बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए इस तरह इस्तेमाल करें अंडे के छिलके, ट्राई करें ये हेयर पैक

मानसून में आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं या फिर वह फ्रिजी और ड्राई हो गये हैं तो आप अंडे के छिलके से बने इन हेयर पैक्स को ट्राई कर सकती हैं।

 
use of egg shell for hair

अंडा प्रोटीन का प्रमुख स्रोत है। प्रोटीन के अलावा इसमें कई ऐसे विटामिन और मिनरल्स होते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। कई लोग सुबह-सुबह अपने ब्रेकफास्ट में अंडा सर्व करते हैं, लेकिन सेहत के अलावा यह बालों और त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है। यही नहीं अंडे के साथ-साथ इसके छिलके भी स्किन और बालों के लिए अच्छे माने जाते हैं। यही वजह कि इसे अलग-अलग तरीके से अपने ब्यूटी केयर रूटीन में शामिल किया जाता हैं। अगर आप भी अंडे के छिलकों का इस्तेमाल त्वचा या फिर बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए करना चाहती हैं तो सबसे पहले इसका पाउडर बना लें।

अंडे के छिलके का पाउडर बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसे धूप में अच्छी तरह सुखाना होगा और फिर मिक्सर में डालकर इसे पीस लें। अब यह पाउडर लंबे समय तक आसानी से स्टोर किया जा सकता है। बालों से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए अंडे का छिलका बेहद प्रभावी होता है। मानसून में ज्यादातर लोगों की शिकायत होती है कि उनके बाल काफी तेजी से झड़ रहे हैं, इस तरह की परेशानी का सामना अगर आप भी कर रही हैं तो हम बता रहे हैं कुछ हेयर पैक्स जो आप आसानी से ट्राई कर सकती हैं।

बालों के अच्छे ग्रोथ के लिए हेयर पैक

eggshell for hair problem

बारिश के मौसम में आप अपने झड़ते बालों से परेशान हैं तो इस हेयर पैक को जरूर ट्राई करें। यह बालों की ग्रोथ में ना सिर्फ तेजी लाएगा बल्कि बाल झड़ने की समस्या से भी निजात दिलाएगा। आइए जानते हैं कैसे बना सकते हैं हेयर पैक।

सामग्री

  • अंडे के छिलके का पाउडर- 2 चम्मच
  • दही- 2 चम्मच

विधि

  • अंडे के छिलकों का पाउडर और दही को एक साथ मिक्स कर दें। अब इसे अच्छी तरह मिक्स करने के बाद अपने बालों में लगाएं। लगाने के बाद करीब 45 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • इसके बाद शैंपू से अपने बालों को धो लें। बाल फ्रिजी और सख्त है तो इस हेयर पैक को हफ्ते में एक बार जरूर ट्राई करें।
  • नियमित इस हेयर पैक को ट्राई करेंगी तो आपके बालों में वॉल्यूम आएगा और शाइन भी बढ़ जाएगी।

ऑयली स्कैल्प के लिए हेयर पैक

eggshell for oily scalp

अंडे के छिलके में कैल्शियम की मात्रा अधिक होती है। यह आपके बालों की जड़ों को मजबूती प्रदान करता है, जिससे वह टूटते नहीं है। दरअसल ऑयली स्कैल्प होने की वजह से बाल जड़ से निकलने लगते हैं। ऐसे में इस हेयर पैक को आप ट्राई कर सकती हैं।

सामग्री

  • अंडे के छिलके का पाउडर- 3 से 4 चम्मच
  • अंडे का सफेद हिस्सा- 2


विधि

  • आप अपने बालों के अनुसार अंडे के छिलकों या फिर अंडे के सफेद हिस्सों को बढ़ा सकती हैं।
  • दोनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स करने बाद एक फाइन पेस्ट बना लें। ध्यान रखें कि अधिक गीला और टाइट ना हो बल्कि नॉर्मल थिक पेस्ट बनना है।
  • अब इसे अपने बालों के स्कैल्प में लगा लें और करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें। 20 मिनट बाद शैंपू से हेयर वॉश कर लें।

ड्राई और फ्रिजी बालों के लिए हेयर पैक

Dry and frizzy hair

बारिश के पानी में नहाने के बाद आपके बाल फ्रिजी और ड्राई नजर आ रहे हैं तो आप इस हेयर पैक को ट्राई करें। मानसून में यह हेयर पैक आपके बालों को नॉरिश करेगा, जिससे यह पहले की तुलना में ज्यादा शाइन करेंगे।

Recommended Video

सामग्री

  • अंडे के छिलके का पाउडर-2 चम्मच
  • एलोवेरा जेल- 2 से 3 चम्मच

विधि

  • इन दोनों इंग्रेडिएंट्स को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इसे बालों में लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 20 मिनट बाद इसे नॉर्मल पानी से सिर्फ रिंस कर लें। अगले दिन अपने बालों को शैंपू से धो लें।
  • हालांकि, इस हेयर पैक को रात में लगाने की कोशिश ना करें, क्योंकि सर्दी-जुकाम की समस्या हो सकती है।
  • हफ्ते में एक बार आप इस हेयर पैक को ट्राई जरूर करें।

अंडे के छिलके से बना ये हेयर पैक पूरी तरह से नेचुरल है, जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। अगर आपको इन हेयर पैक को लगाने में किसी तरह की परेशानी नजर आए तो तुरंत लगाना बंद कर दें।उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ब्यूटी से जुड़े ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP