स्किन की समस्या कई लोगों को बहुत परेशान कर देती है। ये आसान नहीं है कि अपनी स्किन पर कोई भी प्रोडक्ट तो इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। ऐसे में अगर आपको लगता है कि आपकी स्किन में पिंपल्स की समस्या है और कोई नया प्रोडक्ट आप इसके लिए इस्तेमाल करना चाहती हैं तो चलिए मैं आपको बताती हूं एक नए प्रोडक्ट के बारे में। मैंने Plum Green Tea Clear Spot Light Gel इस्तेमाल किया। हालांकि, मेरी स्किन ऑयली नहीं है, लेकिन फिर भी मुझे लगा कि इस जेल को एक बार ट्राई करना चाहिए जो मुंहासों से आपको बचाएगा। इसे इस्तेमाल कर कैसा रहा मेरा रिव्यू वो जानने के पहले जान लीजिए कि इसे लेकर कंपनी क्या दावा करती है।
इसे जरूर पढ़ें- आलिया भट्ट के 6 लेटेस्ट लहंगा Look, जो बताते हैं अपनी शादी में कितनी खूबसूरत दुल्हन बनेंगी वो
15ml प्रोडक्ट की कीमत 475 रुपए है। लेकिन अगर आप इसे सस्ते दाम में खरीदना चाहें तो 400 रुपए की कीमत में ये आपको यहां क्लिक कर मिल सकता है।
ये बहुत हल्का ट्यूब है जो आसानी से ट्रैवल करते समय ले जा सकते हैं। ये ट्यूब कार्डबोर्ड बॉक्स में आता है। इसी के साथ, ये ट्यूब सीधे मुंहासों पर इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर ये हाथ में लेकर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे आसानी से आप अपने साथ ले जा सकती हैं।
थोड़ा महंगा है
इसे जरूर पढ़ें- प्रेग्नेंसी के बाद डिप्रेशन में चली गईं समीरा रेड्डी, किए कुछ चौंकाने वाले खुलासे
ये जेल बहुत काम आएगा अगर आपके चेहरे पर मुंहासे हैं। साथ ही साथ, अगर आपके चेहरे पर मुंहासों के बाद वाले दाग हैं तो भी ये काफी असरदार हो सकता है। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें सभी इंग्रीडियंट्स नैचुरल हैं। यानी अगर आपको ज्यादा कैमिकल वाली चीज़ें इस्तेमाल नहीं करनी हैं तो आप इसे ले सकती हैं। साथ ही साथ, अगर आपको लग रहा है कि मुंहासों पर कोई असर नहीं आ हो रहा है तो आप इस प्रोडक्ट को जरूर इस्तेमाल करें।
ये जेल मुंहासों पर काफी अच्छा असर करता है और अगर आपको चेहरा फ्रेश रखना है तो भी ये काम करेगा। ये बहुत गाढ़ा जेल है और ये चेहरे से बेहता नहीं है। इसे सीधे स्पॉट्स पर लगाया जा सकता है। चेहरे की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में ये सहायक है।
अगर आप इसे न लेकर नाइट जेल लेना चाहती हैं तो प्लम का ही नाइट जेल भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ये भी इसी तरह काम करेगा और पूरी रात आपकी स्किन पर लगा रहेगा। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
कुल मिलाकर मैं इसे किसी को रिकमेंड जरूर करूंगी और आने वाले समय में इसे इस्तेमाल भी करना चाहूंगी।
5/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।