सफेद बालों के कारण चेहरे की सुंदरता हो गई है कम, तो इन टिप्स की मदद से करें हेयर केयर

 सफेद बालों की समस्या को कम करने के लिए आगर इन टिप्स को फॉलो करती हैं तो ये समस्या कम हो सकती है।
image

बाल आपकी सुंदरता बढ़ाने का काम करते हैं। लेकिन, आजकल के समय इनकी सही तरह से केयर नहीं करने पर ये सफेद होने लगते हैं। इस वजह से जहां आप वक्त से पहले बूढी नजर आती हैं तो वहीं आपकी चेहरे कीसुंदरता भी कम हो जाती है। वहीं सफेद बालों की समस्या से निजात पाने के लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं। इन टिप्स को फॉलो करने से जहां सफेद बालों कम होंगे तो वहीं चेहरे की सुंदरता भी बनी रहेगी।

बालों की करें मसाज

dry head massage

सफेद बालों की समस्या कम हो इसके लिए आप हफ्ते में 2 दिन बालों की अच्छी तरह से मसाज करें। मसाज करने जहां बालों को पोषण मिलेगा और बालों के सफेद सफ़ेद होने की समस्या भी कम होती है। बालों की मसाज करने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

सही प्रोडक्ट का करें चुनाव

बालों के सफेद होने का कारण आपका शैंपू भी हो सकता है और ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार महिलाएं तरह-तरह के शैंपू का इस्तेमाल करती हैं। इसकी वजह से बाल सेफहो सकते हैं। वहीं ऐसे में बालों को धोने के लिए सही प्रोडक्ट का चुनाव करें। किस तरह का शैंपू आपके बालों के बेस्ट रहेगा इसके लिए आप एक्सपर्ट की मदद ले सकती हैं।

बालों को गुनगुना पानी से धोएं

shampoo hairs

बालो को आप किस तरह के पानी से धों रहे हैं इससे से बालों पर फर्क पड़ता है। बालों के सफेद होने का कारण पानी भी हो सकता है। दरअसल, अगर आप बालों को गर्म पानी या ज्यादा ठंडे पानी से वाॅश करती हैं तो भी बाल सफेद हो सकते हैं। बाल सफेद न हो इसके लिए आप बालों को गुनगुने पानी से धोएं।

बालों को करें कवर

बालो के सफेद होने के कारण धूप प्रदूषण साथ ही धूल मिट्टी भी है। इस वजह से बाहर निकलने के दौरान बालों को अच्छी तरह से कवर करें। वहीं बालों को कवर करने के लिए आप स्काफ या फिर हैट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इन बातों को भी रखें ध्यान

  • बालों को हेल्दी रखने के लिए हफ्ते में दो दिन ऑयलिंग जरूर करें।
  • तेल लगाने के बाद बालों को अच्छी तरह से वॉश करें।
  • सही शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें ।
  • हफ्ते में 2 दिन हेयर पैक का उपयोग करें।

इसे भी पढ़ें :Gharelu Nuskha: घुटने तक लंबे और घने बाल चाहिए तो लगाएं ये होममेड हनी हेयर मास्क

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit : Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP