स्किन पर अनचाहे बाल यकीनन किसी भी महिला को अच्छे नहीं लगते और इनसे निजात पाने के लिए अक्सर महिलाएं रेजर के इस्तेमाल से लेकर दर्दनाक वैक्सिंग तक का सहारा लेती हैं। लेकिन अनचाहे बालों से मुक्ति पाने के लिए कभी रेजर बर्न तो कभी काफी दर्द सहना पड़ता है। इसके बावजूद भी कुछ ही दिनों में फिर से स्किन पर बाल आ जाते हैं और आपको फिर से वही प्रोसेस दोबारा अपनाना पड़ता है। अगर आप भी बार-बार के इस झंझट से तंग आ गई है और एक परमानेंट साल्यूशन चाहती हैं तो यकीनन लेजर हेयर रिमूवल का रास्ता अपना सकती हैं। हालांकि लेजर हेयर रिमूवल को लेकर मन में कई तरह की शंकाएं होती हैं। ना जाने इसका रिजल्ट कैसा होगा, कहीं लेजर लाइट को स्किन पर इस्तेमाल करने से किसी तरह का नुकसान तो नहीं होगा। ऐसे कई सवाल मन में उठते हैं। हो सकता है कि आप भी कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में सोच रही हों। ऐसे में आज हम इस लेख में आपकी ऐसी ही कुछ शंकाओं का समाधान लेकर आए हैं। तो चलिए जानते हैं लेजर हेयर रिमूवल के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें-
नहीं है दर्दनाक
कुछ महिलाएं ऐसा समझती हैं कि लेजर हेयर रिमूवल की प्रक्रिया में चूंकि लेजर लाइट का इस्तेमाल किया जाएगा तो यह काफी दर्दनाक होगा। इसलिए वह इस प्रक्रिया से बचना चाहती हैं। जबकि वास्तविकता यह नहीं है। आमतौर पर तकनीशियन लेजर लाइट का उपयोग करने से पहले और बाद में किसी कूलिंग मैकैनिज्म का इस्तेमाल करते हैं, ताकि उस एरिया को सुन्न किया जा सके और आपको कम से कम दर्द का अहसास हो। हालांकि आपको थिन स्किन एरिया जैसे नाक और ठोड़ी के पास दर्द का तेज अनुभव हो सकता है।
इसे भी पढ़ें:क्या हैं लेजर हेयर रिमूवल के फायदे और नुकसान? जानें इसके बारे में सबकुछ
फुल बॉडी ट्रीटमेंट नहीं
कुछ महिलाएं सोचती हैं कि सिर्फ अंडरआर्म्स या शरीर के किसी एक हिस्से पर लेजर हेयर रिमूवल की जगह वह फुल बॉडी ट्रीटमेंट क्यों ना लें। यह सुनने में भले ही अच्छा लगता हो, लेकिन वास्तव में एडवाइसेबल नहीं है। बेहतर होगा कि आप एक सेशन के दौरान एक ही पार्ट पर फोकस करें। दरअसल, कॉस्मेटिक लेजर प्रकाश और गर्मी की केवल एक निश्चित मात्रा ही आपका शरीर प्रत्येक सत्र के दौरान सुरक्षित रूप से अवशोषित कर सकता है और अल्ट्रा वॉयलेट लाइट का अतिरिक्त एक्सपोजर स्किन पर शार्ट टर्म या फिर लॉन्ग टर्म प्रभाव डाल सकता है।Hair Care Tips: इन 6 तरीकों से आपके बाल रहेंगे सिल्की और शाइनी
करें शेव
अगर आप लेजर हेयर रिमूवल के सेशन के लिए जा रही हैं तो बेहतर होगा कि आप पहले शेव कर लें। दरअसल, लेज़र लाइट त्वचा की सतह पर बालों के साथ प्रतिक्रिया करता है। जिससे कुछ जलन हो सकती है, साथ ही जले हुए बालों की एक भयानक गंध को छोड़ सकते हैं। लेकिन पहले शेव करने से आप बालों की इस गंध से आसानी से छुटकारा पा सकती हैं।Underarm Hair: गर्मियों में इन 3 आसान तरीकों से हटाएं अंडरआर्म्स के अनचाहे बाल
जरूर करें पैच टेस्ट
अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो हो सकता है कि आप लेजर हेयर रिमूवल तरीके से बालों को हटाने की प्रक्रिया को लेकर चिंतित हों। आपका चिंतित होना लाजमी है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप किसी भी तरह का ट्रीटमेंट लेने से पहले तकनीशियन से एक छोटे से पैच टेस्ट के लिए अवश्य कहें।
इसे भी पढ़ें:अगर अनचाहे बालों को हटाने के लिए आजमाती हैं ये तरीके तो जान लें उनके नुकसान भी
बचें इनसे
लेजर हेयर रिमूवल का सेशन लेने के बाद आपको कुछ चीजों से बचना चाहिए। दरअसल, लेज़र लाइट से निकलने वाली गर्मी आपकी त्वचा में 24 घंटे तक रहती है और इसलिए किसी भी तरह के गर्म वातावरण से बचने की सलाह दी जाती हैं। भले ही वह सनलाइट में अधिक देर तक रहना हो या फिर हॉट शॉवर लेना या फिर जिम में पसीना बहाना।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों