herzindagi
papaya for hair  main

पपीते से पाएं लंबे और घने बाल, घर पर बनाकर लगाएं ये 3 हेयर मास्‍क

विटामिन ए और सी, मैग्नीशियम से भरपूर पपीता आपके बालों को घना और लंबा बना सकता है। आइए इसके इस्‍तेमाल के सही तरीके के बारे में जानें। 
Editorial
Updated:- 2021-06-18, 14:56 IST

साल-भर आसानी से मिलने वाला फल पपीता बालों और त्वचा दोनों के लिए अद्भुत है। इसलिए आज हम आपको लंबे और हेल्‍दी बाल पाने में मदद करने के लिए पपीते का उपयोग करके कुछ बेहतरीन DIY शेयर कर रहे हैं। इन नुस्‍खों को इस्‍तेमाल करने से आपको कुछ ही दिनों में बालों में बदलाव महसूस होगा। आइए इसे बनाने, लगाने और फायदों के बारे में विस्‍तार से जानें।

पपीते का हेयर मास्‍क नम्‍बर-1

applying papaya on hair inside

सामग्री

  • पपीते का रस- 2 बड़े चम्मच
  • एलोवेरा जेल- 2 बड़े चम्मच

बनाने और लगाने का तरीका

  • पपीते का जूस एक प्याले में निकाल लें।
  • फिर एक एलोवेरा के पत्ते से थोड़ा एलोवेरा जैल निकाल लें और इसे जूस में मिला दें।
  • सभी चीजों को मिला लें।
  • इससे मसाज करें और इसे अपने स्कैल्प पर लगभग एक घंटे के लिए छोड़ दें।
  • शावर कैप से अपना सिर कवर कर लें।
  • फिर नॉर्मल शैम्पू और कंडीशनर से इसे धो लें।
  • अच्‍छे रिजल्‍ट पाने के लिए इस उपाय को हफ्ते में एक बार जरूर आजमाएं।

फायदे

एलोवेरा में एंटी-बैक्‍टीरियल और कवकनाशी गुण काफी सुरक्षित होते हैं। इसके अलावा, यह बालों की ग्रोथ को उत्तेजित करता है और स्‍कैल्‍प पर जलन को कम करता है। यह डैंड्रफ और स्कैल्प से जुड़ी अन्य समस्याओं का भी इलाज करता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत और हेल्‍दी बनती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:पपीते के हेयर मास्‍क से रोकें बालों का झड़ना

पपीते का हेयर मास्‍क नम्‍बर- 2

papaya hair mask for dandruff inside

सामग्री

  • पका पपीता- 1/2 कप
  • नारियल का दूध- 1/2 कप
  • शहद- 1 चम्मच

बनाने और लगाने का तरीका

  • पका पपीते को अच्‍छी तरह से मैश कर लें।
  • फिर इसमें घर का बना नारियल का दूध डालें और कच्‍चा शहद मिलाएं।
  • इन सभी चीजों को साथ में ब्लेंड करें और स्‍मूथ पेस्ट बनाएं।
  • सबसे पहले अपने बालों को शैम्पू करें।
  • इस हेयर मास्क को अपने नम बालों में अच्छी तरह से लगाएं।
  • शावर कैप से अपने बालों को कवर कर लें।
  • इस मास्क को लगभग 30-45 मिनट या उससे अधिक समय के लिए छोड़ दें।
  • फिर अपने बालों को थोड़े से गुनगुने पानी से धो लें।
  • पपीते के इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 1 या 2 बार जरूर करें।

फायदे

  • पपीते के साथ नारियल का दूध और शहद बालों को हाइड्रेट करने और हेल्‍दी बनाने में मदद करने वाले अच्‍छा हेयर मास्‍क है।
  • पका पपीता विटामिन ए और सी, मैग्नीशियम, पोटेशियम और कॉपर जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो बालों की हेल्‍थ ग्रोथ में मदद करता है और बालों को स्‍मूथ और शाइनी बनाने में मदद करता है।
  • बालों की देखभाल के लिए एक और अच्छी सामग्री नारियल का दूध है। इसमें विटामिन ई का हाई लेवल होता है जो आपके बालों की जड़ों को मजबूत करने में मदद करता है। यह ड्राई बालों को मुलायम बनाने में भी मदद करता है।
  • शहद कमजोर बालों के लिए हेयर सॉफ्टनर का काम करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्कैल्प को मजबूत बनाने और बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने में मदद करते हैं।

पपीते का हेयर मास्‍क नम्‍बर- 3

papaya mask

सामग्री

  • पपीते का रस- 2 बड़े चम्मच
  • ताजा करी पत्ता- 10-12
  • विटामिन ई तेल- 2 बड़े चम्मच

बनाने और लगाने का तरीका

  • विटामिन ई का तेल लें और करी पत्ते को एक उपयुक्त बर्तन में डालकर मीडियम आंच पर रखें।
  • इसे तब तक गर्म करें जब तक पत्तियां चटकने न लगें।
  • आंच बंद कर दें और तेल को कुछ मिनट के लिए ठंडा होने दें।
  • जब तेल ठंडा हो जाए तो इसे छानकर एक कप में निकाल लें।
  • थोड़ा पपीते का रस डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • इस मिश्रण से अपने सिर की मालिश करें।
  • तेल-मिश्रण को अच्छी तरह से लगाएं और इसे लगभग एक या दो घंटे के लिए रहने दें।
  • अगर जरूरी हो तो अपने बालों को शावर कैप से कवर कर लें।
  • नॉर्मल शैम्पू और कंडीशनर से इसे धो लें।
  • अच्‍छे रिजल्‍ट के लिए इस उपाय हफ्ते में एक बार दोहराएं।

इसे जरूर पढ़ें:पपीते से बने इस होममेड हेयर मास्क से बढ़ाएं ड्राई बालों की खूबसूरती

फायदे

प्रोटीन और बीटा-कैरोटीन से भरपूर करी पत्ते बालों के झड़ने के इलाज के लिए प्रभावी होते हैं। होममेड हेयर मास्क बनाने के लिए आप करी पत्ते को थोड़े से विटामिन ई तेल और पपीते के रस के साथ मिला सकती हैं।

आप भी इन हेयर पैक का इस्‍तेमाल करके बालों को लंबा और घना बना सकती हैं। हालांकि यह हेयर मास्‍क पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बने हैं और इसके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं लेकिन फिर इसे इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Image Credit: Freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।