ये हैं अमेज़िंग नैचुरल शैम्पू बार जो हैं बालों की समस्याओं का सही सॉल्यूशन

अगर आप बालों की समस्या से परेशान हैं तो नैचुरल विधि से बने यह शैम्पू बार आपके बालों की हर समस्या को दूर कर उनको लाभ पहुंचाते हैं

  • Style Talk
  • Editorial
  • Updated - 2020-02-05, 08:46 IST
shampoo bars MAIN

आज के समय के सभी ब्यूटी प्रोडक्ट एक से एक खूबसूरत पैकिंग में आते हैं लेकिन इनको पैक करने के लिए यूज होने वाली बोतल और बॉक्स अक्सर प्लास्टिक से बने होते हैं जिनको डिकम्पोज़ होने में हजारों सालों का समय लगता है और ये हमारे वातावरण को दूषित भी बनाते हैं। जिसके चलते कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स ब्रांड्स ने नेचर को सेव करने के पर्पज से अपने प्रोडक्ट्स की पैकिंग में बदलाव किये हैं और उनको नेचर फ्रेंडली बनाया है। हमारे देश में ऐसे ही कुछ शैम्पू बेस साबुन बनाये गए हैं जिनको आप अपने बालों की सुंदरता के लिए इस्तमाल कर सकते हैं और साथ ही नेचर को सेव करने की दिशा में एक कदम बढ़ा सकते हैं -

Earthy Soap Shikakai & Multani Shampoo Bar

Earthy Sapo Shikakai & Multani Shampoo Bar  INSIDE

अगर आपके पास पाने बालों में ऑइलिंग करने का समय नहीं है तो यह बार आपके बालों को इंस्टेंट नौरिश्मेंट प्रदान करता है।यह एक कैमिकल फ्री उत्पाद जिसको बनाने में सभी नैचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है। इस शैम्पू बार को यूज करने के बाद कंडीशनर जरूर इस्तेमाल करें। यह ड्राई हेयर के लिए परफेक्ट प्रोडक्ट है।

Goli soda All Natural Cruelty-Free Probiotics Shampoo Bar

Goli soda All Natural Cruelty Free Probiotics Shampoo Bar inside

क्या आपके बालों के स्प्लिट एंड्स हैं, तो यह प्रोडक्ट आपके लिए कारगार सिद्ध होगा। ब्राह्मी पाउडर, लेवेंडर और जोजोबा ऑइल से बना यह शैम्पू बार आपके बालों को बहुत अच्छे से ट्रीट कर सकता है। साथ ही यह आपके बालों को शाइनी बना देता है। ऑयली बालों के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है।इसे यहाँ से खरीदें

इसे जरूर पढ़ें-घर में बना ये नीम शैंपू डेंड्रफ हटाने के साथ बालों को रखता है हेल्दी

Alanna Naturally Beautiful Hair Fall Shampoo Bar

Alanna Naturally Beautiful Hair Fall Shampoo Bar inside

अगर आपके बाल पतले होते जा रहे हैं, तो डेफिनेटली आपके बालों में नुट्रिएंट्स कमी हो रही है। Alanna Naturally Shampoo Bar आपके झड़ते बालों को रोकने में मदद करता है। बालों को मजबूत बनाकर स्प्लिट एंड्स को भी ठीक करता है। इसके रेग्युलर इस्तेमाल से आपके खूबसूरत बाउंसी बन जाते हैं।

Satliva Hemp With Argan And Rosemary Extracts Shampoo Bar

Satliva Hemp With Argan And Rosemary Extracts Shampoo Bar inside

Satliva एक 100 % ऑर्गनिक शैम्पू बार है जो ऑर्गन ऑइल और हैम्प सीड्स के गुणों से भरपूर हैं। एक फ्रैंडली पैकिंग वाला यह शैम्पू बार आपके फ्रिज़ी हेयर्स को ट्रीट करने का अच्छा साधन है जो आपके बालों की डेंड्रफ की समस्या को भी कम करता है।

The Yellow Bird Peppermint Shampoo Bar

The Yellow Bird Peppermint Shampoo Bar inside

सेंसिटिव स्किन टाइप लोगों के लिए The Yellow Bird Peppermint Shampoo Bar एक बैस्ट उपाय है. बिना किसी केमिकल के बने इस शैम्पू बार में सनफ्लॉवर, ऑर्गन, ऑलिव, जोजोबा, पिपरमिंट और आर्गेनिक ऑइल्स के मिश्रण से भरपूर है। जो डेंड्रफ को दूर करने के अलावाआपके हेल्थी भी बनाता है। इसे यहाँ से खरीदें

इसे जरूर पढ़ें-Hair Care Tips: झड़ते बालों के लिए अमृत हैं ये 6 चीजें, इन्‍हें 1 बार आजमाकर तो देखो

Maple Hill Naturals Vanilla Honey And Brown Sugar Shampoo Bar

Maple Hill Naturals Vanilla Honey And Brown Sugar Shampoo Bar inside

यह शहद और ब्राउन शुगर युक्त शैम्पू बार है जो आपके बालों को बिना कोई नुक्सान पहुंचाए बालों की जड़ों को नॉरिश करता है। साथ ही यह आपके बालों को सुन्दर मुलायम और हेल्थी बनाता है। इसे यहाँ से खरीदें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP