मेकअप स्पॉन्ज के इस्तेमाल के दौरान ना करें यह गलतियां, बिगड़ जाएगा आपका लुक

मेकअप स्पॉन्ज एक एसेंशियल मेकअप एप्लीकेशन टूल है। हालांकि इसे इस्तेमाल करते समय आपको कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए। जानिए इस लेख में।

 

makeup sponge  application mistakes tips

जब मेकअप की बात होती है तो अक्सर महिलाएं महंगे और अच्छी क्वालिटी वाले ब्यूटी प्रॉडक्ट में इनवेस्ट करती हैं। यकीनन आपको ऐसा करना भी चाहिए। हालांकि इन मेकअप प्रॉडक्ट का फायदा तभी होता है, जब आप इसे सही तरह से अप्लाई करे। मेकअप को अप्लाई करने के लिए आपको कई तरह के मेकअप टूल्स जरूरत होती है। इन मेकअप टूल्स में सबसे जरूरी है मेकअप स्पॉन्ज। आपकी स्किन पर मेकअप बेस बनाने से लेकर उसे अच्छी तरह ब्लेंड करने के लिए आपको इन मेकअप स्पॉन्ज की जरूरज पड़ती है। हालांकि अगर आप इसे सही तरह से यूज नहीं करतीं तो इससे आपको वह लुक नहीं मिलता, जो वास्तव में मिलना चाहिए। अमूमन अनजाने में हम मेकअप स्पॉन्ज को यूज करते हुए कुछ गलतियां कर बैठती हैं और हमें समझ नहीं आता कि आखिरकार गड़बड़ कहां हो रही है। तो चलिए आज हम आपको मेकअप स्पॉन्ज एप्लीकेशन के दौरान की जाने वाली कुछ गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे वास्तव में आपको बचना चाहिए-

स्पॉन्ज को गीला ना करना

makeup sponge  application mistake inside

अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप स्पॉन्ज स्किन पर अच्छी तरह से काम करे तो इसके लिए जरूरी है कि आप स्पॉन्ज को इस्तेमाल से पहले गीला अवश्य करें। हालांकि आपको इसे बहुत अधिक गीला करने की जरूरत नहीं है। आप इसे गीला करने के बाद एक बार निचोड़ लें ताकि अतिरिक्त पानी आसानी से निकल जाए। इससे मेकअप स्मूदली आपकी स्किन पर अप्लाई होता है, साथ ही मेकअप को ब्लेंड करने में भी आसानी होती है। अगर आप सूखे मेकअप स्पॉन्ज से मेकअप अप्लाई करेंगी तो इससे मेकअप भी सही तरह से नहीं लगेगा और यह आपकी स्किन पर भी हार्श होगा।

इसे भी पढ़ें:इन मस्कारा हैक्स के बारे में जानने के बाद आंखें लगेंगी बेहद ब्यूटीफुल

स्पॉन्ज को स्किन पर रब करना

makeup sponge  application mistakes inside

हो सकता है कि फाउंडेशन ब्रश का इस्तेमाल करते हुए आपने मेकअप प्रॉडक्ट को इस तरह यूज किया हो, लेकिन जब बात मेकअप स्पॉन्ज की आती है तो आप इसे स्किन पर रब करने की कोशिश ना करें। मेकअप स्पॉन्ज की मदद से स्किन पर ब्लेंडिंग करते हुए आपको उसे रब करने की जगह टैप करना चाहिए। हो सकता है कि इसमें आपको थोड़ा वक्त लगे, लेकिन इससे आपको एक फिनिश लुक मिलता है।

गंदे स्पॉन्ज का इस्तेमाल करना

makeup sponge  application mistakes inside

यह एक बहुत बड़ी गलती है, जिसे अक्सर लड़कियां दोहराती हैं। कभी भी मेकअप एप्लीकेशन के दौरान गंदे स्पॉन्ज का इस्तेमाल ना करें। हो सकता है कि आपने स्पॉन्ज को क्लीन किया हो, लेकिन वास्तव में उसकी भी एक शेल्फ लाइफ होती है और लम्बे समय तक एक ही स्पॉन्ज को लगातार इस्तेमाल करना आपकी स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है। याद रखें कि लंबे समय तक एक ही स्पॉन्ज का इस्तेमाल करने से बैक्टीरिया आपके स्पंज पर बस जाता है। उसके बाद आपकी त्वचा पर इसका उपयोग करने से आपको सीरियस ब्रेकआउट होंगे।

इसे भी पढ़ें:चेहरे को ब्राइट और ग्लोइंग बनाने के लिए लगाएं विटामिन C से भरपूर खीरे से बना ये सीरम

सिर्फ फाउंडेशन ब्लेंड करना

makeup sponge  application mistakes inside

अक्सर महिलाएं सोचती हैं कि मेकअप स्पॉन्ज का मुख्य काम फाउंडेशन को ब्लेंड करना है। हालांकि ऐसा नहीं है। अगर आप चाहें तो इसे कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। एक मेकअप स्पॉन्ज ब्लश, पाउडर और यहां तक कि सनस्क्रीन को भी बेहद आसानी से ब्लेंड कर सकता है। इसलिए अब आप मेकअप स्पॉन्ज को सिर्फ एक ही तरह से इस्तेमाल करने की गलती ना करें, बल्कि इसे मेकअप में कई तरह से एक्सप्लोर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP