herzindagi
tips to take care of rough and cracked heels

Cracked Heels: कटी और फटी एड़ियों की देखभाल करने के लिए काम आएगा यह घरेलू नुस्खा, खुदरे पैर हो जाएंगे सॉफ्ट

Cracked Heel Treatment: पैरों की देखभाल आपको रोजाना करनी चाहिए। इसके लिए आप हफ्ते में 1 से 2 बार पेडीक्योर करें और फुट मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
Editorial
Updated:- 2024-07-03, 19:38 IST

how to heal cracked feet: खूबसूरत पैर पाने के लिए आपको रोजाना फुट केयर रूटीन को फॉलो करना जरूरी होता है। हम सभी चाहते हैं कि हमारे पैर खूबसूरत नजर आए और इसके लिए हम आए दिन नए से नए स्किन केयर प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं।

सही देखभाल न मिलने के कारण पर पैर ड्राई होकर कटने-फटने लगते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसा घरेलू उपाय जिसकी मदद से आप आसानी से कटे-फटे पैरों की सही तरीके से देखभाल कर सकती हैं।

कटी-फटी एड़ियों पर किन चीजों का करें इस्तेमाल? 

  • एलोवेरा जेल
  • नारियल का तेल 

aloe vera for feet

एलोवेरा जेल को त्वचा पर लगाने से क्या होता है? 

  • एलोवेरा जेल में विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-बी होता है, जो कि स्किन को भरपूर मात्रा में पोषण देता है।
  • इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
  • यह त्वचा के लिए डॉक्टर की तरह काम करता है और स्किन से जुड़े हर इन्फेक्शन को रोकने में मदद करता है।

नारियल के तेल को त्वचा पर लगाने के फायदे क्या हैं?

  • स्किन को हाइड्रेटेड रखने के काम में आता है।
  • त्वचा पर होने वाले हर तरह के इन्फेक्शन को रोकने में मददगार है।
  • त्वचा को पोषण देने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: फटी एड़ियों को बनाना है सॉफ्ट? सोने से पहले आजमाएं यह घरेलू उपाय और देखें असर

कटी-फटी एड़ियों की देखभाल करने का उपाय

foot care tips

  • फटी एड़ियों की देखभाल सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जेल को निकालकर डालें।
  • इसमें आप 1 से 2 चम्मच नारियल के तेल को निकालकर डालें।
  • इन दोनों को आपस में मिक्स करके पैरों की एड़ियों पर लगा लें।
  • हल्के हाथों के दबाव से मसाज भी पैरों पर कर सकती हैं।
  • आप चाहे तो पैरों को साफ भी कर सकती हैं।
  • रात को सोने से पहले आप रोजाना इस नुस्खे को आजमा सकती हैं।
  • कुछ ही दिनों में आपको एड़ियों में फर्क नजर आने लगेगा।

 

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

 

अगर आपको एड़ियों का ख्याल रखने का घरेलू तरीका पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।