herzindagi
skincare tips

करिश्मा तन्ना जैसी ग्लोइंग स्किन है पाना, ट्राई करें उनका केले के छिलके वाला सीक्रेट

Karishma Tanna Skin Care Tips: यदि आप भी अभिनेत्री करिश्मा तन्ना जैसी ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं, तो उनका यह फल के छिलके वाला सीक्रेट जरूर ट्राई करें। इससे आपकी स्किन ग्लो करने के साथ एक्ने फ्री और सॉफ्ट भी हो जाएगी। आइए जानें अप्लाई करने का तरीका।
Editorial
Updated:- 2025-02-05, 14:46 IST

टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री करिश्मा तन्ना कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। अभिनेत्री शानदार एक्टिंग के साथ फैंस को अपनी फिटनेस और ग्लोइंग से भी दीवाना बनाए रहती हैं। उनका हर लुक काफी खूबसूरत होता है। 41 साल की करिश्मा तन्ना ने इस उम्र में भी पर्सनॅलिटी को काफी मेंटेन करके रखा हुआ है। पर्दे पर अपनी एक्टिंग स्किल के साथ डीवा सोशल मीडिया के जरिए फैंस को ब्यूटी और फिटनेस से भरे इंस्पिरेशन वीडियोज भी अक्सर शेयर करती रहती हैं।

हर कोई अभिनेत्रियों जैसे फ्लोलेस स्किन पाना चाहती है। साथ ही, इसके लिए वो क्या करती हैं इसको जानने के लिए भी हम अक्सर उत्सुक रहते हैं। आखिर इस उम्र में भी कैसे एक्ट्रेसेस की स्किन ग्लो करती हैं। उन्हीं में से एक एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना है। जिनके फेस पर आपको एक भी दाग-धब्बा नहीं दिखेगा। यह बात तो हम सभी जानते हैं फिल्मी दुनिया में एक्ट्रेसेस को हर समय मेकअप में रहना पड़ता है। ऐसे में उन्हें स्किन की ज्यादा देखभाल करनी पड़ती है। ऐसे में लोग सोचते हैं कि इसके लिए ये हसीनाएं महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स का सहारा लेती हैं, लेकिन यह एकदम गलत है।

करिश्मा तन्ना की ग्लोइंग स्किन का राज है यह फल का छिलका

banana peel for skin

आपको बता दें हमारी तरह अभिनेत्रियां भी घरेलू नुस्खे फॉलो करके अपनी स्किन की देखभाल करती हैं। तो आज हम आपको इस आर्टिकल में एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का ग्लोइंग स्किन सीक्रेट शेयर करने जा रहे हैं। जिसके जरिए वो अपनी स्किन को इतना ग्लोइंग बनाए रखती हैं। इस फल के छिलके वाले नुस्खे को खुद अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। आइए  जानें इसके फायदे और अप्लाई करने का तरीका।

karishma tanna skin care tips

शेयर किए गए वीडियो में करिश्मा तन्ना केले का छिलका पाने फेस पर रब करती नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी हाइड्रेट स्किन का राज यही है। जिसके बारे में बहुत लोग मुझसे अक्सर पूछते हैं। साथ ही, एक्ट्रेस ने बताया केले का छिलका फेस की की झुर्रियां कम करने (reduce wrinkles) में भी मदद करता है। यह ड्राई स्किन को मॉइस्चराइज करने का बेहतरीन विकल्प है। केले का छिलका एक्ने और उसके निशान को भी दूर करता है। यह आंखों के नीचे की पफीनेस को भी कम करता है। साथ ही इसके इस्तेमाल से डार्क स्पॉट्स भी हल्के हो जाते हैं। अभिनेत्री ने बताया यह नुस्खा उन्होंने अपनी मां को करते हुए देखकर सीखा है।

ये भी पढ़ें: केले के साथ उसका छिलका भी है त्वचा और बालों के लिए गुणकारी, ऐसे करें इस्तेमाल

ऐसे करें अप्लाई

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Karishma K Tanna (@karishmaktanna)

  • इसके लिए आपको एक केले का छिलका लेना है।
  • उसको हल्के हाथों से अपने पूरे फेस पर करीब 5 मिनट तक रब करें।
  • ध्यान रहे आपको हल्के हाथों से फेस पर हर जगह इसे धीरे-धीरे रब करना है।
  • इसके बाद इसे 10 मिनट के लिए ऐसे ही सूखने के लिए छोड़ दें।
  • सूख जाने के बाद आप अपना फेस नॉर्मल या हल्के गुनगुने पानी से धो लें। 

 ये भी पढ़ें: Glowing Skin: घर पर ही पाना चाहती हैं ग्लोइंग स्किन तो इन टिप्स को करें अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Instagram/Karishma Tanna

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।