हाथ पैर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए महिलाएं ब्यूटी पार्लर में जाकर वैक्सिंग करवाती हैं या फिर घर पर भी वैक्सिंग करती हैं। वैक्सिंग करने के लिए वैक्स की एक पतली लेयर हाथ पैरों की त्वचा पर लगाई जाती है और उसके बाद बाजार में मिलने वाली पट्टीयों की मदद से बालों को निकाला जाता है। वैक्सिंग करने के बाद जहां हाथ-पैरों के बाल निकल जाते हैं तो वहीं वैक्सिंग करने के बाद कई महिलाओं को इस बात की शिकायत करती हैं कि उनके हाथ-पैर की स्किन ड्राई हो गयी है और स्किन ड्राई होने की वजह से महिलाएं काफी परेशान भी रहती हैं। वहीं इस समस्या को लेकर हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की उन्होंने हमें कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताया है। जिन्हें आप वैक्सिंग के बाद ड्राई स्किन पर इस्तेमाल कर सकती हैं।
इन घरेलू नुस्खों का करें इस्तेमाल
ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने कुछ चीजों के बारे में बताया है जिनकी मदद से वैक्सिंग के बाद शुरू हुई ड्राई स्किन की समस्या से निजात पाया जा सकता है। ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने हमें बताया कि आप इस समस्या से निजात पाने के लिए घी, मलाई,एलोवेरा जेल, ग्लिसरीन, पपीता जेल और शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं। एक्सपर्ट द्वारा बताई गई चीजों में कई सारे गुण होते हैं जो त्वचा और चेहरे के लिए काफी फायदेमंद है साथ ही वैक्सिंग के बाद अगर स्किन ड्राई हो जाती हैं तब भी इन चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इन चीजों को इस तरह करें इस्तेमाल
एक्सपर्ट ने जानकारी दी कि स्किन ड्राई होने पर आप हाथ-पैरों पर घी या ताजा मलाई लगा सकती हैं और इन चीजों को अप्लाई करने के बाद जल्द ही ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। एलोवेरा जेल को ग्लिसरीन के साथ मिलाने से भी वैक्सिंग के बाद हुई ड्राई स्किन की समस्या से निजात पाया जा सकता है। पपीता जेल और शहद को मिलाकर लगाने से भी ड्राई स्किन जैसी समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है और ऐसा आप निरंतर कई दिनों तक करें जब तक ड्राई स्किन की समास्या खत्म नहीं हो जाती।
और पढ़ें : बालों से आ रही बदबू को दूर करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
अगर आपको ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें।ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
ImageCredit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों