गर्मियों की वजह से होने की है टैनिंग, तो यूं इस्तेमाल करें आलू

अगर आप रोजाना बाहर जाते हैं, तो स्किन टैन की समस्या जरूर होती होगी। ऐसे में अगर आप जरूरी है कि अपनी स्किन का ध्यान रखें। ध्यान रखने के लिए हमारे बताए  गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। 

 
how to use potato for tan removal at home

जब किसी को सन टैन की समस्या होती है, तो इससे स्किन में जलन आदि की समस्या भी होना शुरू हो जाती है। यूं तो सन टैन की समस्या को दूर करने के लिए मार्केट में कई तरह की क्रीम मिलती हैं, जिसे नियमित इस्तेमाल से टैन की समस्या कम हो सकती है।

कई बार केमिकल की वजह से एलर्जी की समस्या पैदा हो सकते है। ऐसे में जरूरी है कि आप नेचुरल तरीके से भी अपनी स्किन को राहत पहुंचा सकते हैं। आप आलू की मदद ले सकते हैं, इससे टैनिंग को पूरी तरह से दूर करने के लिए नहीं किया जाता है।

आलू का रस और गुलाब जल का करें इस्तेमाल

How long does potato take to remove tan

सन टैन होने पर स्किन को ठंडक की काफी जरूरत होती है। ऐसे में आलू का रस और गुलाब जलको मिक्स करके इस्तेमाल करना अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें-गर्मियों में टैनिंग से खो गई है चेहरे की चमक? इस सब्जी के रस से लौट आएगा निखार

सामग्री

  • गुलाब जल- 1 चम्मच
  • आलू का रस- आधा कप

विधि

  • सनटैन को रिमूव करने के लिए सबसे पहले आलू को कद्दूकस करें और उसका रस निकाल लें।
  • अब एक चम्मच गुलाब जल डालकर मिक्स करें।
  • अब आप कॉटन बॉल की मदद से इसे स्किन पर लगाएं।
  • थोड़ी देर तक इसे ऐसे ही रहने दें और फिर उसे ठंडे पानी से धो लें।
  • इससे यकीनन आपको काफी अच्छा लगेगा।

आलू का रस और मुल्तानी मिट्टी

How long does potato

आलू का रस स्किन के लिए रामबाण है। इसमें विटामिन, मिनरल्स और एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। यह एजिंग के साइंस को कम करता है। साथ ही, स्किन से टैनिंग को दूर कर त्वचा को बेदाग और ग्लोइंग बनाता है।

सामग्री

  • आलू का रस- 1 चम्मच
  • मुल्तानी मिट्टी- 2 चम्मच

विधि

  • आलू के रस को मुल्तानी मिट्टी के साथ इस्तेमाल करें।
  • आलू को कद्दूकस कर उसका रस निकालें।
  • 1 कटोरी मुल्तानी मिट्टी में आलू के रस को मिलाएं।
  • इसका एक पेस्ट बना लें।
  • पैक को चेहरे पर सूखने तक लगाए रखें।
  • लगभग 15-20 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
  • ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करें।

आलू का रस और एलोवेरा जेल

How long does potato take to remove tan in hindi

आलू का रस बहुत ही फायदेमंद होता है। वहीं, आपके चेहरे पर अगर कोई भी दाग धब्बे हैं, तो वह इस घरेलू नुस्खे के प्रयोग से हल्के हो जाते हैं। इतना ही नहीं चेहरे पर अगर कोई चोट का निशान या फिर जलने का निशान है, तो वह भी हल्का हो जाएगा।

सामग्री

  • आलू का रस- 1 चम्मच
  • एलोवेरा जेल- 1 चम्मच

विधि

  • आलू को छील लें और एलोवेरा जेल लगाकर फ्रीजर के अंदर रख दें।
  • घंटे भर बाद, जब छिलके ठंडे हो जाएं और उनपर लगा एलोवेरा जेल जम जाए तब आप उन्हें अपने चेहरे पर लगाएं।
  • आपको इन छिलकों से पूरे चेहरे को कवर करना होगा।
  • आप 2 से 5 मिनट तक चेहरे को इन छिलकों से कवर ही रखें।फिर आप उन्हें रिमूव करें और कुछ देर चेहरे को रिलैक्स करने दें।
  • इस होम रेमेडी को आप रोज भी ट्राई कर सकती हैं। इसे घरेलू नुस्खे से आपको कई सारे फायदे हो सकते हैं।
  • टैनिंग को कम करने के लिए तो यह नुस्खा मददगार है ही, साथ ही आपको इससे और भी कई फायदे होंगे।

नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालें अच्‍छी सेहत के लिए हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP