ऑयल से चिपचिपा हो रहा है चेहरा तो अपनाएं ये एक्‍सपर्ट टिप्‍स

बारिश के मौसम में चेहरे में चिपचिपाहट हो रही है, तो आपको एक्सपर्ट द्वारा बताए गए इस खास नुस्‍खे को जरूर आना चाहिए। 

oily skin home treatment pic

मानसून में कभी मौसम सुहावना हो जाता है, तो कभी मौसम में उमस भर जाती है। इस वजह से त्वचा भी प्रभावित होती है। खासतौर पर यह मौसम ऑयली स्किन वालों के लिए बहुत ही परेशानी भरा होता है।

दरअसल, उमस के कारण त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल निकलने लगता है, जिससे चेहरा चिपचिपा नजर आता है और मुंहासे होने लगते हैं। इसलिए बहुत जरूरी है कि यदि आपकी त्वचा ऑयली है, तो इस मौसम में आपको एक्‍सट्रा केयर करनी चाहिए।

वैसे तो बहुत से उपाय हैं, जो विशेषतौर पर ऑयली स्किन वालों के लिए ही होते हैं, मगर चावल के पानी का इस्तेमाल करना सबसे बेस्ट विकल्प है। इस विषय पर हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से बात की। पूनम जी कहती हैं, 'चावल का पानी त्वचा से निकलने वाले एक्सट्रा ऑयल को रोकता है और त्वचा को चिपचिपा नहीं होने देता है।'

इतना ही नहीं, पूनम जी चावल के पानी को बालों में इस्तेमाल करने का तरीका भी बताती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- ऑयली स्किन को वॉश करते समय इन चार टिप्स को जरूर करें फॉलो

rice water for face oil

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच चावल का पानी
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल
  • 5 ड्रॉप्स नींबू का रस

विधि

  • एक बाउल में पानी में चावल (चावल का पानी) को भिगो कर रखें और रातभर ढक कर रखे रहने दें।
  • इसके बाद आप दूसरे दिन चावल के पानी को छान लें।
  • अब इस पानी में गुलाब जल और नींबू का रस मिक्‍स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को स्प्रे बॉटल में मिक्‍स कर लें।
  • इसके बाद आप इस मिश्रण से चेहरे को क्लीन करें।
  • 10 मिनट के लिए आप चेहरे पर इस मिश्रण को लगा रहने दें।
  • जब यह मिश्रण सूखने लग जाए, तो चेहरे को पानी से साफ कर लें।
  • ऐसा हफ्ते में 2 बार करें आपको निश्चित ही फायदा होगा।

कैसे करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले चेहरे को टोनर से साफ कर लें।
  • इसके बाद आप चेहरे पर यह मिश्रण लगाएं।
  • मिश्रण को कॉटन बॉल्स की मदद से लगाएं।
  • 10 मिनट तक चेहरे पर इसे लगा रहने दें और कोई भी फेस मूवमेंट न करें।
  • फिर आप चेहरे को आहिस्‍ता-आहिस्‍ता पानी से साफ करें और तुरंत ही चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें।
how to take care of oily skin with rice water

क्या होंगे फायदे

  • इससे आपकी त्वचा में यदि पोर्स बहुत अधिक बड़े हैं, तो उनका साइज कम हो जाएगा।
  • इस मिश्रण से त्वचा का रंग भी निखारता है, क्योंकि चावल के पानी में स्किन व्हाइटनिंग प्रॉपर्टीज होती हैं।
  • आपको इस मिश्रण से त्वचा में कसाव भी महसूस होगा।
  • यदि आपको टैनिंग की समस्या है, तो इस मिश्रण के इस्तेमाल से वह भी कम हो जाएगी।

सावधानी

यदि आपकी त्वचा पहले से ड्राई है, तो आपको बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि इस मिश्रण के इस्तेमाल से आपकी त्वचा और भी अधिक ड्राई हो जाएगी। वहीं आपकी त्वचा यदि संवेदनशील है, तो 24 घंटे पहले स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लें।

य‍ह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए देखती रहें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP