समर्स में Bangs को कुछ इस तरह से करें स्टाइल

अगर आप समर्स में अपने Hair Bangs Look को एक स्टाइलिश तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप इन हेयरस्टाइल्स को ट्राई कर सकती हैं।

 

style bangs in summer tips

बैंग्स लुक स्वयं में ही एक स्टाइलिश हेयर लुक है। वैसे तो यह अधिकतर लड़कियों पर अच्छा लगता है, खासतौर से जिनका माथा बड़ा होता है, उन्हें बैंग लुक रखने की सलाह दी जाती है, ताकि उनका माथा खुद ब खुद छोटा लगने लगे। लेकिन समर्स में यह बैंग्स आपके लिए मुसीबत बन सकते हैं। कई बार इन बैंग लुक के कारण काफी गर्मी लगती है, तो जिन महिलाओं को स्कैल्प में पसीना अधिक आता है, उनके बैंग्स का वह लुक नहीं रह जाता, जो वास्तव में मिलना चाहिए। ऐसे में वक्त आता है कि आप लीक से हटकर कुछ सोचें। जी हां, समर्स में बैंग्स हेयर को यूं ही ओपन छोड़ देने की जगह आप उसकी मदद से डिफरेंट हेयरस्टाइल्स बना सकती हैं। इस तरह आपको अपने रेग्युलर लुक से भी छुटकारा मिलता है तो वहीं दूसरी ओर इससे बालों को मैनेज करने और गर्मी को बीट करने में भी मदद मिलती है। इतना ही नहीं, आप अपने बैंग्स को स्टाइल करके हर दिन एक न्यू लुक क्रिएट कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि आप समर्स में बैंग्स को किस किस तरह से स्टाइल कर सकती हैं-

सेंटर पार्टिंग ट्विस्टिंग

style bangs in summer inside

यह बैंग्स को स्टाइल व मैनेज करने का एक बेहद ही आसान व क्यूट हेयरस्टाइल है। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करके सेंटर पार्टिंग करें। इसके बाद आप आप बैंग्स को भी सेंटर पार्टिंग करें। इसके बाद आप दोनों साइड से बालों को ट्विस्ट करते हुए पिनअप करें। इसके बाद आप एक स्टाइलिश पिन वहां पर लगाएं। इसके बाद आप चाहें तो बचे हुए बालों को ओपन रखें या फिर आप ओपन हेयर से पोनीटेल, ब्रेड या बन बनाएं।

इसे भी पढ़ें:करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, ये हैं bollywod के सबसे cool hairstyles

हैडबैंड स्टाइल

style bangs in summer inside

यह बैंग्स हेयरस्टाइल उन लड़कियों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जिन्हें समर्स में काफी गर्मी लगती हैं और वह उसे अपने माथे पर स्टाइल नहीं करना चाहतीं। ऐसे में आप हैडबैंड की मदद से आगे से बालों को पीछे ले जाते हुए लगाएं। इसके बाद आप बचे हुए बालों से साइड बन या फिर मैसी फिशटेल ब्रेड बनाएं।

साइड स्विप लुक

style bangs in summer inside

अगर आपका फोरहेड बिग है, लेकिन आप बैंग्स को माथे पर एक डिफरेंट स्टाइल में कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप साइड स्विप लुक हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इसके लिए आप पहले बालों को साइड पार्टिंग करें। इसके बाद आप बैंग्स को साइड में ले जाते हुए पिनअप करें। आप बाकी हेयर्स को ओपन रख सकती हैं।

हाफ नॉट लुक

style bangs in summer inside

यह भी एक डिफरेंट हेयरस्टाइल हैं, जो आपको एक यूनिक लुक देता है। इसके लिए आप पहले बालों को काम्ब करें। इसके बाद क्राउन एरिया के हेयर्स सहित बैंग्स को एक साथ लें और फिर पहले उस पर रबर लगाकर सिक्योर करें। इसके बाद आप उन हेयर्स को बन लुक देते हुए पिनअप करें। बस आप हाफ नॉट लुक रेडी है।

इसे भी पढ़ें:Hair Care: अगर चेहरा है थोड़ा मोटा तो ये 8 हेयरस्टाइल दे सकती हैं परफेक्ट और स्टाइलिश लुक


फ्रंट ब्रेड लुक

अगर आप अपने बैंग्स से एक यंग लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप फ्रंट ब्रेड स्टाइल बना सकती हैं। इसके लिए आप पहले क्राउन हेयर के बालों को अच्छी तरह कॉम्ब करें। इसके बाद आप बालों की मदद से फ्रेंच ब्रेड बनाएं। चूंकि बैंग्स हेयर्स छोटे होते हैं, इसलिए आपकी ब्रेड छोटी बनेगी। बस आप क्राउन एरिया पर ही ब्रेड बना पाएंगी। इसके बाद आप उसे पिनअप कर दें।

तो देर किस बात की, बस आप डिफरेंट बैंग्स हेयरस्टाइल ट्राई करके हर दिन एक न्यू लुक क्रिएट करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@hips.hearstapps,i.pinimg)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP