herzindagi
mayonnaise for soft hair main

सैंडविच का स्वाद बढ़ाने वाले मेयोनीज का ऐसे करें इस्तेमाल और बालों को बनाएं शाइनी और मजबूत

मेयोनीज के इस्तेमाल से ड्राई हेयर से लेकर डैंड्रफ और हेयर फॉल जैसी समस्याओं में राहत मिलती है। जानिए इसके इस्तेमाल का तरीका।
Editorial
Updated:- 2020-06-12, 18:12 IST

बालों को काला, घना और स्वस्थ बनाने के लिए महिलाएं कई तरह की होम रेमेडीज का इस्तेमाल करती हैं। शहद, दही, मेथी दाना, सिरका, नींबू, एलोवेरा जैसे तत्व आमतौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं। लेकिन अगर बालों की शाइन बढ़ाने के लिए आप इनसे कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो मेयोनीज का इस्तेमाल करके देखें। पिज्जा, बर्गर, सैंडविच और मोमोज के साथ अक्सर खाया जाने वाला मेयोनीज बालों को सॉफ्ट बनाने में बहुत असरदार साबित होता है। मेयोनीज लगाने से ना सिर्फ बालों की चमक बढ़ जाती है, बल्कि उनकी फ्रिजीनेस भी खत्म हो जाती है। दरअसल मेयोनीज ऐसे तत्वों से तैयार किया जाता है, जिनसे बालों को भरपूर पोषण मिलता है। इसीलिए इसे अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करने से बाल हो जाते हैं सुपर सॉफ्ट और शाइनी।

मेयोनीज देता है बालों को नमी

mayonnaise for hair care

मेयोनीज वेजीटेबल ऑयल, अंडे, विनेगर और नींबू के रस से तैयार किया जाता है और ये सभी तत्व बालों को हेल्दी रखने वाले माने जाते हैं। कुछ ब्रांड्स में ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल भी किया जाता है। इन तत्वों से बालों की कुदरती नमी बरकरार रहती है। इसीलिए मेयोनीज के रेगुलर यूज से आपको मिलते हैं सिल्की हेयर। अच्छी बात ये है कि सीधे बालों से लेकर घुंघराले बालों तक, हर तरह के बालों के लिए यह उपयुक्त है। 

इसे जरूर पढ़ें: Hair Care Tips: इन 6 तरीकों से आपके बाल रहेंगे सिल्की और शाइनी 

मेयोनीज में इस्तेमाल होने वाले विनेगर की बात करें तो यह डैंड्रफ का सफाया करने में मदद करता है। विनेगर से बालों का पी-एच बैलेंस मेंटेन रखने में मदद मिलती है। साथ ही यह स्कैल्प में पैदा होने वाले बैक्टीरिया को भी प्रभावी तरीके से रोकता है। अंडे की बात करें तो इसमें पेप्टाइड्स होते हैं, जिनसे हेयर ग्रोथ का बेनिफिट मिलता है। मेयोनीज में इस्तेमाल होने वाले अंडे की जर्दी प्रोटीन और फैटी एसिड्स से भरपूर होती है। इससे बालों को भरपूर पोषण मिलता है। मेयोनीज में L-cysteine नामक अमीनो एसिड भी पाया जाता है, जो हेयर ग्रोथ में बढ़ावा देता है। यही नहीं एक स्टडी में पाया गया है कि मेयोनीज के इस्तेमाल से बालों में होने वाली लीख और जुओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है। 

खत्म हो जाती है फ्रिजीनेस

mayonnaise use for dandruff

मेयोनीज में इस्तेमाल होने वाला वेजीटेबल ऑयल वेवी और कर्ली हेयर के लिए खासतौर पर बहुत फायदेमंद साबित होता है, क्योंकि इस तरह के बालों में सीबम (नेचुरल ऑयल) की कमी होती है। सीबम की कमी के कारण ही ऐसे बाल बहुत जल्दी रूखे हो जाते हैं और इन्हें कंघी करने में भी मुश्किल होती है। मेयोनीज का यूज करने पर वेवी और कर्ली हेयर ज्यादा शाइनी नजर आते हैं। यही नहीं, मेयोनीज के इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या भी खत्म हो जाती है। 

 

मेयोनीज बालों के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

mayonnaise for hair growth

मेयोनीज बालों में लगाने के लिए सबसे पहले बालों को हल्का सा गीला कर लें। इसके बाद बालों की लंबाई के हिसाब से एक बाउल में मेयोनीज ले लें। अब ये मेयोनीज बालों की जड़ में लगाते हुए सिरे की तरफ ले जाएं। जब पूरे बालों में मेयोनीज लग जाए तब शावर कैप से बालों को कम से कम आधे घंटे के लिए ढंक लें। इसके बाद बालों को सामान्य तरीके से शैंपू कर लें और कंडीशनर का भी इस्तेमाल करें। मेयोनीज के इस तरह से इस्तेमाल से बालों को भरपूर नमी मिलती है और आपको मिलते हैं सॉफ्ट और सिल्की हेयर

 

अगर मेयोनीज का हेयर पैक बालों में नियमित रूप से लगाया जाए तो इससे ना सिर्फ हेयर ग्रोथ अच्छी बनी रहती है, बल्कि इससे बाल बाउंसी और स्ट्रेट भी नजर आते हैं। तो मेयोनीज के इन फायदों के बारे में जानकर आप भी इसे अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करें। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। हेयर केयर से जुड़ी अन्य अपडेट्स के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।