herzindagi
dark  bikini  line  whitening  cream

Expert Tips: ' बिकिनी लाइन' के कालेपन को दूर करने के सरल उपाय जानें

अगर बिकिनी लाइन की त्वचा का कालापन घरेलू नुस्खों से दूर करना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें।
Editorial
Updated:- 2021-08-18, 22:58 IST

चेहरे की खूबसूरती के साथ-साथ शरीर के अन्य भागों की साफ-सफाई और देखभाल पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी है। यदि आप ऐसा नहीं करती हैं, तो जाहिर है कि शरीर का कुछ भाग काला पड़ने लगता है। आमतौर पर महिलाओं की शिकायत होती है कि बिकनी लाइन का रंग शरीर के बाकी अंगों के रंग से गहरा होता है।

इसका कारण बताते हुए ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुग कहती हैं, 'टाइट कपड़े पहनने के कारण त्वचा में कालापन आ जाता है। जो महिलाएं बहुत अधिक कसी हुई जींस पहनती हैं, उनकी बिकनी लाइन में कालापन आ जाता है।' लेकिन केवल टाइट कपड़े ही बिकनी लाइन के कालेपन का कारण नहीं होते हैं। सही तरह से साफ-सफाई न करने पर भी यहां कालापन आ जाता है।

पूनम जी बताती हैं, 'प्‍यूबिक एरिया के आस-पास की त्वचा सेंसिटिव भी होती है और मेलेनिन अधिक बनने के कारण यहां का रंग शरीर के बाकी अंगों की त्वचा से गहरा होता है। ऐसे में साफ-सफाई का उचित ध्यान न रखा जाए, तो त्वचा और भी काली पड़ने लग जाती है।'

पूनम जी बताती हैं कि कैसे आप कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर बिकिनी लाइन के कालेपन को दूर कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: ये 6 टिप्‍स अपना कर बिकिनी वैक्‍स के दर्द को करें कम

aloe vera gel for dark bikini line

एलोवेरा जेल और नींबू का रस

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस
  • 1 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल

विधि

  • एक बाउल में आपको नींबू का रस और एलोवेरा जेल को मिक्स करना है।
  • अब आप एक कॉटन बॉल की मदद से इस मिश्रण को बिकिनी लाइन पर लगाएं।
  • 20 से 30 मिनट बाद आप इसे वॉश कर लें।
  • आप चाहें तो रात भर के लिए इसे स्किन पर लगा भी छोड़ सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Bikini Shaving Tips: इन आसान ट्रिक्स को अपनाएं और बिकिनी एरिया के बाल हटाएं

potato for dark bikin line

आलू का रस और गुलाब जल

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच आलू का रस
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल

विधि

  • सबसे पहले आलू को कद्दूकस करें और उसका रस निकाल लें।
  • अब इस रस में गुलाब जल मिक्‍स करें।
  • फिर इस मिश्रण को कॉटन बॉल की मदद से बिकिनी एरिया (बिकिनी वैक्स के दौरान इन बातों का ध्‍यान रखें) पर लगाएं।
  • आप चाहें तो इसे रात भर के लिए लगा हुआ भी छोड़ सकती हैं।

पूनम जी कहती हैं, 'आलू में विटामिन-सी और ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। अगर आप नियमित इसके रस का इस्तेमाल बिकिनी लाइन पर करती हैं, तो काफी अच्‍छा फर्क देखने को मिलेगा।'

dark  bikini  line  remedies

बेकिंग सोडा और गुलाब जल

सामग्री

  • 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1/2 छोटा चम्‍मच गुलाब जल

विधि

  • एक बाउल में बेकिंग सोडा और गुलाब जल को मिक्स करें।
  • इस मिश्रण से आहिस्‍ता-आहिस्‍ता बिकिनी लाइन को स्क्रब करें।
  • 10 मिनट बाद पानी से वॉश कर लें।
  • इसके तुरंत बाद ग्लिसरीन से मसाज करें।

पूनम जी कहती हैं, ' बेकिंग सोडा त्वचा को एक्सफोलिएट भी करता है और उसे ब्लीच भी करता है। इसका इस्तेमाल करने पर त्वचा का कालापन कम होता है।'

उम्‍मीद है कि एक्‍सपर्ट द्वारा बताए गए यह घरेलू नुस्‍खे आपको पसंद आए होंगे। इन्‍हें आजमा कर जरूर देखें। साथ ही इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी ब्‍यूटी हैक्‍स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।