herzindagi
selecting peel off mask m

इस तरह चुनेंगी पील ऑफ मास्क तो मिलेंगे बेहतर रिजल्ट

अगर आप पील ऑफ मास्क के जरिए बेहतरीन ग्लो पाना चाहती हैं तो जरूरी है कि आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार सही पील ऑफ मास्क चुनें।
Editorial
Updated:- 2020-01-09, 17:24 IST

स्किन में नेचुरल ग्लो बनाए रखने के लिए उसका अतिरिक्त ध्यान रखना जरूरी है। कुछ लड़कियां खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं। इससे कुछ समय के लिए भले ही आप खूबसूरत दिखें, लेकिन इस तरह आप अपनी स्किन को नेचुरली ग्लोइंग नहीं बना पातीं। वहीं दूसरी ओर, कुछ लड़कियां फेस वॉश या फिर कभी-कभी फेस मास्क के जरिए अपनी स्किन को हेल्दी बनाए रखना चाहती है। इससे भी आपकी ग्लोइंग नहीं बनती। स्किन की डीप क्लीनिंग के लिए सिर्फ इतना करना ही काफी नहीं है। आपको पील ऑफ मास्क को भी अप्लाई करना चाहिए। यह आपकी स्किन को हाइड्रेट, एक्सफोलिएट व डिटॉक्स करता है। साथ ही उसे हेल्दी भी बनाता है। 

यकीनन पील ऑफ मास्क स्किन के लिए वरदान समान है। लेकिन इसका वास्तविक फायदा तभी मिलता है, जब आप अपनी स्किन के अनुसार पील ऑफ मास्क का चयन करें। आजकल मार्केट में कई तरह के पील ऑफ मास्क मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर ऐसे बनाएं 'पील ऑफ मास्क'

ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए कि आपकी स्किन के लिए कौन सा पील ऑफ मास्क सबसे अच्छा है। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि पील ऑफ मास्क चुनते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें-

स्किन टाइप पर फोकस

selecting peel off mask skin care

पील ऑफ मास्क का चयन करते समय सबसे जरूरी है कि आप सबसे पहले अपने स्किन टाइप पर फोकस करें। दरअसल, अधिकतर पील ऑफ मास्क स्किन से अतिरिक्त ऑयल को अब्जार्ब करते हैं। इसलिए यह ऑयली और एक्ने-प्रोन स्किन के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं। यह मास्क आपके पोर्स साइज को कम करके स्किन को firm बनाते हैं।

 

लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आपको किसी भी पील ऑफ मास्क को चुनने से पहले त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें ताकि आपको किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो।

चेक करें इंग्रीडिएंट

selecting peel off mask ingredients

पील ऑफ मास्क खरीदते समय सबसे जरूरी है कि आप सबसे पहले उसके इंग्रीडिएंट को चेक करें। मसलन, अगर आपकी ऑयली व एक्ने-प्रोन स्किन है, तो आपको ऐसे पील ऑफ मास्क खरीदने चाहिए, जिसमें चारकोल, क्ले, ग्लाइकोलिक एसिड या सैलिसिलिक एसिड जैसे तत्व शामिल हों।

 

वहीं अगर आपकी नार्मल से ड्राई स्किन है तो आपके लिए ऐसे पील ऑफ मास्क अच्छे हैं, जिसमें हाइड्रेटिंग इंग्रीडिएंट हो जैसे- विटामिन ई, ग्लिसरीन, एलोवेरा जेल, हयालूरोनिक एसिड आदि। इस तरह सही पील ऑफ मास्क को चुनने के लिए उसके इंग्रीडिएट को देखना बेहद जरूरी है।

बनाएं नाइट स्किनकेयर रूटीन

selecting peel off mask night routine

अधिकतर महिलाएं मानती हैं कि पील ऑफ मास्क को कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। पील-ऑफ मास्क त्वचा की ऊपरी परत को एक्सफोलिएट करते हैं, जिससे स्किन के भीतर की गंदगी, ब्लैकहेड्स और चेहरे के कुछ बाल भी निकल जाते हैं।

इसे भी पढ़ें- फेशियल कराने के फायदे: महीने में एक बार फेशियल जरूर कराएं, मनचाहा ग्‍लो पाएं

पील ऑफ मास्क के इस्तेमाल के बाद जब आपकी स्किन सूरज की किरणों के संपर्क में आती है तो इससे आपकी स्किन को फायदा कम और नुकसान ज्यादा पहुंचता है। इसलिए आप इसका इस्तेमाल रात में करें। इसके इस्तेमाल से पहले आप स्किन को क्लीन करें। उसके बाद पील ऑफ मास्क अप्लाई करें। अंत में सीरम व नाइट क्रीम स्किन पर अप्लाई करके सो जाएं।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।