समर्स में लॉन्ग हेयर्स को मैनेज करना काफी मुश्किल होता है। जब आप घर पर होती है तो पोनीटेल से लेकर बन स्टाइल कुछ भी आसानी से बना सकती हैं। लेकिन जब बात ऑफिस की हो तो आपको सिर्फ अपने आउटफिट ही नहीं, बल्कि हेयरस्टाइल के बारे में भी काफी सोचना पड़ता है, क्योंकि आपका हेयरस्टाइल आपके लुक्स को पूरी तरह बदल सकता है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि आप समर्स में ऐसे कौन से हेयरस्टाइल बनाएं, जो ना सिर्फ देखने में अच्छे लगें, बल्कि उन हेयरस्टाइल्स के कारण आपको अपने लॉन्ग हेयर को मैनेज करने में भी आसानी हो। इसके अलावा यह हेयरस्टाइल्स आपको एक प्रोफेशनल लुक भी दें। आपकी इस परेशानी का हल आज हम इस लेख में लेकर आए हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे वर्कप्लेस हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जो लॉन्ग हेयर्स के लिए समर्स में परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं-
ट्विस्टड बन
यह एक बेहद ईजी व क्विक हेयरस्टाइल है और आप ऑफिस के लिए इस हेयरस्टाइल को आसानी से बना सकती हैं। इसके लिए पहले आप बालों को कॉम्ब करके पीछे की तरफ ले जाएं और दो सेक्शन में बांटें। इसके बाद आप दोनों सेक्शन की मदद से एक नॉट बनाएं। अब एक हिस्से को उपर की तरफ और दूसरे हिस्से को नीचे की तरफ ट्विस्ट करते हुए पिन की मदद से फिक्स करें। आप ट्विस्टड बन हेयरस्टाइल रेडी है।
इसे भी पढ़ें:यह हेयरस्टाइल जॉब इंटरव्यू के लिए हैं एकदम परफेक्ट, आप भी करें ट्राई
डबल पोनीटेल हेयरस्टाइल
यह हेयरस्टाइल उन लड़कियों के लिए काफी अच्छा है, जिनके हेयर्स लंबे तो हैं, लेकिन पतले हैं। ऐसे में आप डबल पोनीटेल लुक की मदद से अपने बालों में थिकनेस व वॉल्यूम एड कर सकती हैं। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें और फिर फ्रंट से बाल लेते हुए पोनीटेल बनाएं। आप सिर के पिछले हिस्से के बालों को इस दौरान छोड़ दें। इसके बाद आप पीछे के बचे हुए बालों को लेकर पहले पोनीटेल के ठीक नीच बनाएं। इससे आपके लम्बे बाल और भी लम्बे व थिक नजर आएंगे।
हाई स्लीक पोनीटेल
यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है जो समर्स में लॉन्ग हेयर के लिए एकदम ऑफिस परफेक्ट कहा जा सकता है। यह हेयरस्टाइल ना सिर्फ आपको एक प्रोफेशनल लुक देता है, बल्कि इसके कारण आपके लॉन्ग हेयर काफी अच्छे लगते हैं। इसके लिए आप हेयर्स को कॉम्ब करके पीछे की तरफ ले जाएं और हाई पोनीटेल लुक दें। बालों को स्लीक लुक देने के लिए आप पहले बालों को स्ट्रेट करें। वैसे आप चाहें तो हाई पोनीटेल की जगह लो पोनीटेल भी बना सकती हैं, लेकिन हेयर्स को स्लीक लुक ही दें।
इसे भी पढ़ें:करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, ये हैं bollywod के सबसे cool hairstyles
नॉटेड हाफ अप लुक
यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जो कुछ ही सेकंड में बन जाता है और इसे बनाने में आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं होती। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें और फिर दोनों साइड से कान के पास से थोड़े-थोड़े बाल लेकर उसे पीछे ले जाएं और नॉट लुक दें। इसके बाद आप नॉट लुक को पिन की मदद से सिक्योर करें। बस आपका लुक रेडी है। अपने हेयरस्टाइल को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप बालों को नीचे से कर्ल कर सकती हैं।(इसे भी पढ़ें: बाल हैं पतले तो इन हेयरस्टाइल्स को करें ट्राई)
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों