herzindagi
curd for face care

इन चीजों के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाएं दही, जानें इसके फायदे

चेहरे  पर दही लगाने से स्किन मॉइस्चराइजर होती है और चेहरे का ग्लो बढ़ता है।
Editorial
Updated:- 2024-03-09, 12:07 IST

Benefits Of Applying Curd On Face: मौसम बदलता नजर आ रहा है। ऐसे में हमारी त्वचा में भी काफी सारे बदलाव देखने को मिल रहे हैं। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे ही त्वचा में चिपचिपापन और पसीना बढ़ रहा है। इसकी वजह से स्किन और ज्यादा डल और बेजान नजर आ रही है। ऐसे में जरूरत है कि आप अपने स्किन केयर रूटीन को चेंज करें ताकि मौसम के बदलाव से आपकी स्किन पर ज्यादा असर न दिखे। इसके लिए आप दही का इस्तेमाल चेहरे पर कर सकती हैं। यह स्किन को हेल्दी रखता है और पोषण देता है। चलिए आपको बताते हैं किन चीजों के साथ आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

दही के त्वचा पर फायदे (Benefits Of Curd)

Curd for face

दही न केवल खाने में स्वादिष्ट होता है, बल्कि यह त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें लैक्टिक एसिड, प्रोटीन और कैल्शियम जैसे कई पोषक तत्व पाएं जाते हैं जो स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद करते हैं। इसको लगाने से स्किन पर मुंहासे, डेड स्किन होने की समस्या नहीं होती है।

दही और शहद का करें इस्तेमाल

  • दही को आप शहद के साथ चेहरे पर लगा सकती हैं। इससे स्किन हाइड्रेट रहती है साथ ही चमकदार नजर आती है।
  • इसे लगाने के लिए पहले आपको एक कटोरी में 2 चम्मच दही निकालना है।
  • अब इसमें 1 चम्मच शहद को मिक्स करना है। 
  • फिर इसे मिक्स करके चेहरे पर लगाना है। 
  • इसे करीक 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। फिर चेहरे को पानी की मदद से साफ कर लें।
  • इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी और ग्लोइंग नजर आएगी। (फेस ब्लीच)

इसे भी पढ़ें: कैसे रखें होली खेलने के बाद त्वचा का ख्याल? एक्सपर्ट से जानें

दही और बेसन का करें इस्तेमाल

Curd face

  • दही का इस्तेमाल आप बेसन और एलोवेरा के साथ करती हैं तो त्वचा में टैनिंग नजर नहीं आती है। साथ ही स्किन को टाइट होने में मदद मिलती है।
  • इसे लगाने के लिए पहले आपको एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लेना है।
  • फिर इसमें 2 चम्मच दही और एलोवेरा मिक्स करना है।
  • आप चाहें तो इसमें गुलाब जल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
  • इसके बाद इसे मिक्स करना है और चेहरे पर अप्लाई करना है।
  • करीब 20 मिनट लगाने के बाद चेहरे को साफ कर लेना है।
  • इससे स्किन पर टैनिंग या ड्राईनेस दूर हो जाएगी। (वैक्सिंग टिप्स)

इसे भी पढ़ें: लिपस्टिक लगाने के बाद फटे हुए नजर आते हैं होंठ, तो इन टिप्स को करें फॉलो

इन बातों का रखें ध्यान

  • दही का इस्तेमाल दोपहर के समय करें ताकि आपको सर्दी-जुकाम न हो।
  • दही में आप किसी भी चीज को मिलाने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
  • चेहरे पर दही लगाने से पहले अपनी स्किन टोन का ध्यान रखें, ताकि जिस भी चीज के साथ मिक्स करके आप इसे लगा रही हैं उससे त्वचा को हानि न हो।
  • इन बातों को जानना भी आपके लिए जरूरी है ताकि आपको स्किन से जुड़ी समस्याएं न हो और आप खूबसूरत लगे। जरूरी है कि आप एक बार एक्सपर्ट की सलाह भी जरूर लें।

नोट: किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।