ऑयली डैमेज्ड हेयर के लिए घर पर ही बनाएं ये कंडीशनर

अगर आपके बाल ऑयली व डैमेज्ड हैं तो ऐसे में आप घर पर ही ये होममेड कंडीशनर बना सकती हैं। 

homemade conditioner for oily hair

जिन महिलाओं के हेयर ऑयली होते हैं, वे अक्सर अपने बालों को कंडीशन करने पर विचार नहीं करती हैं। यहां तक कि वे शैम्पू से हेयर वॉश करने के बाद अक्सर कंडीशनर रूटीन को भी स्किप कर देती हैं। उन्हें लगता है कि ऑयली होने के कारण अगर वह कंडीशनर का इस्तेमाल करेंगी तो इससे उनके बाल जल्द ही ऑयली व चिपचिपे नजर आएंगे। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है।

ऑयली हेयर को पर्याप्त पोषण ना मिलने के कारण वे जल्द ही डैमेज्ड होने लगते हैं। अगर आप मार्केट में मिलने वाले हेयर मास्क या कंडीशनर की मदद से अपने बालों को कंडीशन नहीं करना चाहती हैं तो कुछ नेचुरल चीजों की मदद से घर पर भी कंडीशनर तैयार किए जा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इन होममेड कंडीशनर के बारे में बता रहे हैं-

अंडे से बनाएं कंडीशनर

egg conditioner for oily hair

अंडा प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है, जो डैमेज्ड हेयर को रिपेयर करने में मददगार है। अगर आपके ऑयली हेयर हैं तो आप सप्ताह में एक बार इस कंडीशनर को इस्तेमाल कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 अंडा
  • 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल
  • क्लेरिफाइंड शैम्पू
  • इस्तेमाल करने का तरीका-
  • सबसे पहले एक बाउल में एक अंडा तोड़ लें।
  • अब इसमें जैतून का तेल मिलाएं और एग बीटर या ब्लेंडर की मदद से अच्छी तरह फेंट लें।
  • अब आप सबसे पहले एक क्लेरिफाइंग शैम्पू की मदद से बालों को वॉश करें।
  • अब आप इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं और सिर को शावर कैप से ढक लें।
  • करीबन 10-15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
  • उसके बाद पानी की मदद से बालों को अच्छी तरह वॉश करें।
  • ध्यान रखें कि ऑयली हेयर की महिलाओं को इसे सप्ताह में एक बार से अधिक बार प्रयोग नहीं करना है।

केले और शहद से बनाएं कंडीशनर

यह कंडीशनर आपके बालों को स्मूद बनाने में मदद करता है। खासतौर से, अगर आप अपने बालों को नेचुरली स्ट्रेट करना चाहती हैं तो यह कंडीशनर यकीनन आपके काम आएगा।

आवश्यक सामग्री-

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में केले को मैश करें।
  • अब इसमें शहद और नारियल का तेल डालकर मिक्स करें।
  • अब आप इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं और करीबन 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अंत में, बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।

एवोकाडो से बनाएं कंडीशनर

avocado conditioner for oily hair

एवोकाडो में आवश्यक फैटी एसिड पाए जाते हैं, जो आपके बालों को मजबूती प्रदान करके डैमेज्ड हेयरको रिपेयर करने में मदद करते हैं। साथ ही बालों की इलास्टिसिटी को बेहतर बनाने में मददगार है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 पका हुआ एवोकाडो
  • 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल
  • 2 बड़े चम्मच शहद
  • 2-3 बूंद एसेंशियल ऑयल

बनाने का तरीका-

  • एक बाउल में एवोकाडो डालकर उसे अच्छी तरह मैश करें।
  • अब इसमें जैतून का तेल और शहद डालकर मिक्स करें।
  • आप इसे तब तक फेंटें, जब तक कि इसकी स्मूद कंसिस्टेंसी ना बन जाए।
  • अब इसे दस मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब आप इस कंडीशनर को बालों पर लगाकर छोड़ दें।
  • प्लास्टिक शॉवर कैप से सिर को कवर करें और दस मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब आप माइल्ड शैम्पू की मदद से बालों को वॉश करें।
  • आप सप्ताह में एक बार इस प्रोसेस को दोहरा सकती हैं।

तो अब आप भी इन होममेड कंडीशनर का इस्तेमाल करें और अपने डैमेज्ड ऑयली हेयर को एक बार फिर से जीवंत करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP