How To Make Your Skin Cool In Summer: त्वचा मौसम के हिसाब से अपनी जरूरत बदलती है। ऐसे में गर्मी का मौसम चरम सीमा पर है और आजकल बढ़ती गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इससे बचने के लिए त्वचा का कई तरह से ख्याल रखना जरूरी है।
गर्मी के कारण स्किन रैशेज होने लगते हैं। इसके लिए आप एक्सपर्ट की सलाह लेकर बाहरी प्रोडक्ट्स की जगह पर घरेलू चीजें भी चेहरे पर आजमा सकती हैं। तो आइये जानते हैं हीट स्ट्रोक से त्वचा पर होने वाले स्किन रैशेज से बचने के लिए किन चीजों को चेहरे पर आजमाया जा सकता है। साथ ही, जानेंगे इन चीजों से मिलने वाले त्वचा को फायदे क्या हैं?
एलोवेरा जेल त्वचा के लिए डॉक्टर की तरह काम करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है। इस जेल के अंदर एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है, जो त्वचा पर होने वाले किसी भी तरह के स्किन इन्फेक्शन से बचाने में मदद करता है। इसे आप सुबह उठते ही चेहरे को धोने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा यह स्किन सेल्स को रिपेयर करने में भी मददगार साबित होता है।
इसे भी पढ़ें: गर्मी में स्किन रैशेज से बचने के लिए ट्राई करें ये घरेलू उपाय
खीरे को खाने से शरीर में हाइड्रेशन बनी रहती है यानि पानी की कमी नहीं होती है। ठीक इसी तरह से यह स्किन को भी हाइड्रेटेड रखने में बेहद मददगार साबित होता है। इसके अलावा इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन सेल्स को बूस्ट करने में मदद करती है। इसकी तासीर ठंडी होती है तो इस प्रकार इसे अलग-अलग तरह से त्वचा पर लगाया जा सकता है। स्किन को कुलिंग इफेक्ट देने में और रैशेज या जलन जैसी स्किन प्रॉब्लम को ठीक करने में मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: स्किन रैशेज होंगे कम, आजमाएं ये नुस्खे
गुलाब जल कई रूपों में स्किन के लिए लाभदायक होता है। स्किन पर मौजूद पोर्स को साफ करने से लेकर चेहरे की खूबसूरती को फीका करने वाले डार्क स्पॉट्स को कम करने तक में इसका कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह त्वचा के पीएच लेवल को बरकरार रखने में मदद करता है। चेहरे की जलन को कम करने और ठंडक देने के लिए आप इसे थोड़ी देर फ्रिज में रख दें और फिर इसका इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपकी स्किन को कुलिंग इफेक्ट मिलने में मदद होगी।
अगर आपको गर्मी में त्वचा की देखभाल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।