herzindagi
homemade toner for sensitive skin pic new

Face Care: चेहरे का कालापन कम करने के आसान नुस्खे

अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं और किसी भी तरीके से आपको इनसे छुटकारा नहीं मिल रहा है, तो एक बार एक्‍सपर्ट के बताए ये नुस्‍खे ट्राई करके देखें।
Editorial
Updated:- 2024-05-14, 18:59 IST

चेहरा हमारी पहचान होता है और इसलिए हम सबसे ज्यादा अपने चेहरे की त्‍वचा पर ही ध्‍यान देते हैं। हालांकि, हम कितना भी ध्‍यान दे लें, मगर छोटी सी लापरवाही से हमारा पूरा चेहरा खराब हो जाता है। खासतौर पर चेहरे पर किसी भी वजह से कालापन आ जाए तो चेहरे की सुंदरता प्रभावित होने लगती है। 

आमतौर पर चेहरे पर पिंपल होने, झाइयां पड़ने या फिर चोट लगने बाद उस स्थान पर कालापन आ जाता है। ये कालापन आसानी से न तो जाता है और न हल्का होता है। आप इसे मेकअप से तो छुपा सकती हैं, मगर इसे सही तरह से ट्रीटमेंट न दिया जाए तो चेहरे पर यह दाग सदा के लिए रह जाते हैं। 

यह दाग-धब्बे मेलेनिन नाम के पिगमेंट के कारण होते हैं। यह पिगमेंट उम्र के बढ़ने के साथ भी बनने लगते हैं। खासतौर पर अगर आप बिना किस प्रोटेक्शन के धूप में जाती हैं, मेलेनिन के कारण चेहरे पर डार्क स्पॉट्स नजर आने लग जाते हैं। 

बाजार में आपको बहुत सारे स्किन केयर प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, मगर यह बहुत ज्यादा प्रभावशाली नहीं होते हैं और महंगे होने के कारण आप बार-बार उन्हें खरीद भी नहीं सकती हैं। 

इसलिए हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू माहेश्वरी से कुछ घरेलू नुस्खे पूछे, जो त्‍वचा में बढ़ने वाले मेलेनिन पिगमेंट को कम करते हैं और चेहरे को बेदाग बनाते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- स्किन पर चाहिए जादुई निखार? हर रोज पिएं यह लाल पानी

How do you make toner

दूध 

दूध एक बहुत अच्छा प्राकृतिक एक्‍सफोलिएटर होता है। रोजाना आप अगर चेहरे को इससे साफ करती हैं, तो आपके चेहरे पर मौजूद डेड स्किन की परत रिमूव हो जाती है और डेड स्किन की वजह से चेहरे पर जो कालापन है वह भी दूर हो जाता है। 

हल्दी 

हल्दी में नेचुरल ब्लीच होता है। इससे त्‍वचा के रंग को निखारा जा सकता है। अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं, तो हल्दी औद दूध का पेस्‍ट बनाकर लगा लें। इससे आपके चेहरे पर जो भी कालापन है वह कम हो जाएगा। हल्दी एंटीसेप्टिक भी होती है, इसलिए अगर आपके चेहरे पर कोई घाव है तो आप उस पर भी हल्दी लगा सकती हैं। 

दही 

दही भी नेचुरल एक्‍सफोलिएटर होता है और इससे आप स्क्रब तैयार कर सकती हैं। आप 10 मिनट के लिए दही में रवा मिक्स करके रख दे और जब रवा थोड़ा फूल जाए तो उसे चेहरे को स्क्रब कर लें। इससे भी आपके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे। दही से आपके चेहरे की रंगत भी अच्छी हो जाती है। 

इसे जरूर पढ़ें- Face Care Tips: त्वचा दिखेगी जवां और चेहरे पर रहेगा नूर, जानें हेल्दी ग्लोइंग स्किन पाने के टिप्स

beauty hacks new

एलोवेरा जेल 

एलोवेरा जेल भी आप पानी या गुलाब जल के साथ डायल्यूट करके के चेहरे पर लगा सकती हैं। इससे आपके चेहरे की त्‍वचा हाइड्रेटेड रहती है और चेहरे के दाग-धब्बे भी कम हो जाते हैं। आप चेहरे पर एलोवेरा जेल से टोनिंग भी कर सकती हैं। 

संतरा 

संतरे में विटामिन-सी होता है और इससे चेहरे की रंग साफ होती है। चेहरे पर अगर दाग-धब्बे हैं तो यह भी कम हो जाती है। संतरा त्‍वचा को हाइड्रेटेड और फ्रेश रखता है। इससे आपके चेहरे की त्‍वचा मुलायम रहती है। 

शहद 

शहद में नेचुरल ब्लीच होती है और इसे चेहरे पर लगाने से ड्राईनेस दूर होती है। अगर आप रोजाना चेहरे पर शहद लगाती हैं, तो इससे आपके चेहरे पर रौनक आ जाती है और चेहरा भी चमकने लगता है। 

आलू 

आलू का रस भी त्‍वचा के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। आप चेहरे पर केवल आलू का छिलका भी रगड़ लेती हैं, तो इससे चेहरे पर चमक आ जाती है। अगर चेहरे पर टैनिंग की समस्‍या है या फिर दाग-धब्बे हो रहे हैं, तो चेहरे पर आलू का छिलका लगाने से चेहरे साफ नजर आने लगता है। 

skin care during summer

खीरा 

खीरे का फेस पैक बना कर आप चेहरे पर लगा सकती हैं। आप खीरे को कद्दूकस करें और उसमें गुलाब जल मिक्‍स कर लें। फिर आप इस मिश्रण को चेहरे को पर लगा लें। 10 मिनट चेहरे पर लगाएं और फिर चेहरे को वॉश कर लें। रोजाना आप यदि यह फेस पैक चेहरे पर लगाती है,तो आपके चेहरे पर गजब की रौनक आ जाएगी। 

पपीता 

पपीता भी त्‍वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। आप पपीते को आइस ट्रे में जमा ले और फिर इसे चेहरे पर लगाएं। इसे आपके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे हल्के हो जाते हैं और चेहरे पर ग्लो भी आ जाता है। 

तरबूज 

तरबूज के रस से आप फेशियल टोनर बना सकती हैं। इससे आपके चेहरे पर चमक आ जाएगी और टैनिंग भी कम हो जाएगी। आपका चेहरा भी ग्‍लो करने लगेगा और त्‍वचा पहले से ज्यादा सॉफ्ट हो जाती। 

नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपकी त्‍वचा की अच्‍छी सेहत के लिए हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।