कोहनियों और घुटनों के कालेपन को दूर करते हैं ये 3 देसी नुस्‍खे, 1 हफ्ते में दिखता है असर

क्‍या आप भी गर्मियों में कोहनियों और घुटनों के कालेपन से परेशान रहती हैं तो इस आर्टिकल में बताए देसी नुस्‍खों को आजमाएं। 

whiten dark knees in hindi

क्‍या घुटनों के कालेपन के चलते शॉर्ट ड्रेसेस नहीं पहन पा रही हैं?
क्‍या काली कोहनी आपको कटस्‍लीव ब्‍लाउज नहीं पहनने दे रही है?
अगर आप सोच रही हैं कि काले घुटनों और कोहनी से कैसे छुटकारा पाया जाए? तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है। बेशक, त्वचा का काला पड़ना आपको असहज महसूस करा सकता है, लेकिन आपको यह जानकर खुशी होगी कि आप इन समस्याओं को कुछ आसान और घरेलू ट्रिक्स और टिप्स से छुटकारा कर सकती हैं।

आपकी मदद करने के लिए, हम इस आर्टिकल में आपके घुटनों और कोहनी के कालेपन से छुटकारा पाने के बारे में चर्चा करते हैं। तो नीचे स्क्रॉल करें और डार्कनेस को खत्म करने के कुछ आसान घरेलू उपाय खोजें। पढ़ते रहि

घुटनों और कोहनी के कालेपन से छुटकारा कैसे पाएं?

नारियल का तेल और अखरोट

coconut oil whiten dark knees and elbow

नारियल का तेल त्वचा के लिए सबसे अच्छे हाइड्रेटिंग और मॉइश्चराइजिंग तेलों में से एक है। यह ड्राईनेस को रोकता है और इसमें पाया जाने वाला विटामिन-ई त्वचा की मरम्मत करता है। अखरोट का पाउडर स्‍क्रब की तरह काम करता है और टैनिंग को दूर करने में मदद करता है।

सामग्री

  • नारियल का तेल- 1 बड़ा चम्मच
  • अखरोट का पाउडर- 1 बड़ा चम्मच

विधि

  • एक गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाएं।
  • इसे दो से तीन मिनट के लिए डार्क कोहनियों और घुटनों पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें।
  • पानी से त्‍वचा को धोएं।
  • नहाने के बाद रोजाना अपने घुटनों और कोहनियों पर नारियल का तेल लगाएं।
  • बिस्तर पर जाने से पहले दोबारा इस्‍तेमाल करें।
  • हफ्ते में दो से तीन बार नारियल तेल के स्क्रब का इस्तेमाल करें।

सेब का सिरका

apple cider vinegar for dark knees and elbow

सेब साइडर सिरका का एसिडिक गुण, मुख्य रूप से एसिटिक एसिड, एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट का काम करता है। यह त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और उसे हल्का करता है।

सामग्री

  • सेब साइडर सिरका- 2 चम्‍मच
  • पानी- 2 चम्‍मच
  • कॉटन बॉल- 1

विधि

  • एसीवी को पानी में घोलें।
  • इसमें कॉटन बॉल को भिगोकर घुटनों और कोहनियों पर लगाएं।
  • इसे धोने से पहले 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • सेब के सिरके को हफ्ते में 3 से 4 बार लगाएं।

बादाम तेल

almond oil for dark knees and elbow

बादाम का तेल विटामिन-ई से भरपूर होता है। यह आपके घुटने और कोहनी के आसपास की त्वचा को रिपेयर और कालेपन से छुटकारादिलाने में मदद करता है।

सामग्री

बादाम तेल- कुछ बूंदे

विधि

  • बादाम के तेल की कुछ बूंदों को अपनी उंगलियों पर लें।
  • इसे अपने घुटनों और कोहनी पर अच्‍छी तरह से लगाएं।
  • कुछ मिनट तक मसाज करें ताकि तेल त्वचा में समा जाए।
  • कालापन और ड्राईनेस दूर करने के लिए बादाम का तेल रोजाना सुबह और एक बार रात में जरूर लगाएं।

आप भी इन 3 देसी नुस्‍खों को आजमाकर कोहनियों और घुटनों के कालेपन को दूर कर सकती हैं। हालांकि, यह नेचुरल उपाय है और इसके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं। लेकिन फिर भी इसे इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। ब्‍यूटी से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Image Credit: Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP