जब भी हम अपने बालों में अलग-अलग तरीके के हेयर स्टाइल बनाते हैं। इसके लिए हम कई सारी एक्सेसरीज का इस्तेमाल भी करते हैं। इन्हीं में से एक है स्क्रंची कई अलग-अलग तरीके की दिखने वाली ये एक्सेसरीज लड़कियां सबसे ज्यादा पसंद करती हैं। इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा पोनीटेल और ब्रेड बनाने के लिए किया जाता है। लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल ज्यादा करती हैं तो इससे आपको हेयर फॉल की समस्या भी हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम इसका इस्तेमाल गलत तरीके से करते हैं।
कई बार होता है कि हम अपने बालों को बांधकर रखना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप इसे ज्यादा टाइट बांधेंगी तो इससे बाल टूटने शुरू हो जाते हैं। इसलिए जब भी आप इससे अपने बालों को बांधे तो थोड़ा ढीला करके रखें। खासकर रात के समय में इससे बालों को न बांधे वरना आपके बाल झड़ने के साथ-साथ बढ़ने भी कम हो जाएंगे।
गीले बालों में कई सारी ऐसी चीजें होती हैं जिसके इस्तेमाल से हमें बचना चाहिए। इनमें से एक है स्क्रंची (कलरफुल स्क्रंची) इसको कभी भी गीले बालों में नहीं बांधना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे बाल सबसे ज्यादा झड़ने शुरू हो जाते हैं साथ ही उलझने भी लगते हैं। इसलिए कोशिश करें की जब बाल सूख जाएं तो इन्हें स्क्रंची से टाई करें। आप चाहे तो थोड़े से बाल लेकर इसे स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: फ्लोरल आउटफिट के साथ चुनें ऐसी हेयर एक्सेसरीज, दिखेंगी आकर्षक
कई बार होता है कि जो एक्सेसरीज डैमेज हो जाती है हम उसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं इस तरीके की गलती बिल्कुल भी न करें। अगर आपकी स्क्रंची टूटी हुई है तो इसका इस्तेमाल न करें। वरना आपके बाल सबसे ज्यादा टूट सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जितनी बार भी आप इसका इस्तेमाल करेंगी बाल उसमें अटक जाएंगे। फिर निकालने पर टूटेंगे। इसलिए कभी भी इस तरह की स्क्रंची का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
अगर आप अपने बालों को टूटने से बचाना चाहती हैं तो स्क्रंची को कभी भी खींचकर न निकालें। इससे आपके बाल कमजोर हो जाएंगे। साथ ही हेयर ग्रोथ (हेयर ग्रोथ के तरीके) को कम कर देंगे। इसलिए जब भी आप इसे निकालें तो इसे बिना खींचे आराम से निकालने की कोशिश करें।
इसे भी पढ़ें: दिखना चाहती हैं अपनी कॉकटेल नाइट में अप-टू-डेट तो ऐसे चुनें हेयर स्टाइल
अगर आप इन टिप्स को फॉलो करेंगी तो आपके बाल अच्छे से बढ़ेंगे साथ ही टूटने भी कम हो जाएंगे। इसलिए इन बातों का ध्यान रखना आपके लिए काफी जरूरी है।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।