herzindagi
egg shell powder for skin

अंडे के छिलके की मदद से पा सकती हैं ग्लोइंग स्किन, जानें कैसे कर सकते है इस्तेमाल

ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए आप अंडे के छिलके का इस्तेमाल अलग-अलग तरीके से कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2021-09-30, 18:59 IST

अंडे सेहत के लिए ही नहीं बल्कि त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं। त्वचा और बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अंडे को अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के अलावा यह बालों को पोषण देने का भी काम करता है। कुछ लोग अंडे को इस्तेमाल करने के बाद इसके छिलके को फेंक देते हैं। बता दें कि यह कई कामों में इस्तेमाल किया जाता है। वहीं बात अगर चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने की हो तो इसे आप अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं।

चेहरे से दाग-धब्बे हटाना या फिर रंगत निखारना हो आप अंडे के छिलके को इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से आप त्वचा से जुड़ी कई परेशानियों से छुटकारा पा सकती हैं। यही नहीं अगर आप इसे सही तरीके से इस्तेमाल करें तो यह त्वचा की रंगत को साफ कर नेचुरल ग्लो लाता है। वहीं अंडे के छिलके को इस्तेमाल करने से पहले आप उसे धूप में अच्छी तरह सुखा लें और फिर पीसकर पाउडर बना लें। आप चाहें तो सुखाने के बाद भी स्टोर कर सकती हैं, और जब भी जरूरत हो तुरंत इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

दाग-धब्बों को करें दूर

eggshells for face pack

त्वचा से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए अंडे के छिलकों को कई तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। मसाज करना हो या फिर फेस पैक दोनों के लिए आप इसे इस्तेमाल कर सकती है। आइए जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है-

सामग्री

  • अंडे के छिलके का पाउडर- 1 चम्मच
  • एप्पल साइडर विनेगर- 1/4 चम्मच
  • पानी- 1/2

विधि

  • एक बाउल में तीनों चीजों को मिक्स कर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • धोने से पहले अपने चेहरे को हल्के हाथों से 4 से 5 मिनट तक मसाज करें और पानी से उसे साफ कर लें।
  • वहीं अगर आपके चेहरे पर किसी तरह का स्किन इंफेक्शन है तो इसे लगाने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
  • चेहरे को साफ करने के बाद टैप करते हुए अपने चेहरे को पोंछ दें। हफ्ते में आप दो बार इस फेस पैक को ट्राई कर सकती हैं।
  • दाग-धब्बों को हटाने के अलावा यह रंगत को निखारता है। ऐसे में आप टैनिंग से भी छुटकारा पाने के लिए इस फेस पैक को ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:इन 10 दही के हेयर मास्‍क से बालों को सुंदर बनाएं

अंडे के छिलके से बनाएं स्क्रब

sugar face pack

फेस पैक और मसाज के अलावा आप इसे स्क्रब के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अंडे के छिलके से हफ्ते में एक बार स्क्रब करेंगी तो आपको फर्क कुछ ही दिन में नजर आने लगेगा।

सामग्री

  • अंडे के छिलके का पाउडर- 1 चम्मच
  • चीनी- 1 चम्मच
  • अंडे का सफेद हिस्सा- जरूरत के अनुसार

विधि

  • अंडे के छिलके, चीनी और गुलाब जल को मिक्स कर पेस्ट तैयार करें। इससे अपने चेहरे को अच्छी तरह स्क्रब करें।
  • स्क्रब करने के बाद पैक को अपने चेहरे पर लगाए रखें और 5 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें।
  • हफ्ते में एक बार इससे स्क्रब करेंगी, तो स्किन ना सिर्फ सॉफ्ट हो जाएगी बल्कि डेड स्किन से भी राहत मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: झड़ते बालों से हैं परेशान तो जान लें करी पत्ते तेल के ये हेयर बेनिफिट्स

ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं ये फेस पैक

eggshell for skin

अंडे के छिलके से आप विभिन्न तरीके से फेस पैक तैयार कर सकती हैं। ड्राई और ऑयली दोनों तरीके की स्किन पर आप इसे ट्राई कर सकती हैं। इससे चेहरे पर चमक आ जाती है।

सामाग्री

  • अंडे के छिलके का पाउडर- 1 चम्मच
  • शहद- 1 चम्मच

विधि

  • शहद और अंडे के छिलके के पाउडर से दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
  • ध्यान रखें कि आपको पेस्ट गाढ़ा ही रखना है। 20 मिनट तक अपने चेहरे पर फेस पैक लगाए रखने के बाद नॉर्मल पानी से साफ कर लें।
  • बता दें कि इस फेस पैक से ना सिर्फ चेहरे पर चमक आ जाएगी बल्कि उससे नमी भी बनी रहेगी। हफ्ते में दो से तीन बार आप इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगा सकती हैं।

वैसे अंडे के छिलके से बने ये फेस पैक पूरी तरह से चेचुरल है, इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है, लेकिन आप चाहें तो एक बार पैच टेस्ट कर सकती हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।