herzindagi
dark  ugly  elbows

Expert Tips: काली कोहनी के लिए आसान और असरदार घरेलू उपाय

कोहनी के कालेपन से परेशान हैं और किसी असरदार घरेलू उपचार की तलाश में हैं, तो एक्सपर्ट द्वारा बताए गए इन टिप्‍स को एक बार जरूर आजमा कर देखें।
Editorial
Updated:- 2021-08-19, 12:39 IST

शरीर के कुछ अंगों की देखभाल हम वैसे नहीं कर पाते हैं, जैसे की हम अपने चेहरे की करते हैं। इसका नतीजा यह होता है कि उस अंग की त्वचा प्रभावित होने लग जाती है और काली पड़ने लगती है। हाथ की कोहनी का भी अगर उचित ध्यान न रखा जाए, तो वह ड्राई हो जाती है और उसमें कालापन भी आ जाता है।

ऐसे में आप जब भी स्लीवलेस या हाफ स्लीव्स के कपड़े पहनती हैं, तब आपकी काली कोहनी पर सभी की नजर जाती है। दिखने में काली कोहनी बहुत ज्यादा खराब लगती है और यह आपकी खूबसूरती को भी प्रभावित करती है। बाजार में आपको कई सारे प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे, जो कालेपन को दूर करने और त्वचा को निखारने का दावा करते हैं मगर यह बहुत ज्यादा इफेक्टिव नहीं होते हैं।

अगर आप चाहती हैं कि बिना पैसे खर्च किए ही इस समस्या से छुटकारा मिल जाए, तो ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुग ने कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताए हैं, जो आपकी काली कोहनी के रंग को साफ करने में मदद करेंगे।

इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: 'बिकिनी लाइन' के कालेपन को दूर करने के सरल उपाय जानें

dark  elbows  scrub

चंदन, हल्दी और कच्चा दूध

सामग्री

  • 1 छोटा चम्मच चंदन पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच कच्चा दूध
  • चुटकी भर हल्दी

विधि

  • एक बाउल में चंदन पाउडर, हल्दी और कच्चा दूध मिक्स करें।
  • इस पेस्ट को कोहनी पर लगाएं और 15 मिनट तक लगा रहने दें।
  • फिर आप इस पेस्ट को रगड़ते हुए छुड़ा दें।
  • फिर पानी से कोहनी को साफ करें।

पूनम जी कहती हैं, 'अगर आपकी कोहनी की त्वचा ड्राई हो रही है, तो इस पैक को रिमूव करने के तुरंत बाद ग्लिसरीन लगा लें। ग्लिसरीन आपकी त्वचा के रंग को निखारती भी है और उसे मॉइश्चराइज भी करती है।'

इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: घुटनों का कालापन दूर करने के रामबाण उपाय

दही, ओट्स और शहद

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच दही
  • 1 बड़ा चम्‍मच ओट्स पाउडर
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद

विधि

  • एक बाउल में दही, ओट्स पाउडर और शहद को मिक्स करें।
  • अब इस मिश्रण से कोहनी को स्क्रब करें।
  • 5 मिनट आहिस्‍ता-आहिस्‍ता स्क्रब करने के बाद कोहनी को वॉश कर लें।
  • नियमित रूप से अगर आप इस होममेड स्क्रब का इस्तेमाल करेंगी तो कोहनी का काला रंग धीरे-धीरे साफ हो जाएगा।

dark  elbows  with  lemon

नींबू के छिलके का पाउडर और आलू का रस

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच नींबू के छिलके का पाउडर
  • 1 छोटा चम्‍मच आलू का रस

विधि

  • नींबू के छिलके को फेंकने की जगह सुखा लें और उसका पाउडर घर पर तैयार करें।
  • इस पाउडर में आप आलू का रस मिक्‍स करें।
  • अब इस मिश्रण से आप कोहनी को स्क्रब करें।

पूनम जी कहती हैं, 'नींबू और आलू दोनों ही विटामिन-सी का अच्छा सोर्स होते हैं और दोनों में ही ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। इससे त्वचा के कालेपन को दूर किया जा सकता है।'

टमाटर का जूस और बेकिंग सोडा

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच टमाटर का रस
  • 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा

विधि

  • एक बाउल में टमाटर का रस और बेकिंग सोडा को मिक्स करें।
  • इस मिश्रण को कुछ देर के लिए कोहनी पर लगा लें।
  • 10 मिनट बाद इस मिश्रण से कोहनी को स्क्रब करें।
  • ऐसा नियमित करने पर कोहनी का काला रंग हल्का पड़ जाएगा।

dark  elbows  aloe  vera

एलोवेरा जेल और चीनी

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 बड़ा चम्मच चीनी

विधि

  • एक बाउल में एलोवेरा जेल लें और उसमें चीनी मिक्‍स करें।
  • अब आप इस मिश्रण से कोहनी को स्क्रब करें।
  • 2 मिनट स्क्रब करने के बाद कोहनी को वॉश कर लें।
  • नियमित अगर आप इस घरेलू नुस्खे का प्रयोग करेंगी तो आपको काफी फायदा पहुंचेगा।

अगर आपकी कोहनी भी काली पड़ रही है, तो इन घरेलू नुस्खों को एक बार जरूर ट्राई करके देखें, साथ ही इस तरह के और ब्यूटी हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।