herzindagi
tips to use egg for long hair

Long Hair Natural Remedies: अंडे का इस तरह करें इस्तेमाल, पाएं घुटने जितने लंबे बाल

Long Hair Natural Remedies: लंबे बाल की ख्वाहिश पूरी करना चाहती हैं तो इस बार ट्राई करें अंडे से बना यह मास्क।
Editorial
Updated:- 2022-08-18, 12:06 IST

कहते हैं सुंदर और लंबे बाल चेहरे की खूबसूरती को दोगुना बढ़ा देते हैं। यही कारण है कि ज्यादातर महिलाओं की तमन्ना होती है कि उनके बाल लंबे और शाइनी हो।

लेकिन खराब लाइफस्टाइल और प्रदूषण के कारण बाल दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। हालांकि, मार्केट में हजारों हेयर केयर प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। लेकिन एक समय बाद इनका असर भी कम होने लगता है।

ऐसे में नजर जाती है घर में मौजूद प्राकृतिक चीजों पर। आपने यह तो जरूर सुना होगा अंडे खाने से शरीर स्वस्थ रहता है। डॉक्टर भी रोजाना एक अंडा खाने की सलाह भी देते हैं। क्योंकि अंडे प्रोटीन, मिनरल और बी-कॉमप्लेक्स विटामिन पाए जाते हैं।

बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन बालों की ग्रोथ में मदद करता है। साथ ही जड़ों को मजबूत बनाकर बालों को झड़ने से बचाता है। क्या आपके भी बालों की ग्रोथ रुक गई है? आपने कई उपाय अपना लिए हैं, लेकिन फिर भी कोई खास फायदा नहीं हो रहा है? अगर आपका जवाब भी हां है तो आपको एक बार इस समस्या को कम करने के लिए अंडे का इस्तेमाल करना चाहिए।

अंडे से बने मास्क का करें इस्तेमाल (How To Make Egg Mask For Hair Growth)

how to make egg hair mask

यह हेयर मास्क आपके बालों को कंडीशन करने के साथ-साथ बालों को पोषण देता है, जिससे बालों की ग्रोथ होती है। वहीं ऑलिव ऑयल आपके बालों को सॉफ्ट बनाएगा।

आवश्यक सामग्री

  • 1 अंडा
  • 1 चम्मच ऑलिव ऑयल

बनाने का तरीका

  • एक बाउल में 1 अंडा और 1 चम्मच ऑलिव ऑयल डालें।
  • दोनों चीजों को तब तक मिलाएं जब तक कि अंडा और सफेद भाग अच्छे से मिक्स न हो जाए।
  • लीजिए बन गया अंडे से बना हेयर मास्क

इसे भी पढ़ें:एग योक का बालों में ज्यादा इस्तेमाल हो सकता है नुकसानदेह, जानें कैसे

लगाने का तरीका

how to use egg hair mask

  • मास्क को लगाने के लिए सबसे पहले बालों को अच्छे से कंघी कर लें।
  • फिर ब्रश की मदद से हेयर मास्क को अपने बालों में अच्छे से लगा लें।
  • फिर दोबारा कंघी करें।
  • करीब 20 मिनट बाद अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें।
  • इस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करें।

इसे भी पढ़ें:बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए इस तरह इस्तेमाल करें अंडे के छिलके, ट्राई करें ये हेयर पैक

बालों में अंडे लगाने के अन्य फायदे ( Benefits Of Using Egg On Hair)

benefits of using egg on hair

  • अगर आप अपने बालों में अंडे का इस्तेमाल करेंगी तो इससे आपके बालों में शाइन आएगी।
  • अंडे में प्राकृतिक केराटिन के साथ प्रोटीन पाया जाता है, जिससे फ्रिजी बालों की समस्या कम होती है।
  • बालों को कंडीशन करने के लिए भी अंडे का उपयोग किया जाता है।
  • अंडे का सफेद भाग से स्कैप्ल पर मसाज करने से यह साफ हो जाता है। साथ ही इससे स्कैल्प हाइड्रेट भी रहता है।
  • आप अंडे में कई अन्य चीजें मिलाकर बालों संबंधी कुछ समस्याओं से छुटकारा पा सकती हैं।
  • अगर आपके बाल झड़ते हैं तो आपको अंडे से बने पैक का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • अंडे के उपयोग से ड्राई बाल सॉफ्ट हो जाते हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।