ह्यूमिडिटी में भी नहीं खराब होगा मेकअप, बस आपको अपनानी है ये ट्रिक

अगर आपका मेकअप जल्दी खराब हो जाता है और आपको लगता है कि ह्यूमिड मौसम या ऑयली स्किन इसे और खराब कर देती है तो ये ब्यूटी हैक आपके लिए है। 

beauty hack korean

अगर आपकी स्किन ऑयली है या फिर आप ऐसे माहौल में रहती हैं जहां पर ह्यूमिडिटी बहुत ज्यादा है तो यकीनन आपको ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता होगा जहां बार-बार आपका मेकअप खराब होता हो। खास तौर पर अपरलिप्स में पसीना आने से फाउंडेशन केकी नजर आता है और मेकअप करने के थोड़ी देर बाद ही ये बहुत ज्यादा पैची नजर आता है। क्या आप भी किसी मेकअप हैक के बारे में सोचती हैं जिससे मेकअप लंबे समय तक टिके?

अगर आप भी ऐसा सोचती हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक खास टेक्नीक के बारे में जो आपके मेकअप को लंबे समय तक टिका कर रखेगी। इस कोरियन मेकअप हैक के साथ आप लगभग 10-12 घंटे तक अपने मेकअप को लेकर निश्चिंत हो सकती हैं। कम से कम इसे करने वाले लोगों का दावा तो ऐसा ही है। ये खासतौर पर उन लोगों के लिए सबसे अच्छी तकनीक साबित हो सकती है जिनकी स्किन ऑयली है और उन्हें अपना मेकअप लंबे समय तक चलाना है।

ये तकनीक आपके नॉर्मल स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बन सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं कोरियन जामसू तकनीक के बारे में।

korean makeup hack

इसे जरूर पढ़ें- न्यूड लुक पाने के लिए बेसिक चीजों का ध्यान रखें

क्या है कोरियन जामसू मेकअप हैक-

जामसू का मतलब होता है 'डाइविंग'। ये एक बहुत ही बेहतरीन कोरियन ब्यूटी हैक है जो ह्यूमिड मौसम के लिए तो बहुत अच्छा साबित हो सकता है। ये न सिर्फ आपके मेकअप को लंबे समय तक चलाएगा बल्कि इसकी मदद से आपकी स्किन ड्राई भी नहीं महसूस होगी। खासतौर पर उस समय जब आपको लंबे समय के लिए बाहर जाना हो।

इस तकनीक में आपको यकीनन अपने चेहरे को ठंडे पानी (बर्फ वाले पानी) में डुबोना है और वो भी मेकअप करने के बाद।

View this post on Instagram

Jamsu, which means ‘submerge’ in Korean, is the BEST makeup trick for oily skin! Here’s how you do it:⠀ - - - ⠀ 1. Start with your usual foundation.⠀ 2. Apply an even layer of powder all over.⠀ 3. Dunk your face in cold water for 10 seconds (!) Repeat 3 times and don't forget your hairline.💦⠀ 4. Gently dab with a towel and finish with the rest of your makeup routine.💄 Your foundation will remain cake-less, even through a hot & humid summer day! ⠀ ⠀ Head to the link in bio to see the FULL tutorial and list of products!✨✨✨⠀ - - - ⠀ GIVEAWAY CLOSED: The winners are: @keratineb, @etrithart, and @lilmsomo. Thank you to all those who entered! 💗Stay tuned for more special announcements and giveaways! - - - ⠀ #theklog #kbeautybites #kbeauty #koreanbeauty #makeuptutorial #koreanmakeuptutorial #asianbeauty #jamsumakeup #jamsumakeuptechnique

A post shared by The Klog (@theklog) onJun 10, 2017 at 6:50am PDT

क्या है ट्रिक-

अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा करने से मेकअप तो छूट ही जाएगा। तो मैं आपको बता दूं कि आपको सिर्फ बेस मेकअप करना है। यानि प्राइमर या मॉइश्चराइजर से शुरुआत करें फिर अपनी स्किन टोन का फाउंडेशन लगाएं और उसके ऊपर पाउडर की लेयर लगाएं। यहां बात फेस पाउडर की हो रही है और आपको नॉर्मल से एक लेयर ज्यादा पाउडर लगाना है। इसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी में डालें और हेयर लाइन का ध्यान रखें कि वो कहीं मिस न हो जाए। इसके बाद आप अपने चेहरे को बाहर निकालें और किसी टिशू या टॉवेल से हल्के से इसे पैट ड्राई करें।

इसे जरूर पढ़ें- मेकअप करना है पसंद तो इस स्किन केयर रूटीन को न करें नजरअंदाज

इसके बाद आप अपने पूरे मेकअप रूटीन को करें और अपने चेहरे पर जो भी करना है करें। इससे आपके स्किन पोर्स छोटे हो जाएंगे और मेकअप में मैट फिनिश आएगी।

अगर आपकी ऑयली स्किन है तो 10-15 सेकंड तक दो-तीन बार चेहरे को डुबोएं और अगर ड्राई है तो ऐसा एक बार करने से ही काम हो जाएगा।

ध्यान रखें कि अगर आपको अपने चेहरे को पहले मॉइश्चराइज करना है तो वो ठीक से कर लें क्योंकि इसके बाद एक लेयर जैसी बन जाएगी और अगर आपका चेहरा ठीक से मॉइश्चराइज नहीं हुआ होगा तो वो ड्राई महसूस होगा।

इसके बाद आप अपने ब्यूटी ब्लेंडर का कमाल देखें और अपने मेकअप को वैसे ही करें जैसा करती आई हैं। आपका मेकअप अगले 10-12 घंटे तक वैसा ही रहेगा।

अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP