप पहले बालों का वॉश करें, ताकि उसमें मौजूद पॉल्यूशन, गंदगी आदि को दूर किया जा सके। इसके अलावा आप कंडीशनर का भी इस्तेमाल करें। क्लीन और हेल्दी हेयर में हीट से कम से कम नुकसान होता है।
हीट प्रोटेक्शन स्प्रे
बालों को वॉश करने और सुखाने के बाद जब आप हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करने के बारे में सोच रही हैं तो पहले हीट प्रोटेक्शन स्प्रे बालों में अप्लाई करें। कभी भी भूल से भी इस स्टेप को स्किप ना करें और ना ही किसी सस्ते हीट प्रोटेक्शन स्प्रे को यूज करें। हीट प्रोटेक्शन स्प्रे वास्तव में हीट और आपके बालों के बीच में एक बैरियर की तरह काम करता है और अत्यधिक गर्मी से बालों को होने वाले नुकसान से बचाता है।
करें सेक्शन
अमूमन महिलाओं को हेयर स्ट्रेटनर के इस्तेमाल के बाद भी परफेक्ट लुक नहीं मिलता, क्योंकि वह बालों को सेक्शन किए बिना ही हेयर स्ट्रेटनर को यूज करती हैं। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपके सारे बाल एकसमान स्ट्रेट हों तो आप पहले बालों को सेक्शन में बांटें। इसके बाद आप एक-एक सेक्शन को भी छोटे-छोटे सेक्शन में बांटकर हेयर स्ट्रेटनर को अप्लाई करें।Herbal Hair Shampoo: सिर्फ 4 चीज़ें मिलाकर घर में बनाएं नेचुरल शैम्पू, काले, घने और शाइनी होंगे बाल
सेट करें टेंपरेचर
हेयर स्ट्रेटनर से परफेक्ट लुक पाने के लिए जरूरी है कि आप पहले उसे सही टेंपरेचर पर सेट करें। आजकल मार्केट में मिलने वाले अधिक हेयर स्ट्रेटनर में टेंपरेचर को सेट करने की सुविधा होती है। आपके हेयर स्ट्रेटनर का तापमान आपके बालों पर निर्भर करेगा। मसलन, अगर आपके बाल पहले से ही स्ट्रेट हैं तो आप कम तापमान पर हेयर को स्ट्रेट कर सकती हैं। वहीं कर्ली हेयर्स को स्ट्रेट करने के लिए आपको तापमान अधिक रखना होगा, अन्यथा बाल सही तरह से स्ट्रेट नहीं होंगे।
इसे भी पढ़ें:हेयर स्ट्रेटनर की मदद से कुछ इस तरह बालों को करें कर्ल
यूं करें अप्लाई
तापमान सेट करने के बाद बारी आती है हेयर स्ट्रेटनर को बालों में अप्लाई करने की। इसके लिए आप रूट से एक इंच छोड़कर बालों को स्ट्रेट करना शुरू करें। आप पहले एक हेयर की लेयर को स्ट्रेट करें। इस प्रोसेस को दोबारा रिपीट करें। इसी तरह, आप सारे बालों को स्ट्रेट करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों