इस सब्जी के छिलके चेहरे पर लाएंगे निखार, करवा चौथ से पहले दाग-धब्बे भी होंगे कम

अगर आप आलू की सब्जी बनाने जा रही हैं, तो उसके छिलके फेंके नहीं बल्कि अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए उसका इस्तेमाल करें। करवा चौथ भी आ रहा है, तो उससे पहले अपनी त्वचा पर निखार इस तरह लाएं। 

how to use potato peel for instant glow

किसी भी सुहागिन महिला के लिए करवा चौथ एक बड़ा त्यौहार है, जिसमें वह फिर एक बार दुल्हन की तरह सजती और संवरती है। इस दिन सभी महिलाएं अपना बेस्ट दिखना चाहती हैं, लेकिन रोजाना काम में दौड़ भाग के चलते उनके चेहरे का निखार ही खो जाता है।

सुबह जल्दी उठकर पूरे परिवार के लिए खाना बनाती है और खुद भूखी-प्यासी शाम होने का इंतजार करती है। अब जब एनर्जी नहीं होगी, तो चेहरे का नूर तो वैसे भी गुम जाएगा। मगर ब्यूटी पार्लर के चलते, अब यह भी मुश्किल नहीं है। अधिकांश महिलाएं तैयार होने के लिए पार्लर जाती हैं, लेकिन उनमें भी कुछ ऐसी होंगी जिन्हें इसका भी टाइम नहीं मिलेगा। अब घर के काम ही इतने होते हैं कि कोई भी उन्हें छोड़कर अपने निखार पर गौर नहीं करता।

अगर आपके पास भी बाहर जाने का वक्त नहीं है, तो आप घर पर भी अपने चेहरे पर एक्ट्रेस जैसा निखार ला सकती हैं। आपको ज्यादा प्रोडक्ट्स लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इसके लिए बस आपको चाहिए आलू, क्योंकि उसके छिलकों से आप चेहरे की रंगत को निखार सकती हैं। आइए इस आर्टिकल में हम घर पर इस डीआईवाई ग्लोइंग ट्रीटमेंट के बारे में जानें जो आप आलू के छिलके से बना सकती हैं।

चेहरे पर आलू के छिलके लगाने के क्या फायदे हैं-

potato peel benefits for skin

आलू और इसके छिलके में ऐसे कई गुण हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद हैं। इसमें एस्कॉर्बिक एसिड, राइबोफ्लेविन और विटामिन-बी होता है, जो आंखों के आसपास जिद्दी दागों को कम करने में मदद कर सकता है। आलू और छिलके में पाया जाने वाला एजेलिक एसिड मुंहासे और एक्ने स्कार को भी कम करने में काफी मदद कर सकता सकता है।

इसकी स्किन ब्राइटनिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जिसे त्वचा पर लगाने से आप चंद दिनों में अनइवन टोन की समस्या में राहत पा सकती हैं। यह एक मॉइश्चराइजर की तरह भी काम करता है और आपकी त्वचा को प्रीमेच्योर एजिंग के साइन से बचाने में मदद करता है। यह एक एक्सफोलिएटिंग टोनर की तरह भी काम करता है, जो त्वचा से डेड स्किन सेल्स को हटाने में आपकी मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: चेहरे की चमक को बरकरार रखेंगी घर में मौजूद ये चीजें, जानें कैसे करें इस्तेमाल?

आलू के छिलके से फेस मास्क बनाने के लिए सामग्री-

  • 1/2 आलू के छिलके
  • 1 विटामिन-ई कैप्सूल
  • 1/4 छोटा चम्मच बेसन
  • 1 बड़ा चम्मच आलू का रस
  • 1 छोटा चम्मच हंग कर्ड

आलू के छिलके से फेस मास्क कैसे बनाएं-

how to use potato peel face mask

  • आलू के छिलकों से गंदगी साफ करके और उसे धोकर धूप में सुखाने के लिए रख दें।
  • छिलके जब अच्छी तरह से सूख जाएं, तो एक ब्लेंडर में डालकर उनको पीस लें और एक महीन पाउडर बना लें।
  • अब बिना स्किन वाले आलू को कद्दूकस करके उसका ताजा रस निकालें।
  • एक कटोरे में गाढ़ी दही, विटामिन-ई कैप्सूल, बेसन, आलू का रस और छिलके का पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। आपका फेस मास्क तैयार है।

आलू के छिलके से बना फेस मास्क कैसे लगाएं-

  • इसे लगाने के लिए अपने चेहरे को गीले कपड़े से एक बार साफ कर लें।
  • इसके बाद तैयार मास्क को मेकअप ब्रश की मदद से आपके चेहरे पर लगाएं। इसे आप चाहें तो गर्दन पर भी लगा सकती हैं।
  • इस मास्क को लगभग 20 मिनट के लिए छोड़ दें। जब मास्क टाइट होने लगे, तो हाथों को गीला करके सर्कुलर मोशन में चेहरे को मसाज करें।
  • फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। आपका चेहरा पहले से साफ भी नजर आएगा और एक्सेस तेल भी हटेगा।
  • विटामिन-ई, दही और आलू का रस त्वचा की रंग को निखारने का काम करते हैं। चेहरे के दाग धब्बों को भी ये चीजें कम करती हैं और एजिंग के साइन की अपीयरेंस को कम करती हैं। वहीं, बेसन त्वचा में कसाव लाता है और चेहरे की गंदगी को खींचकर साफ करता है। यह एक अच्छे एक्सफोलिएटिंग स्क्रब की तरह काम करता है।

क्या इस मास्क को रोजाना लगाया जा सकता है?

can we apply potato peel on skin daily

बिल्कुल, अगर आपकी त्वचा में टैनिंग ज्यादा है या त्वचा काफी डल हो गई है, तो इसे आप रोजाना लगा सकती हैं। अगर आप मास्क न भी बनाना चाहें, तो बस आलू के रस को या फिर आलू के छिलके को भी चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ा जा सकता है।

नोट: यह एक ऐसा घरेलू नुस्खा है, जिसे कई महिलाएं आजमाती आई हैं, लेकिन जरूरी नहीं यह हर किसी की त्वचा पर काम करें। इसे लगाने से पहले आप पैच टेस्ट जरूर करें। यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो इसका इस्तेमाल न करें।

हमें उम्मीद है कि हमारे घरेलू नुस्खे आपके काम आएंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP