Skin Care tips: टैनिंग दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इन चीजों के साथ करें इस्तेमाल, जानें तरीका

चेहरे की देखभाल करने के लिए अगर आप किसी चीज का इस्तेमाल कर रही हैं तो एक बार अपनी स्किन टोन का ध्यान जरूर रखें ताकि किसी तरह का कोई रिएक्शन न हो।

how to use multani mitti for skin care

टैनिंग होना आजकल आम बात है। तेज धूप और बदलते मौसम के कारण आपको हो सकती है। यही वजह है कि हमारी स्किन का कलर बिल्कुल चेंज हो जाता है। इसके लिए हम कई सारे ट्रीटमेंट लेते हैं। वहीं कई सारी घरेलू चीजों का इस्तेमाल करते हैं। इस बार आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें। इससे स्किन पर मौजूद टैनिंग कम हो जाएगी और स्किन पहले की तरह सुंदर नजर आएगी। इसे मैं भी अपनी स्किन पर अक्सर अप्लाई करती हूं, इसलिए यह नुस्खा आपके साथ शेयर कर रही हूं। चलिए आपको बताते हैं इसे आप किन चीजों के साथ मिक्स करके चेहरे पर या टैनिंग वाली जगह पर लगा सकती हैं।

मुल्तानी मिट्टी के फायद (DIY Face Mask For Skin Tanning)

Tanning treatment

मुल्तानी मिट्टी में नेचुरल क्लींजर और एक्सफोलिएटर होता है जिसका इस्तेमाल स्किन पर अक्सर किया जाता है। इसको लगाने से स्किन साफ और सुंदर हो जाती है साथ ही ऑयल भी कम दिखता है। ऑयली स्किन वाले लोग इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे में आप इसे स्किन पर अप्लाई कर सकती हैं।

मुल्तानी मिट्टी को लगाने का तरीका (How To Get Rid Of Tanning For Multani Mitti)

multani mitti

  • मुल्तानी मिट्टी को लगाने के लिए आप इसका पैक बना सकती हैं।
  • इसके लिए पहले आपको मुल्तानी मिट्टी का पाउडर बनाना है।
  • फिर 2 चम्मच इसे कटोरी में डालें।
  • अब इसमें 2 चम्मच चावल का पानी डालें।
  • इसके लिए आप रात भर भिगोए हुए चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • अब इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें।
  • फिर इसमें शहद को मिक्स करें।
  • आप चाहें तो एलोवेरा भी मिक्स कर सकती हैं। (बालों के लिए केला मास्क)

इस तरह करें अप्लाई

Multani mitti pack

  • इसके बाद आपको चेहरे को अच्छे से साफ करना है। (पिगमेंटेशन को दूर करने का तरीका)
  • फिर एक ब्रश की मदद से इसे चेहरे पर लगाना है।
  • अब इसे 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगे रहने देना है, जब तक ये ड्राई न हो जाए।
  • इसके बाद इसे पानी से साफ कर लेना है।

टिप्स: इस बात का ध्यान रखें कि इसे लगाने के बाद आपको कुछ समय के लिए बाहर नहीं निकलना है। वरना आपकी स्किन का ग्लो दोबारा कम हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: आइब्रो की ग्रोथ बढ़ाने के लिए अपनाएं ये नुस्खें

इस तरीके से आप अपनी स्किन पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन भी हेल्दी रहेगी और टैनिंग भी नजर नहीं आएगी।

नोट: स्किन पर किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। मैंने भी इसे इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट किया था, ताकि स्किन पर किसी तरह की कोई प्रॉब्लम न हो।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP