आजकल धूल-प्रदूषण और सनबर्न के कारण लड़कियों के कम उम्र में ही झाइयां हो जाती हैं जो दिखने में काफी भद्दे लगते हैं। पहले चेहरे पर झाइयां केवल एक उम्र के बाद ही होती थीं लेकिन आजकल कॉलेज जाने वाली लड़कियों और ऑफिस में काम करने वाली वर्किंग महिलाओं के भी झाइयां होने लगी हैं। ये झाइयां खराब सेहत और स्किन की निशानी हैं।
कॉलेज या ऑफिस जाने के दौरान धूल-प्रदूषण और सनबर्न के कारण चेहरे की स्किन खराब हो जाती है जिसके परिणामस्वरुप चेहरे पर ये झाइयां दिखती हैं।
एक्ट्रेस कैसे रहती हैं खूबसूरत?
ऐसे में सवाल उठता है कि ये एक्ट्रेस कैसे खूबसूरत रहती हैं? इसका जवाब छुपा है उनके लाइफस्टाइल में जो हर कोई फॉलो नहीं कर सकता। हां, लेकिन आप उनकी तरह क्लिन और ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं। इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत कर के इन चीजों का इस्तेमाल करना होगा।