स्कैल्प अगर हेल्दी रहेगा तो, बाल घने, लंबे साथ ही, चमकदार होंगे। वहीं बालों से जुड़ी समस्या भी कम होगी और स्कैल्प को हेल्दी रखने के लिए इसका साफ होना जरुरी है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं जो स्कैल्प को साफ करने में मददगार है साथ ही, इन चीजों को आप आपन हेयर केयर रूटीन में भी शामिल कर सकती है
नीम के पत्तों का बनाएं हेयर मास्क
नीम में बैक्टीरियल और एंटीफंगल जैसे कई सारे गुण पाए जाते हैं जो स्कैल्प के डैंड्रफ को कम करने साथ ही स्कैल्प को साफ करने में मददगार है और इसकी मदद से स्कैल्प भी रहेगा।
इसे भी पढ़ें-होने वाली दुल्हन ऐसे करें हेयर केयर, शादी के दिन लंबे-घने बालों पर ठहर जाएंगी सभी की नजरें
सामग्री
- 10 से 15 नीम के पत्ते
इस तरह करें इस्तेमाल
- नीम के पत्तों को पीस लें।
- इसके बाद इस पेस्ट को बालों पर अप्लाई करें।
- 15 मिनट के बाद बालों को धो लें
- इस उपाय को हफ्ते में 2 दिन करें।
एलोवेरा जेल
बालों को स्वस्थ रखने के लिए भी आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। एलोवेरा जेल में कई सारे गुण होते हैं और ये सभी गुण बालों को हेल्दी साथ ही, इनमें चमक लाने का काम भी करते हैं।
सामग्री
- 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
इस तरह करें इस्तेमाल
- एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें
- इस एलोवेरा जेल को ब्रश की मदद से स्कैल्प पर लगाएं।
- 30 मिनट के बाद बालों पर धो लें
- इस उपाय को हफ्ते में 2 दिन करें
एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर स्कैल्प को हेल्दी बनाने में मददगार है और इसका इस्तेमाल आप स्कैल्प को साफ करने में भी कर सकती हैं ।
सामग्री
- 2 चम्मच विनेगर
इस तरह करें इस्तेमाल
- विनेगर को 1 लीटर पानी में मिलाएं
- इसके बाद पानी से बालों को धोएं
- 5 मिनट के बाद बालों को साफ पानी से धोएं।
- इस उअप्य को हफ्ते में 2 दिन करें।
नोट : इस आर्टिकल में बताए गए चीजों स्कैल्प को साफ करने में मददगार साबित हो सकती लेकिन, इस उपाय को आजमाने से पहले आप पैच टेस्ट जरूर करें ताकि किसी तरह का रिएक्शन न हो
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों