गर्मी के मौसम में बालों को मैनेज करना यकीनन एक मुश्किल काम है। अक्सर महिलाएं गर्मी से बचने के लिए बालों को यूं ही बांध लेती है। इससे भले ही उन्हें बालों को मैनेज करना आसान हो जाए, लेकिन आपका पूरा लुक ही बिगड़ जाता है। इतना ही नहीं, इस मौसम में आपको उन हेयरस्टाइल्स को भी अवॉयड करने की सलाह दी जाती है, जिसमें हीट प्रॉडक्ट का इस्तेमाल होता है, क्योंकि यह आपके हेयर्स और स्कैल्प दोनों को ही नुकसान पहुंचाते हैं। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि समर्स में हेयरस्टाइलिंग की मदद से एक चिक लुक कैसे पाया जाए। इसका सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है स्कार्फ का इस्तेमाल करना। आप स्कार्फ की मदद से ऐसे कई हेयरस्टाइल बना सकती हैं, जिसे बनाना ना सिर्फ बेहद सिंपल है, बल्कि इससे गर्मी में बालों को स्टाइलिश तरीके से मैनेज किया जा सकता है। साथ ही कलरफुल स्कार्फ का इस्तेमाल हेयर्स में करने से आपके लुक में भी कलर एड होते हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ बेहतरीन स्कार्फ हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी यकीनन बेहद पसंद आएंगे-
समर्स में इस स्कार्फ हेयरस्टाइल की मदद से ना सिर्फ आपका लुक एकदम डिफरेंट लगता है, बल्कि बालों के बंधे होने के कारण आपको गर्मी भी नहीं लगेगी। इसके लिए पहले आप सारे बालों को कॉम्ब करके बन बनाएं। इसके बाद आप स्कार्फ को एक बैंड की तरह अपने हेड पर लगाएं। यह स्कार्फ हेयरस्टाइल शार्ट व लॉन्ग दोनों ही हेयर्स पर काफी अच्छा लगता है।
इसे भी पढ़ें: स्कार्फ से बदल जाएगा पूरा लुक, बस पहनें इस अंदाज में
यह भी एक ईजी स्कार्फ हेयरस्टाइल है और समर्स में आपको इसे जरूर ट्राई करना चाहिए। इसके लिए पहले आप बालों को कॉम्ब करके हाई बन बनाएं। इसके बाद आप स्कार्फ को बन के उपर बांधे। इस तरह आप हेयरस्टाइल में बो लुक कैरी कर सकती हैं। अगर आपके हेयर्स मीडियम हैं या शार्ट, आप इस स्कार्फ हेयरस्टाइल को जरूर चुनें।
यह एक ऐसा स्कार्फ हेयरस्टाइल है, जिसे अधिकतर लड़कियां बनाना पसंद करती है। कई बार जब गर्मी के मौसम में बालों में गर्मी लगती है, तब अक्सर लड़कियां इस हेयरस्टाइल को बनाती हैं। इसके लिए पहले आप बालों को कॉम्ब करें। इसके बाद स्कार्फ की मदद से बालों को कुछ इस तरह बांधें, जैसे आप रबर का इस्तेमाल करती हैं। यह लो पोनीटेल स्टाइल आप केजुअल से लेकर ऑफिस में भी आसानी से बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: स्कार्फ से बदल जाएगा पूरा लुक, बस पहनें इस अंदाज में
अगर आप उन महिलाओं में से हैं, जो ना तो बालों को पूरी तरह बांधना पसंद करती हैं और ओपन हेयर में भी आपको परेशानी होती है तो ऐसे में आप हाफ बन हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें और बालों को हाफ सेक्शन करके पीछे की तरफ ले जाएं। इसके बाद आप पहले बालों में रबर लगाकर पोनीटेल बनाएं। इसके बाद आप पोनीटेल के हेयर्स को घुमाते हुए बन बनाएं और फिर उसे स्कार्फ से रैप करें। बस आपका हेयरस्टाइल रेडी है। यह हेयरस्टाइल वेव्स हेयर्स में काफी अच्छा लगता है।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@insta,prachidesai)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।