herzindagi
Plum cosmetics review

HZ Tried & Tested: Plum Green Tea Clear Spot Light Gel का रिव्यू और कीमत

अगर आप मुंहासों की समस्या से परेशान हैं और अपनी स्किन के लिए ऐसा प्रोडक्ट चाहती हैं जो जल्द असर करे तो पढ़ें प्लम ग्रीन टी जेल का मेरा रिव्यू। 
Editorial
Updated:- 2019-11-28, 15:56 IST

स्किन की समस्या कई लोगों को बहुत परेशान कर देती है। ये आसान नहीं है कि अपनी स्किन पर कोई भी प्रोडक्ट तो इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। ऐसे में अगर आपको लगता है कि आपकी स्किन में पिंपल्स की समस्या है और कोई नया प्रोडक्ट आप इसके लिए इस्तेमाल करना चाहती हैं तो चलिए मैं आपको बताती हूं एक नए प्रोडक्ट के बारे में। मैंने Plum Green Tea Clear Spot Light Gel इस्तेमाल किया। हालांकि, मेरी स्किन ऑयली नहीं है, लेकिन फिर भी मुझे लगा कि इस जेल को एक बार ट्राई करना चाहिए जो मुंहासों से आपको बचाएगा। इसे इस्तेमाल कर कैसा रहा मेरा रिव्यू वो जानने के पहले जान लीजिए कि इसे लेकर कंपनी क्या दावा करती है।  

दावे (claims)-   

  • ये ऐसा फॉर्मूला है जो न सिर्फ मुंहासों पर काम करता है बल्कि उसके दानों पर भी काम करता है
  • जलन नहीं होगी, लेकिन फिर भी असरदार है
  • तुरंत ही एक्शन में आ जाता है
  • ये लाइट वेट जेल है जो स्किन को पोषण देता है
  • ये स्किन में जल्दी एब्जॉर्ब हो जाता है
  • चेहरे के दाग हटाने में मदद करता है
  • इसमें जो नीम है वो स्किन के बैक्टीरिया को खत्म करता है
  • ये सिलिकॉन फ्री, पैराबेन फ्री और SLS फ्री प्रोडक्ट है 

plum green tea renewed clarity night gel review

इसे जरूर पढ़ें- आलिया भट्ट के 6 लेटेस्ट लहंगा Look, जो बताते हैं अपनी शादी में कितनी खूबसूरत दुल्हन बनेंगी वो 

कीमत (Price)-    

15ml प्रोडक्ट की कीमत 475 रुपए है। लेकिन अगर आप इसे सस्ते दाम में खरीदना चाहें तो 400 रुपए की कीमत में ये आपको यहां क्लिक कर मिल सकता है।  

पैकेजिंग (Packaging)-     

ये बहुत हल्का ट्यूब है जो आसानी से ट्रैवल करते समय ले जा सकते हैं। ये ट्यूब कार्डबोर्ड बॉक्स में आता है। इसी के साथ, ये ट्यूब सीधे मुंहासों पर इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर ये हाथ में लेकर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे आसानी से आप अपने साथ ले जा सकती हैं।  

tea clarity night gel review

फायदे (Pros)-   

  • 100% वीगन
  • पैराबेन नहीं है
  • इसकी एनिमल टेस्टिन नहीं हुई है
  • ये मुंहासों की समस्या पर असरदार है
  • ये चेहरे के दाग-धब्बों पर भी असरदार है
  • ये बहुत नैचुरल इंग्रीडियंट्स के साथ आता है
  • आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।  

plum green tea clarity gel review

नुकसान (Cons)-   

थोड़ा महंगा है 

इसे जरूर पढ़ें- प्रेग्नेंसी के बाद डिप्रेशन में चली गईं समीरा रेड्डी, किए कुछ चौंकाने वाले खुलासे 

 

मेरा एक्सपीरियंस (My Experience)-  

ये जेल बहुत काम आएगा अगर आपके चेहरे पर मुंहासे हैं। साथ ही साथ, अगर आपके चेहरे पर मुंहासों के बाद वाले दाग हैं तो भी ये काफी असरदार हो सकता है। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें सभी इंग्रीडियंट्स नैचुरल हैं। यानी अगर आपको ज्यादा कैमिकल वाली चीज़ें इस्तेमाल नहीं करनी हैं तो आप इसे ले सकती हैं। साथ ही साथ, अगर आपको लग रहा है कि मुंहासों पर कोई असर नहीं आ हो रहा है तो आप इस प्रोडक्ट को जरूर इस्तेमाल करें।  

 

ये जेल मुंहासों पर काफी अच्छा असर करता है और अगर आपको चेहरा फ्रेश रखना है तो भी ये काम करेगा। ये बहुत गाढ़ा जेल है और ये चेहरे से बेहता नहीं है। इसे सीधे स्पॉट्स पर लगाया जा सकता है। चेहरे की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में ये सहायक है।  

अगर आप इसे न लेकर नाइट जेल लेना चाहती हैं तो प्लम का ही नाइट जेल भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ये भी इसी तरह काम करेगा और पूरी रात आपकी स्किन पर लगा रहेगा। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें। 

कुल मिलाकर मैं इसे किसी को रिकमेंड जरूर करूंगी और आने वाले समय में इसे इस्तेमाल भी करना चाहूंगी। 

रेटिंग (Rating)-

5/5

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।