तेज धूप में बाहर निकलना एक बड़े टास्क जैसा है। धूप की किरणें हमारी त्वचा को प्रभावित करती हैं और इससे टैनिंग होती है। अब आपने नोटिस किया होगा कि कई लोगों की कोहनी और घुटनों में कालापन जम जाता है। यह टैनिंग और मैल किसी भी कारण से हो सकता है।
दरअसल, हमारी कोहनी और घुटने के स्किन टिश्यू पतले होते हैं। ऐसे में ये जल्दी डैमेज हो सकते हैं। जब सन एक्सपोजर ज्यादा होता है, तो इसके कारण हाइपरपिग्मेंटेशन होने लगता है। इतना ही नहीं, कई बार ऐसा मेलेनिन के ज्यादा प्रोडक्शन से भी होता है। अगर आप अधिकतर टाइट कपड़े पहनती हैं, तो भी स्किन डार्कनिंग की समस्या हो सकती है।
स्किन लाइटनिंग के लिए आपने बाजार के कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया होगा। हालांकि, आज हम आपके लिए एक बेहतरीन नुस्खा लेकर आए हैं जिसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आप घर की मलाई से कोहनी और घुटने के कालेपन को दूर कर सकती हैं। चलिए आपको मलाई के उपयोग से स्किन व्हाइटनिंग करने के टिप्स बताएं।
मलाई के फायदे
आप त्वचा के कालेपन को दूर करने के लिए घर पर बनी मलाई का इस्तेमाल कर सकती हैं। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर, मलाई सन एक्सपोजर से होने वाली जलन को कम करने के साथ ही कालेपन को भी हटाने के लिए प्रभावी ऑप्शन है। इसमें लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा को निखारने में मदद करता है और उसे एक समान रंगत देता है। मलाई त्वचा के लिए एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर के रूप में काम करती है और आपकी त्वचा को कोमल बनाने में मदद करती है। इसमें मौजूद प्रोटीन और विटामिन कोलेजन का उत्पादन शुरू करते हैं, जो एजिंग के साइन्स को कम करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें: कोहनियों और घुटनों के कालेपन को दूर करते हैं ये 3 देसी नुस्खे, 1 हफ्ते में दिखता है असर
मलाई और आलू का रस से हटाएं त्वचा का कालापन
आलू भी स्किन व्हाइटनिंग एजेंट के रूप में जाना जाता है। यह त्वचा के पोर्स से डेड स्किन सेल्स को हटाकर एक चमक प्रदान करने में मदद करता है।
सामग्री-
- 1/2 कप ताजी मलाई
- 2 बड़े चम्मच आलू का रस
- 1/2 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
क्या करें-
- सबसे पहले 1 बड़े आलू को कद्दूकस कर लें और उसका रस निकालकर एक कटोरे में डालें।
- इसमें ताजी मलाई डालकर ऊपर से एलोवेरा जेल (घर पर कैसे बनाएं एलोवेरा जेल) डालकर मिला लें।
- इसके बाद अपनी कोहनी और घुटनों में मलाई के इस मिश्रण को अच्छी तरह से लगाकर 20 मिनट तक रहने दें।
- 20 मिनट बाद, अपनी कोहनी और घुटनों को गुनगुने पानी से साफ कर लें।
- ध्यान रखें कि इसे साफ करने के लिए साबुन का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।
- इस मिश्रण को रोज लगाने से आपको जल्द ही अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।
मलाई और हल्दी से से हटाएं त्वचा का कालापन
हल्दी का उपयोग भी त्वचा में निखार लाने के लिए किया जाता है। इसमें एक ऐसा कंपाउंड होता है, जो त्वचा की रंगत को हल्का करता है। मलाई त्वचा को साफ करने के साथ ही मॉइश्चराइज करने का काम भी करती है।
सामग्री-
- 1/2 कप मलाई
- 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
क्या करें-
- सबसे पहले एक कटोरे में मलाई डालें और उसमें हल्दी पाउडर डालकर मिला लें।
- इसके बाद अपनी कोहनी और घुटनों को पहले गीले कपड़े से साफ करके सुखा लें।
- इस मिश्रण को अपने घुटने और कोहनी पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 20 मिनट के बाद पानी से घुटने और कोहनी साफ कर लें। इस नुस्खे को आप हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकती हैं।
ओटमील, हल्दी और मलाई से हटाएं त्वचा का कालापन
ओटमील एक बेहतरीन स्क्रब का काम करता है। यह त्वचा को स्क्रब करके डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करेगा। हल्दी और मलाई त्वचा को लाइट करने के साथ ही मॉइश्चराइज भी करेगी।
सामग्री-
- 1/2 कप मलाई
- 1.5 चम्मच ओटमील
- 1/4 छोटा चम्मच कच्ची हल्दी
क्या करें-
- सबसे पहले ओटमील को ग्राइंड करके दरदरा पीस लें।
- इसके बाद एक कच्ची हल्दी को पीसकर या ग्रेट करके रख लें।
- अब इन दोनों चीजों को मलाई के कटोरे में डालकर अच्छी तरह से एक गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें।
- अपने घुटने और कोहनी में इस मिश्रण को लगाकर 15-20 मिनट के लिए लगाकर रखें।
- इसके बाद ठंडे पानी से त्वचा साफ कर लें। आप इस नुस्खे को हर दूसरे दिन ट्राई कर सकती हैं।
इतना ही नहीं, आप रोजाना ताजी मलाई लगाकर भी त्वचा के कालेपन से छुटकारा पा सकती हैं। यदि ये समस्या ठीक नहीं होती है, तो अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
हमें उम्मीद है मलाई वाला ये नुस्खा आप भी आजमाएंगी और सन एक्सपोजर के कारण काले हुए अपने घुटने और कोहनी फिर से मुलायम और चमकाने में सफल होंगी। इस लेख को लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों