डार्क सर्कल्स ने कर दिया है परेशान, तो ऐसे करें पेपरमिंट ऑयल का इस्तेमाल

डार्क सर्कल्स आपके चेहरे की खूबसूरती को छीन लेते हैं। ऐसे में इनसे निजात पाने के लिए आप पेपरमिंट ऑयल का इस्तेमाल कई अलग-अलग तरीकों से कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।

use peppermint oil for dark circle

डार्क सर्कल्स एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना अधिकतर लोगों ने कभी ना कभी अवश्य किया है। कभी अपने बिजी शेड्यूल तो कभी देर रात तक जागने के कारण आंखों के नीचे काले घेरे नजर आने लगते हैं। जिससे आपकी स्किन की खूबसूरती कहीं छिप जाती है। यूं तो आपको मार्केट में डार्क सर्कल्स की अपीयरेंस को कम करने के लिए कई तरह की अंडर आई क्रीम आसानी से मिल जाएंगी। लेकिन अगर आप चाहें तो खुद घर पर भी एसेंशियल ऑयल की मदद से डार्क सर्कल्स की समस्या को दूर कर सकती हैं।

इनमें से एक पेपरमिंट ऑयल। पेपरमिंट ऑयल को डार्क सर्कल्स के लिए बहुत अधिक प्रभावी माना गया है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो हाइपरपिग्मेंटेशन को प्रभावी रूप से कम कर सकते हैं। साथ ही, यह धूप से भी सुरक्षा प्रदान कर सकता है। पेपरमिंट ऑयल के कूलिंग इफेक्ट के कारण आपको ताज़गी का अहसास होता है और डार्क सर्कल्स के कारण होने वाली पफीनेस व डिस्कलरेशन काफी हद तक कम होता है।

आप पेपरमिंट ऑयल को कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करके डार्क सर्कल्स की समस्या को दूर कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको पेपरमिंट ऑयल की मदद से डार्क सर्कल्स की अपीयरेंस को कम करने के तरीकों के बारे में बता रही हैं-

पेपरमिंट ऑयल और नारियल तेल का करें इस्तेमाल

peppermint oil for dark circles,

डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए पेपरमिंट ऑयल को नारियल तेल में मिक्स करके इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप पेपरमिंट ऑयल की एक बूंद को एक चम्मच नारियल तेल के साथ मिक्स करें। अब आप इसे अपनी उंगली की मदद से आंखों के नीचे लगाएं और हल्की मसाज करें। अब आप इसे रात भर के लिए छोड़ दें। अगली सुबह आप हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। यह डार्क सर्कल्स खत्म करने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है।

इसे भी पढ़ें- डार्क सर्कल्स की समस्या होगी कम, अगर फॉलो करेंगी ये टिप्स

पेपरमिंट ऑयल और एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल

peppermint oil for dark circle

एलोवेरा जेल को अपने सूदिंग इफेक्ट के लिए जाना जाता है। आप इसे पेपरमिंट ऑयल के साथ मिक्स करके डार्क सर्कल्स पर लग सकती हैं। इसके लिए फ्रेश एलोवेरा जेल निकालें। अब एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक बूंद पेपरमिंट ऑयल को मिक्स करें। आप इसे अपनी आंखों के निचले हिस्से पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इसे करीबन 20-25 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, आप पानी की मदद से स्किन को वॉश करें।

इसे भी पढ़ें- डार्क सर्कल्स हो सकते हैं कम, करें ये काम

पेपरमिंट ऑयल और खीरे के रस का करें इस्तेमाल

peppermint oil  dark circles,

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में आप डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए पेपरमिंट ऑयल को खीरे के रस में मिक्स करके लगाएं। इसके लिए सबसे पहले खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें। अब एक चम्मच खीरे के रस में पेपरमिंट ऑयल की एक बूंद मिक्स करें। एक कॉटन पैड को तैयार मिश्रण में डिप करके उसे अपनी आंखों पर 10-15 मिनट के लिए रखें। ध्यान दें कि कॉटन पैड आंखों के निचले हिस्से को भी कवर करें। नियमित रूप से इस उपाय को अपनाने से कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल्स काफी कम दिखने लगेंगे।

पेपरमिंट ऑयल को आई क्रीम की तरह करें इस्तेमाल

पेपरमिंट ऑयल को आप अपनी रेग्युलर आई क्रीम में मिक्स करके भी अप्लाई कर सकती हैं। ऐसा करने से ब्लड फ्लो उत्तेजित होता है और डार्क सर्कल्स कम होते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप अपनी रेग्युलर आई क्रीम में पेपरमिंट ऑयल की एक बूंद डालें। अब इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और आंखों के नीचे के एरिया में लगाएं। आप इस उपाय को हर दिन अपना सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP