अगर आप झड़ते बालों से परेशान हैं और बहुत सारे उपाय करने के बावजूद भी आपको कोई फर्क महसूस नहीं हो रहा है। केमिकल युक्त प्रोडक्ट ने आपके बालों को और ज्यादा खराब कर दिया है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि टीवी की फेमस एक्ट्रेस जूही परमार आपको एक सीक्रेट होममेड ऑयल के बारे में बता रही हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से फैन्स के साथ शेयर की है और इसे बनाने का तरीका उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के द्वारा बताया है।
इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ''हम में से ज्यादातर महिलाएं इन दिनों बालों के झड़ने की समस्या से जूझ रही हैं। जी हां घर की सफाई करते हुए चारों ओर अपने इतने सारे बालों को देखकर आपको आश्चर्य होता होगा कि ऐसा क्यों? प्रदूषण, खान-पान की आदतें, पानी की गुणवत्ता, जीवनशैली, तनाव आदि कुछ भी बालों के झड़ने का कारण बन सकते हैं। मैंने घर पर एक सीक्रेट हेयर ऑयल बनाया है, जिससे मेरे बालों में काफी बदलाव आया है इसलिए मैं आपके साथ इसका सीक्रेट शेयर कर रही हूं। इसे घर पर आज़माएं और मुझे यकीन है कि मेरी तरह आपको भी जल्द ही रिजल्ट देखने को मिलेगा। यह ऑयल पूरी तरह से सुरक्षित, आर्गेनिक और बिना केमिकल के घर का बना है।''
इसे जरूर पढ़ें: जूही परमार की तरह घर पर बनाएं ये साबुन और चेहरे के सारे दाग-धब्बे दूर करें
View this post on Instagram
आज हम आपके साथ जूही परमार की बालों को मजबूत बनाने वाले सीक्रेट ऑयल की रेसिपी शेयर कर रहे हैं। इसे जानने के बाद आप कोई महंगा ट्रीटमेंट कराने का नहीं सोचेगीं। यह ऑयल आप बहुत ही आसानी से घर में बना सकती हैं और यह बालों को झड़ने से रोकने में बहुत मदद करता है। आप इसे इस्तेमाल करने के बाद कहेंगी कि पहले क्यों नहीं बताया। चलिए इसकी रेसिपी जानते हैं।
कलौंजी बालों को हेल्दी और शाइनी बनाती है। इसमें एंटीफंगल गुण होते हैं जो आपके बालों को फंगल इन्फेक्शन से बचाते हैं। स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है, जिनके कारण हेयर लॉस होता है। कलौंजी बालों को पोषण देकर ग्रोथ में मदद करती है।
मेथी दाने में हाई प्रोटीन और निकोटीन एसिड होते हैं जो हेयर फॉल और ड्रैंडफ को रोकते हैं।
नारियल का तेल बालों को लंबा, घना, हेल्दी बनाने में बहुत मददगार होता है। इसमें फैटी एसिड और विटामिन्स होते हैं जो आपके बालों के लिए अच्छे होते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: बालों का झड़ना और गंजापन रोकता है इन 5 चीजों से बना जादुई तेल
इस ऑयल को हफ्ते में 2 बार लगाएं और 3 से 4 हफ्तों में ही आपको फर्क महसूस होगा। यह तेल घर का बना है और इसमें कोई केमिकल मौजूद नहीं है।
अगर आप भी जूही परमार की तरह हेल्दी, लंबे और घने बाल चाहती हैं तो उनका बताया यह होममेड ऑयल आप भी जरूर ट्राई करें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।