herzindagi
what does hair butter do for the hair

रूखे व बेजान बालों में नई जान फूंकता है हेयर बटर, जानें इसके फायदे

अगर आपके बाल अधिक रूखे हैं और बेजान नजर आते हैं तो ऐसे में उनकी केयर करने के लिए हेयर बटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे आपको अन्य भी कई फायदे मिलेंगे।
Editorial
Updated:- 2024-05-25, 15:00 IST

अगर किसी से यह पूछा जाए कि उसकी हेयर किट में क्या-क्या है तो शायद जवाब में शैम्पू से लेकर कंडीशनर, सीरम व लीव इन कंडीशनर का नाम लिया जाए। अक्सर हम बालों की केयर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हेयर बटर को भूल जाते हैं। रूखे, कमजोर व बेजान बालों के लिए हेयर बटर बहुत अधिक फायदेमंद माना जाता है।

अधिकतर लोग सोचते हैं कि हेयर बटर का इस्तेमाल केवल ठंड के मौसम में ही करना चाहिए, जबकि गर्मी में भी आपको बालों की कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में उसे मैनेज करने के लिए हेयर बटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह मार्केट में होने वाले हेयर ट्रीटमेंट की तुलना में अधिक पॉकेट फ्रेंडली है। यह ना केवल बालों को नमी देता है, बल्कि इससे उन्हें स्टाइल करना भी आसान हो जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको हेयर बटर से बालों को मिलने वाले कुछ बेमिसाल फायदों के बारे में बता रहे हैं-

धूप से मिलती है सुरक्षा

गर्मी के मौसम में सिर्फ आपकी स्किन ही नहीं, बल्कि बालों को भी धूप से सुरक्षा की जरूरत होती है। ऐसे में हेयर बटर का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है। दरअसल, कुछ हेयर बटर में नारियल तेल या शिया बटर जैसे तत्व होते हैं, जो नेचुरली यूवी प्रोटेक्शन प्रदान करते हैं। इसलिए, जब आप बालों में हेयर बटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बालों को सूरज से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद मिलती है।

रूखेपन को करे दूर 

Which butter is best for hair

गर्मी के मौसम में सन एक्सपोजर और हीट के कारण आपके बाल काफी रूखे हो सकते हैं। ऐसे में बाल ना केवल बेजान नजर आते हैं, बल्कि वे झ़ड़ने भी लगते हैं। ऐसे में डैमेज्ड बालों को रिपेयर करने के लिए हेयर बटर का इस्तेमाल करें। इसमें मौजूद नेचुरल ऑयल्स ना केवल बालों को हाइड्रेट रखता है, बल्कि उनके रूखेपन की समस्या को भी दूर करता है।  

फ्रिज़ को करे कम

गर्मी के मौसम में ह्यूमिडिटी लेवल अधिक होता है, जिसकी वजह से बाल अधिक फ्रिजी व अनमैनेजेबल नजर आ सकते हैं। ऐसे में हेयर बटर काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यह बालों की फ्रिजीनेस को कम करने के साथ-साथ आपके बालों को स्मूथ, सिल्की और शाइनी लुक देता है।

इसे भी पढ़ें- फ्रिजी बालों की इस तरह करें देखभाल

बालों को करें रिपेयर

Who should use hair butter

गर्मी के मौसम में अक्सर लोग स्विमिंग पूल में स्विमिंग करना पसंद करते हैं। लेकिन क्लोरीन के संपर्क में आने से बालों को नुकसान हो सकता है और वे कमजोर हो सकते हैं। लेकिन अगर आप हेयर बटर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको काफी फायदा मिलता है। दरअसल, हेयर बटर बालों की जड़ों को पोषण प्रदान कर सकता है, डैमेज को रिपेयर करने और हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें- बालों को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए करें ये काम

हेयरस्टाइलिंग में आएगा काम

हेयरस्टाइलिंग करते हुए तरह-तरह के केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स की जगह हेयर बटर का इस्तेमाल करना एक अच्छा ऑप्शन है। यह आपके हेयरस्टाइल को एक डिफाइन लुक देता है, फिर भले ही आपने ब्रेड्स बनाई हों या फिर बन। 

इसे भी पढ़ें- रोजाना इस तरह करें बालों की देखभाल 

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।