मेकअप को बनाना है लॉन्ग-लास्टिंग और चमकदार तो ऐसे करें इल्लुमिनेटिंग प्राइमर का इस्तेमाल

मेकअप को लॉन्ग-लास्टिंग और स्मूथ बनाने के लिए फेस प्राइमर का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए अपनी स्किन टेक्सचर को समझकर ही खरीदना चाहिए।

illuminating primer hindi

हमारा मेकअप स्मूथ और देर तक टिका रहे। ऐसा तो हम सभी चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए मेकअप लुक्स को ट्राई भी करते हैं। वहीं मेकअप करने के लिए आपको मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स भी मिल जाएंगे, लेकिन मेकअप करने से पहले फेस प्राइमर का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है।

आजकल प्राइमर में भी आपको काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। हालांकि वैसे प्राइमर केवल 2 तरह के होते हैं - वॉटर बेस्ड और सिलिकॉन, लेकिन मेकअप बेस को ड्युई बनाने के लिए इल्लुमिनेटिंग प्राइमर का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं इल्लुमिनेटिंग फेस प्राइमर से जुड़ी ये कुछ दिलचस्प बातें।

क्या है इल्लुमिनेटिंग फेस प्राइमर?

what is illuminating makeup primer

इल्लुमिनेटिंग फेस प्राइमर मेकअप बेस को ड्युई बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल यह एक सिलिकॉन फेस प्राइमर होता है, जो मेकअप से पहले स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसमें बेहद बारीक शिमर पार्टिकल्स होते हैं, जिसे चेहरे पर लगाने के बाद मेकअप बेस चमकदार नजर आने लगता है।(मस्कारा लगाने के टिप्स)

इसे भी पढ़ें :अपनी स्किन टाइप के आधार पर ऐसे चुनें सही प्राइमर

किस स्किन टाइप के लिए है बेस्ट?

इल्लुमिनेटिंग फेस प्राइमर हर तरह की स्किन टाइप के लिए बेस्ट रहता है, लेकिन ड्राई स्किन वाले इसका इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। बता दें कि ड्राई स्किन को चमकदार बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। वहीं कई बार ऑयली स्किन टाइप वाले इस तरह के प्राइमर का इस्तेमाल करना अवॉयड करते हैं, लेकिन यह हर तरह की स्किन टाइप के लिए यह आसानी से सूट करता है।

इल्लुमिनेटिंग फेस प्राइमर के क्या है फायदे?

how to use illuminating primer

बता दें कि इल्लुमिनेटिंग फेस प्राइमर का स्किन को कुछ खास फायदा नहीं होता है, लेकिन मेकअप करने से पहले इसके इस्तेमाल से चेहरा ग्लोइंग नजर आता है।साथ ही यह मेकअप को लॉन्ग-लास्टिंग बनाने के लिए बेहद फायदेमंद होता है।इसका इस्तेमाल करने से त्वचा बेहद स्मूथ हो जाती है और फाउंडेशन आसानी से ब्लेंड हो जाता है।स्मूथ बेस होने के कारण मेकअप बेहद खूबसूरत भी नजर आता है।(मस्कारा से जुड़े हैक्स)

इसे भी पढ़ें :जॉलाइन को दिखाना चाहती हैं शार्प तो ऐसे करें मेकअप कॉन्टूरिंग

कैसे और कब करते हैं इल्लुमिनेटिंग प्राइमर का इस्तेमाल?

इल्लुमिनेटिंग प्राइमर का इस्तेमाल मेकअप बेस को बनाने के लिए किया जाता है। ध्यान रहे कि आप इसका इस्तेमाल फेस मॉइस्चराइजर के अब्सॉर्ब होने के बाद ही करें ताकि हर स्किन केयर प्रोडक्ट स्किन के अंदर तक जा सके।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये इल्लुमिनेटिंग फेस प्राइमर से जुड़ी बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP