बासी चावल से कैसे करें होममेड केराटिन हेयर ट्रीटमेंट? जानें

बासी चावल से आप इन स्टेप की मदद से केराटिन हेयर मास्क बना सकती हैं।

main beauty tips

हमारे बाल हमारी खूबसूरती की सबसे बड़ी वजह हैं आप यहीं चाहती होंगी कि आपके बाल स्ट्रेट, शाइनी और सॉफ्ट नजर आएं। इसके लिए आप पार्लर जाती होंगी और घंटों सैलून में बैठ कर फैंसी ट्रीटमेंट कराती होंगी। बालों की हेल्थ के लिए आप बाज़ार से महंगे- महंगे प्रोडक्ट्स भी खरीदती होंगी लेकिन फिर भी आपके बालों पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता, क्यों?

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इन प्रोडक्ट्स का फायदा कम और नुकसान ज्यादा होता है। हेयर प्रोडक्ट में कई तरह के रसायनों और केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। ये केमिकल हमारे बालों को और बेजान और रूखे बनाते हैं। तो ऐसे में जरूरी है बालों की सेहत के लिए कुछ प्राकृतिक या घरेलू चीजें अपनाई जाए।

बालों के प्राकृतिक सौंदर्य के लिए अब आपको कोई हकीम के पास जाने की ज़रूरत नहीं है। जी हां, आज हम आपको बताएंगे कि घर पर कैसे आप बचे हुए चावल से केराटिन हेयर ट्रीटमेंट आसानी से कर सकती हैं, जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। जिसे आपको अपने बालों में हफ्ते में एक बार ज़रूर लगाना चाहिए क्योंकि चावलों में वह सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं जिसकी हमारे बालों को नीड होती है। फिर चाहे, वह विटामिन-सी या विटामिन-ई हो या फिर प्रोटीन, बासी चावल के केराटिन करने से बाल मजबूत, मुलायम रहते हैं। तो चलिए , आपको बताते हैं कि केराटिन हेयर मास्क बनाते कैसे हैं?

क्या होता है केराटिन?

केराटिन एक तरह का प्रोटीन होता है जो हमारे बालों में, नाखूनों आदि में किया जाता है। आजकल बालों के डैमेज होने और फ्रिजी दिखने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है। पार्लर का केराटिन ट्रीटमेंट एक तरह का कैमिकल ट्रीटमेंट होता है लेकिन, ये बहुत महंगा होता है। पर घर पर उसके जैसा रिजल्ट कैसे लाया जाए इसके बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं.......

सामग्री

inside  overleft rice keratin

1- बचे हुएबासी चावल (पके हुए)- 2-4 बड़ा चम्मच

2- दूध- 2-3 चम्मच

3- बादाम का तेल या कोई भी तेल जो आपके पास उपलब्ध हो- 1-2 चम्मच

4- अंडे का सफेद भाग- 1

5- दही- 1-2 चम्मच

इसे ज़रूर पढ़ें-एक्ने और झुर्रियों से निजात पाने के लिए ट्राई करें मखाना फेस पैक, जानें इसे बनाने की विधि

विधि

inside  overleft rice mask hindi

बासी चावल का केराटिन करनेके लिए हेयर मास्क बनाने और लगाने के लिए आपको यह Step फॉलो करने होंगे।

  • सबसे पहले आप एक बाउल में लें। फिर उसमें 2-4 बड़े चम्मच पके हुए चावल डालें।
  • फिर इसमें 2-3 चम्मच दूध मिलाएं और अच्छे से मैश करें।
  • अब इसमें अंडे का सफेद भाग और दही मिला लें। अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से फेंट लें।
  • फिर इसमें एक चम्मच बादाम का तेलया कोई भी तेल जो आपके पास उपलब्ध हो वह डालें और पेस्ट बना लें। साथ ही, ध्‍यान रहे कि यह पतला हो।

बालों में कैसे लगाएं

inside  apply

1- इसको लगाने के लिए सबसे पहले आप अपने बालों में शैंपू कर लें और फिर सुखा लें।

2-अब अपने बालों को पार्टिशन करें और इस पेस्ट को बालों में लगाना शुरू कर दें।

3-हेयर मास्क लगाने के बाद आप बालों को बांधे नहीं, उन्हें खुला छोड़ दें।

4- हेयर मास्क लगाने के बाद बालों में अच्छी तरह से कंघी करें और मास्क को बालों में करीब 40-45 मिनट तक लगा रहने दें।

5- 50-55 मिनट बाद आप बालों को किसी भी शैंपू से धो लें।

बाल सूखने के बाद स्ट्रेट, शाइनी और सॉफ्ट नजर आएंगे। इस केराटिन हेयर मास्क का उपयोग आप सप्ताह में दो बार कर सकती हैं। साथ ही, आपको बता दें कि केराटिन हेयर मास्क लगाने के बाद बालों में ऑइलिंग नहीं करें।

इसे ज़रूर पढ़ें-ड्राई और डिहाइड्रेट स्किन के बीच का अंतर समझने के लिए पढ़ें यह लेख

लेख पसंद आया हो तो इसे Like और Share जरूर करें और जुड़ी रहे HerZindagi के साथ।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP