माइका पाउडर की मदद से घर पर ही तैयार करें बाथ बॉम्ब

माइका पाउडर की मदद से घर पर ही बाथ बॉम्ब बनाया जा सकता है।

skin care tips in hindi

बाथ बॉम्ब पिछले कुछ वक्त से काफी पॉपुलर हो गए है। जो लोग स्किन लवर है, वे अपने बाथ प्रोडक्ट्स के रूप में बाथ बॉम्ब का इस्तेमाल अवश्य करते हैं। ये सुपर मॉइस्चराइजिंग होते हैं और बाथ टब में जब इनका इस्तेमाल किया जाता है, तो इससे स्किन बेहद सॉफ्ट व स्मूद हो जाती है। यूं तो आपको मार्केट में कई तरह के बाथ बॉम्ब मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप चाहें तो इसे खुद घर पर भी बनाया जा सकता है। खासतौर से, माइका पाउडर को आप अपने बाथ बॉम्ब में इस्तेमाल कर सकती हैं। यह एक कलर्ड पाउडर है, जो नेचुरल मिनरल से बनता है। इसे सोप व कैंडल्स में इस्तेमाल किया जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप माइका पाउडर की मदद से बाथ बॉम्ब किस तरह बना सकती हैं-

माइका पाउडर से बनाएं बाथ बॉम्ब

Mica Powder Bath Bombs Homemade

माइका पाउडर की मदद से बाथ बॉम्ब बनाना बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको कुछ सामग्री की आवश्यकता होगी।

आवश्यक सामग्री:

  • बेकिंग सोडा- आधा कप
  • साइट्रिक एसिड- 1 कप
  • कॉर्नस्टार्च- आधा कप
  • एप्सम सॉल्ट- आधा कप
  • अंगूर के बीज का तेल- 2 बड़े चम्मच
  • लैवेंडर एसेंशियल ऑयल- 10-15 बूंदें
  • ब्लैक माइका पाउडर - आधा चम्मच
  • पानी- तीन चौथाई कप

बाथ बॉम्ब बनाने का तरीका:

  • बाथ बॉम्ब बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा बाउल लें।
  • अब आप इसमें बेकिंग सोडा, साइट्रिक एसिड, कॉर्नस्टार्च (बालों के लिए ऐसे करें कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल) और एप्सम सॉल्ट मिलाएं।
  • अब आप एक छोटे बाउल में अंगूर के बीज का तेल, पानी और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल मिलाएं।
  • अब आप धीरे-धीरे लिक्विड आइटम को सूखे मिश्रण में डालें और मिश्रण को बार-बार हिलाते रहें।
  • आप इसे अच्छी तरह मिक्स करने के लिए एक स्पैटुला का उपयोग करें।
  • अब आप तैयार मिश्रण को बाथ बॉम्ब में डालें और बंद करें।
  • आप इसे रात भर सूखने दें। अगले दिन आप उन्हें बाथ बॉम्ब मोल्ड से हटा दें।
  • इसके बाद एक कप में ब्लैक माइका पाउडर और आइसोप्रोपिल अल्कोहल की कुछ बूंदें डालें।
  • अब आप इस मिश्रण का उपयोग करके बाथ बॉम्ब को अच्छी तरह कवर करें और फिर इसे किसी भी कंटेनर में रखने से पहले सूखने दें।
  • आपके बाथ बॉम्ब बनकर तैयार है।

माइका पाउडर और नारियल तेल से बनाएं बाथ बॉम्ब

Bath Bomb with Mica Powder

अगर आप एक कलरफुल बाथ बॉम्ब बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप कई अलग-अलग कलर के माइका पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री:

  • 1 कप बेकिंग सोडा
  • 1/2 कप साइट्रिक एसिड
  • 1/2 कप कॉर्नस्टार्च
  • 1/4 कप एप्सम सॉल्ट
  • 1/4 कप नारियल का तेल, पिघला हुआ
  • एसेंशियल ऑयल की 10 बूंदें
  • माइका पाउडर, 1/8 चम्मच लाल, नारंगी, पीला, हरा और नीला

बाथ बॉम्ब बनाने का तरीका:

  • बाथ बॉम्ब बनाने के लिए आप सभी सूखी सामग्री को एक कटोरे में मिलाएं।
  • अब आप इसमें नारियल तेल (नारियल तेल लगाने के फायदे) और एसेंशियल ऑयल को मिक्स करें और अच्छी तरह से फेंटें।
  • एक स्प्रे बोतल की मदद से आप मिश्रण को पानी से स्प्रे करें।
  • अब आप अपने बाथ बॉम्ब मोल्ड्स को नारियल के तेल से ग्रीस करके तैयार करें।
  • आप मिश्रण को 5 बाउल में अलग कर लें और हर बाउल में अलग-अलग रंग का माइका पाउडर डालें।
  • बाथ बम मोल्ड के एक तरफ, लाल, फिर नारंगी कलर डालें। मोल्ड के दूसरी तरफ, नीला, फिर हरा जोड़ें। फिर मोल्ड्स के दोनों ओर पीला रंग डालें।
  • अब आप इसमें मिश्रण डालकर मोल्ड को एक साथ मजबूती से दबाएं।
  • मोल्ड्स को 24-48 घंटों के लिए या पूरी तरह से सूखने तक ऐसे ही रहने दें।
  • फिर आप मोल्ड्स से इसे बाहर निकलें। आपके बाथ बॉम्ब बनकर तैयार हैं।

तो अब आप भी माइका पाउडर का इस्तेमाल करके बाथ बॉम्ब तैयार करें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP