herzindagi
uses of aloe vera gel for burnt skin

Expert Tips: जलने पर एलोवेरा का इन पांच तरीकों से करें इस्तेमाल

अगर आपकी स्किन जल गई है तो आप एलोवेरा का इस्तेमाल कई अलग-अलग तरीकों से कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-08-21, 10:00 IST

एलोवेरा एक ऐसा पौधा है, जो अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। आमतौर पर, महिलाएं एलोवेरा का इस्तेमाल अपनी स्किन और बालों की केयर करने के लिए करती हैं। यह एक्ने जैसी स्किन प्रॉब्लम्स को बेहद आसानी से दूर करता है। एलोवेरा स्किन को ठंडक प्रदान करता है और जब इसे स्किन पर लगाया जाता है तो इससे स्किन को शांत व सूदिंग इफेक्ट मिलता है। इसलिए जलने पर एलोवेरा का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है।

expert riya vashist quote on aloe vera uses

एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह आपकी स्किन की मरम्मत और उपचार प्रक्रिया को तेज करने में मदद करते हैं। आप इसे सीधे प्रभावित एरिया पर लगा सकती हैं या फिर बेहतर परिणाम पाने के लिए आप इसे अन्य इंग्रीडिएंट के साथ भी मिलाया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि आप जलने पर एलोवेरा का इस्तेमाल किस-किस तरह कर सकती हैं-

एलोवेरा का सीधे करें इस्तेमाल

aloe vera

एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं और इसलिए इन्हें सीधे ही जलने पर लगाया जा सकता है।

आवश्यक सामग्री-

  • एलोवेरा का पत्ता

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले एलोवेरा के पौधे से ताजा पत्ता तोड़ लें।
  • अब आप इससे जेल निकाल लें और अच्छी तरह मैश कर लें।
  • अब इसे प्रभावित स्थान पर लगाएं।
  • ध्यान रखें कि हमेशा जलने ताजा एलोवेरा जेल(5 मिनट में बनाएं ताजा एलोवेरा जेल) का ही इस्तेमाल करें। कभी भी मार्केट से जेल लाकर ना लगाएं।

इसे जरूर पढ़ें-गर्मियों में एलोवेरा जेल से दूर करें अपनी ये 9 परेशानियां

एलोवेरा और नारियल तेल का करें इस्तेमाल

aloe vera gel with coconut oil

एलोवेरा में नारियल तेल को मिक्स करके भी अप्लाई किया जा सकता है। यह आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करने में भी मदद करेगा।

आवश्यक सामग्री-

  • एलोवेरा का पत्ता
  • आधा छोटा चम्मच नारियल

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा के पत्ते से जेल निकालकर डालें।
  • अब, इसमें नारियल का तेल डालें और इसे तब तक फेंटें जब तक आपको एक स्मूद कंसिस्टेंसी ना मिल जाए।
  • आप इस मिश्रण को नियमित रूप से अपनी स्किन पर लगाएं।

एलोवेरा और शहद का करें इस्तेमाल

aloe vera gel with honey

जलने पर अगर एलोवेरा के साथ शहद का इस्तेमाल किया जाए तो इससे व्यक्ति को तुरंत राहत का अहसास होता है।

आवश्यक सामग्री-

  • एलोवेरा का पत्ता
  • एक चौथाई छोटा चम्मच शहद

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले एलोवेरा का पत्ता तोड़कर उससे जेल निकालें और उसे एक कटोरी में डालें।
  • अब, इसमें शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • आप इस मिश्रण को अपनी प्रभावित स्किन पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।

एलोवेरा और नीम के तेल का करें इस्तेमाल

नीम का तेल एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल होता है और इसे एलोवेरा के साथ मिक्स करके अप्लाई करने से व्यक्ति को जलन से काफी राहत मिलती है।

आवश्यक सामग्री-

  • एलोवेरा का पत्ता
  • नीम के तेल की कुछ बूंदे

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले एलोवेरा का पत्ता तोड़कर उससे जेल निकालें और उसे एक कटोरी में डालें।
  • अब, इसमें नीम का तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • इसे अपनी स्किन पर लगाकर ऐसे ही छोड़ दें।
  • आप नियमित रूप से इस उपाय को अपना सकती हैं।

एलोवेरा और विटामिन ई कैप्सूल का करें इस्तेमाल

aloe vera gel with vitamin e

विटामिन ई में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो रेडनेस और सूजन को कम करने में मददकर सकते हैं। इसलिए, जलने पर इसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

आवश्यक सामग्री-

  • एलोवेरा का पत्ता
  • एक विटामिन ई कैप्सूल

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले एलोवेरा के पत्ते से जेल निकालकर बाउल में डालें।
  • इसके बाद उसी बाउल में विटामिन ई कैप्सूल तोड़कर डालें।
  • अब दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब आप इसे प्रभावित स्किन पर लगाएं।

इसे जरूर पढ़ें-Skin and Hair Care Tips: एलोवेरा का 2 इन 1 पैक जो बालों और त्‍वचा पर करेगा कमाल

अगर आपकी स्किन भी गलती से जल गई हैं तो आप तुरंत ठंडक पाने के लिए एलोवेरा को इनमें से किसी भी एक तरीके से इस्तेमाल करें और अपनी स्किन को ठंडक पहुंचाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।