Facial At Home: घर पर फेशियल करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

Facial: फेशियल करने से त्वचा डीप क्लीन हो जाती है, जिससे स्किन ग्लोइंग नजर आती है। फेशियल के लिए आपको स्किन टाइप के अनुसार ब्यूटी प्रोडक्टस खरीदने चाहिए। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-09-08, 14:22 IST
mistakes should avoid while doing facial at home in hindi

Don'ts Of Facial: फेशियल से चेहरे को कई तरह के फायदे मिलते हैं। फेशियल से स्किन को डीप-क्लीन किया जाता है, जिससे त्वचा ग्लोइंग नजर आती है। ब्यूटी एक्सपर्ट का मानना है कि महीने में एक बार फेशियल करवाना चाहिए। फेशियल के लिए महिलाएं पार्लर जाती हैं और हजारों रूपये खर्च करती है।

कई बार जब बजट नहीं बन पाता है, तो अक्सर महिलाएं घर पर ही फेशियल करती हैं। घर पर फेशियल के दौरान छोटी-छोटी गलतियों के कारण त्वचा को फेशियल का भरपूर फायदा नहीं मिल पाता है। इसलिए आपको पता होना चाहिए कि घर पर फेशियल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपकी स्किन को नुकसान ना हो।

फेशियल करने से पहले जान लें स्किन टाइप (What Precautions Should Be Taken During Facial)

what precautions should be taken during facial

चेहरे पर किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले हमें पता होना चाहिए कि हमारा स्किन टाइप क्या है? स्किन टाइप जानने से यह पता चल जाता है कि त्वचा पर किन चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही, स्किन के लिए कौन-से प्रोडक्ट्स और इंग्रीडियंट्स नुकसानदायक होते हैं।

क्या आप घर पर फेशियल करने की सोच रही हैं? ऐसे में आपको सबसे पहले अपने स्किन टाइप के बारे में जानना चाहिए। तीन तरह की स्किन टाइप होती हैं- ऑयली, ड्राई और कॉम्बिनेशन स्किन।

अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आपको ऐसा फेशियल करना चाहिए जिससे आपकी त्वचा मॉइश्चराइज हो जाए। वहीं, ऑइली स्किन के लिए फेशियल में ऐसे मास्क और स्क्रब होने चाहिए, जो त्वचा पर मौजूद तेल को अच्छे से अब्जॉर्ब कर लें, ताकि आपकी स्किन ऑयली नजर न आए।

फेशियल प्रोडक्ट्स का कितनी देर तक करें इस्तेमाल? (Don'ts Of Facial)

don'ts of facial

घर पर फेशियल करते वक्त आपको पता होना चाहिए कि चेहरे पर मास्क कितनी देर तक लगाना चाहिए? स्क्रब करने की समय सीमा क्या होनी चाहिए? साथ ही, मास्क लगाते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

अक्सर हम यह सोचकर चीजों का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल कर लेते हैं कि इससे दो गुना फायदा मिलेगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है। इसलिए आपको पता होना चाहिए कि फेशियल किट में मौजूद कौन-से प्रोडक्ट का कितनी देर और कैसे इस्तेमाल किया जानीा चाहिए।

इसे भी पढ़ें:बेदाग त्‍वचा पाने के लिए सिर्फ 10 मिनट में गोल्ड फेशियल घर पर ही करें

फेशियल से जुड़े सामान को साफ रखना क्यों है जरूरी? (Facial At Home)

फेशियल करते वक्त आप जिन भी चीजों का इस्तेमाल कर रही हैं, सुनिश्चित करने की वह साफ हों। अगर आप हाथों से स्क्रब कर रही हैं, तो सबसे पहले हैंडवॉश से हाथों को अच्छे से धो लें। अगर आप चेहरे पर मास्क लगाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल कर रही हैं, तो देख लें कि ब्रश गंदा तो नहीं है। इसके बाद ही त्वचा पर ब्रश लगाएं। गंदे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के कारण चेहरे पर इंफेक्शन हो सकता है। (कॉफी से कैसे करें फेशियल?)

इसे भी पढ़ें:पाना चाहती हैं दमकती त्वचा तो बेसन से 10 मिनट में करें फेशियल

चेहरे के इन एरिया पर करें फोकस (Facial With Natural Ingredients)

how to do facial

फेशियल करते वक्त आपको पता होना चाहिए कि चेहरे के किस एरिया को सबसे ज्यादा पैंपर करने की जरूरत है। यानी अगर आपकी नाक के आसपास बड़े पोर्स हैं , तो आपको नाक के पूरे एरिया को अच्छे से स्क्रब करना चाहिए। पोर्स में मौजूद गंदगी साफ हो जाए और आपका चेहरा क्लियर नजर आए।

अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कलहैं और फोरहेड काला है, तो आपको इन एरिया पर सामान्य समय से देर तक मसाज करनी चाहिए। ऐसा करने से डार्क सर्कल्स हल्के हो जाएंगे। फोरहेड भी गंदा नजर नहीं आएगा।

फेशियल से जुड़ी अन्य जरूरी बातें

  • अगर आप घर पर फेशियल कर रही हैं, तो चेहरे को स्टीम करना न भूलें। फेशियल का यह जरूरी स्टेप है। चेहरे को भाप देने से ब्यूटी प्रोडक्ट्स अच्छे से त्वचा में अब्जॉर्ब होते हैं।
  • लोकल कपंनी का फेशियल किट न खरीदें। सस्ते के चक्कर में आप अपनी स्किन को भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं। अच्छी कंपनी का फेशियल किट खरीदें।
  • महीने में एक बार फेशियल जरूर करवाएं, ताकि आपकी स्किन ग्लोइंग के साथ-साथ हेल्दी रहे। इस बात का ध्यान रखें कि हर बार फेशियल के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें।
  • घर पर फेशियल करने के लिए आप नेचुरल चीजें जैसे एलोवेरा जेल, बेसन और कॉफी का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये सभी चीजें आपको किचन में आसानी से मिल जाएंगी।
  • फेशियल करने से पहले अपने लिए एक जगह सेट कर लें, जहां आपको कोई परेशान न करें। बच्चों को ब्यूटी प्रोडक्ट्स से दूर रखें।
  • फेशियल करने के तुरंत बाद चेहरे पर किसी हार्श केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें। कुछ देर तक त्वचा पर हाथ भी न लगाएं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP