चेहरे को ब्राइट और ग्लोइंग बनाने के लिए लगाएं विटामिन C से भरपूर खीरे से बना ये सीरम

अगर आपकी स्किन डल लगने लगी है तो विटामिन सी से भरपूर खीरे से बना ये फेस सीरम आपके बहुत काम आ सकता है। 

best cucumber diy serum

रोज़मर्रा के काम, प्रदूषण, केमिकल ट्रीटमेंट्स आदि के कारण हमारी स्किन बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है और अगर स्किन की केयर ठीक तरह से न हो पाए तो ये डल होने लगती है। स्किन के डल होने के साथ-साथ इसमें छोटे-छोटे दाने, लाल पैचेज, डिसकलरेशन आदि भी होने लगता है। अगर देखा जाए तो हम अपनी स्किन का ध्यान उस तरह से नहीं रख पाते हैं जिस तरह से हमें रखना चाहिए।

स्किन केयर के लिए हमेशा कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करना सही नहीं होता है। इसके लिए बेहतर होता है कुछ नेचुरल चीज़ों का इस्तेमाल जो हमारे स्किन ग्लो को और भी ज्यादा बेहतर बनाता है। आज हम जिस ब्यूटी हैक की बात करने जा रहे हैं वो है खीरे से बना हुआ सीरम। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि खीरा हमारे लिए बहुत लाभकारी होता है। कई ब्यूटी ट्रीटमेंट्स में खीरे का इस्तेमाल किया जाता है। न सिर्फ ये हमारी डाइट को बेहतर बनाता है बल्कि इससे हमारी स्किन में रौनक भी आती है। इसमें सल्फर, मैग्नीज, पोटैशियम, विटामिन सी, ई आदि बहुत सारे मिनरल और विटामिन होते हैं।

तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने लिए खीरे का सीरम बना सकती हैं। इसे बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है।

cucumber serum

इसे जरूर पढ़ें- Anti Ageing Tips: ये 7 कोरियन स्किन केयर टिप्स रखेंगे त्वचा को जवां

क्या सामग्री चाहिए?

इसके लिए आपको 1 खीरा, दो चम्मच एलोवेरा जेल और 1 नींबू का रस, 3 चम्मच गुलाब जल चाहिए।

कैसे बनाना है सीरम-

इस सीरम को बनाने के लिए सबसे पहले आप खीरे, एलोवेरा जेल और नींबू के रस को मिलाकर ब्लेंड कर लें। इस सीरम को बनाने के लिए ब्लेंड किए हुए पेस्ट को आपको स्ट्रेन करना है। इसे अच्छे से छान लें और इसका रस निकाल लें। ध्यान रहे कि इसे आप किसी महीन छलनी या फिर कपड़े से छानें ताकि सिर्फ लिक्विड ही इस्तेमाल किया जा सके।

अब इस लिक्विड में आपको मिलाना है 3 चम्मच गुलाब जल। यहां एक बात का और ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप इसमें एक इंग्रीडियंट और मिला सकती हैं। ये इंग्रीडियंट होगा विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल। अगर आपको ड्राई स्किन की समस्या है तो इस ऑयल को भी सीरम में मिलाएं और अच्छे से इसे ब्लेंड कर लें। अगर आपकी ऑयली स्किन है तो आप विटामिन ई कैप्सूल को न डालें।

बस इसके अलावा इस सीरम में और किसी भी चीज़ को मिलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

beauty cucumber serum

इसे जरूर पढ़ें- ह्यूमिडिटी में भी नहीं खराब होगा मेकअप, बस आपको अपनानी है ये ट्रिक

कितने दिनों तक किया जा सकता है स्टोर?

ये फेस सीरम आप दो हफ्ते तक फ्रिज में स्टोर करके रख सकती हैं। इसे लगाने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि इसे स्प्रे बॉटल में रखकर चेहरे पर स्प्रे किया जाए। अगर आपकी स्किन बहुत डल लगती है तो आप इसे दिन में दो से तीन बार लगा सकती हैं। अगर आपको चेहरे पर फ्रेशनेस चाहिए या मेकअप निकालने के बाद आपको स्किन को पोषण देना है तो उन सभी कामों के लिए ये सीरम बेहतर साबित हो सकता है।

एक बात का ध्यान रखें कि अगर इस सीरम में मौजूद किसी भी इंग्रीडियंट से आपको एलर्जी है तो आप उसे इस्तेमाल न करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP