त्योहारों के मौसम में हर महिला सबसे सुंदर दिखना चाहती है, लेकिन उसके पास काम इतना होता है कि खुद को तैयार करने का वक्त नहीं मिलता। खासतौर से, बालों को लेकर तो सबसे ज्यादा उलझन रहती हैं। अमूमन महिलाओं को हेयरस्टाइलिंग में ही काफी वक्त लग जाता है। कुछ महिलाएं तो इस समय को बचाने के चक्कर में केवल एक क्लिप लगा लेती हैं, जिसके कारण उनका पूरा लुक बिगड़ जाता है। अगर आप भी पार्टी में जाते समय या फेस्टिव सीजन में अपने बालों को लेकर परेशान रहती हैं तो अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान हेयरस्टाइल्स लेकर आए हैं, जिससे आप बेहद खूबसूरत तो लगेंगी ही, साथ ही इसे बनाने में आपको ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा। इस तरह आप अपना समय भी बचा पाएंगी और आपको अपने लुक के साथ किसी तरह का समझौता भी नहीं करना पड़ेगा। इतना ही नहीं, यह हेयरस्टाइल्स आप इंडियन वियर के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
इसे भी पढ़ें: साड़ी के साथ ट्राई करें यह हेयरस्टाइल, दिखेंगी बेहद खूबसूरत
यह हेयरस्टाइल साड़ी के साथ आसानी से कैरी किया जा सकता है। वैसे भी त्योहारों के मौसम में महिलाएं साड़ी पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। इस हेयरस्टाल को बनाने के लिए पहले आप सारे बालों की कंघी करके उससे एक पोनीटेल बनाएं। वह न तो बहुत अधिक हाई हो और न ही बहुत अधिक लो। इसके बाद आप पोनीटेल के बालों के दो हिस्से करें। एक भाग थोड़ा हैवी हो और दूसरे पार्ट में थोड़े कम बाल लें। हैवी पार्ट को आप घुमाते हुए बन का लुक दें और इसे पिन की मदद से फिक्स करें। वहीं पतली वाली साइड से आप सिंपल चोटी बनाएं। इसे बन के चारों ओर घुमाते हुए पिन की मदद से फिक्स करें। आपका ब्रेडेड बन बनकर तैयार है। इसे और भी अधिक खूबसूरत बनाने के लिए आप हेयर एसेसरीज का सहारा ले सकती हैं।
अगर आप यंग गर्ल हैं तो इस हेयरस्टाइल को बेहद आसानी से फेस्टिव सीजन में ट्राई कर सकती हैं। इसे बनाने में आपको मुश्किल से एक मिनट का समय लगेगा। ट्विस्टिड साइड पोनीटेल बनाने के लिए पहले आप बालों की मिडिल पार्टिंग करके दो सेक्शन में डिवाइड करें और एक सेक्शन पर रबर लगाएं। अब दूसरी साइड से सेक्शन लेकर उसे ट्विस्ट करते हुए पहली वाली साइड में रबर के साथ ही फिक्स करें। इस तरह आप बालों के तीन सेक्शन लेकर उसे पहली वाली साइड पर ट्विस्ट करते हुए रबर लगाएं। आपका ट्विस्टिड साइड पोनीटेल लुक तैयार है। है ना यह बहुत ईजी।
इसे भी पढ़ें: बालों में ये 5 लक्षण दिखने पर तुरंत कराएं मेकओवर, नहीं होंगे बाल खराब
अगर आपको लास्ट मिनट में तैयार होना है तो यह हेयरस्टाइल आप आसानी से ट्राई कर सकती हैं। यह सूट से लेकर साड़ी पर अच्छा लगेगा। साथ ही किसी भी उम्र की महिला पर यह हेयरस्टाइल फबता है। इसके लिए आप बालों को कंघी करके उनकी मिडिल पार्टिंग करें। अब फ्रंट से दोनों साइड से थोड़ बाल लेकर उसे आगे लाएं और अपनी चिन के नीचे एक साथ लेते हुए रबर बैंड लगाएं। अब आप इसे पीछे की तरफ ट्विस्ट कर दें। यही प्रोसेस आप दोबारा दोहराएं। इस तरह आप अपनी मर्जी से कितनी भी बार इस प्रोसे को दोहरा सकती हैं और बस आपका हेयरस्टाइल रेडी है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।