herzindagi
how to take care of oily skin

अगर आपकी स्किन भी है ऑयली तो बदलते मौसम में इस तरह करें अपनी स्किन की केयर

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप बदलते मौसम में स्किन की केयर करने के लिए ई आर्टिकल में बताई गई टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-16, 17:46 IST

हर महिला चाहती है कि स्किन से जुड़ी समस्या उसके जीवन में न आए। लेकिन, अगर आप बदलते मौसम में त्वचा की सही तरह से केयर नहीं करती हैं तो स्किन से जुड़ी समस्या पैदा हो सकती है। वहीं अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इस स्किन टोन वाली महिलाओं को अपनी त्वचा की ज्यादा केयर करने की जरूरत होती है। ऑयली स्किन वाली महिलाओं को बदलते मौसम में स्किन से जुड़ी समस्या न हो इसके लिए इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जो आप फॉलो कर सकती है। इसी के साथ इन टिप्स को आप अपने स्किन केयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं।

तेल और गंदगी हटाने के लिए करें ये काम

tonar for skin care

ऑयली स्किन वाली महिला त्वचा की केयर करने के लिए क्लींजर की मदद से इससे साफ करें और ये काम आप 2 से 3 बार करें। क्लींजर से चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने से स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल साफ हो जाता है साथ ही पिम्पल्स की समस्या पैदा होने की संभावना भी कम होती है।

इसे भी पढ़ें- Skin Care At Age 30: उम्र के 30 वें पड़ाव पर पहुंच कर स्किन केयर में जरूर शामिल करें ये 7 टिप्‍स

जेल-बेस्ड मॉइस्चराइजर का करें इस्तेमाल

बदलते मौसम में स्किन की केयर करने के आप हल्के मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। इस मौसम में आप जेल-बेस्ड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं आप मॉइस्चराइजर का चुनाव करने के लिए किसी एक्सपर्ट की भी मदद ले सकती हैं।

नाईट स्किन केयर रूटीन है जरूरी

skincare routine

स्किन ऑयली होने पर इसे नाईट केयर की भी जरूरत होती है ताकि पिंपल्स की समस्या पैदा न हो साथ ही स्किन का ग्लो भी बने रहे। रात को सोने से पहले आप चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें और लाइट सीरम का इस्तेमला करें।

सही प्रोडक्ट्स का सही चुनाव करें

अगर आप बदलते मौसम में स्किन की केयर करने के लिए किसी तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं तो इनका चुनाव बेहद ही सोच समझ के करें। अगर आप ऐसा नही नहीं करती हैं तो स्किन से जुड़ी समस्या पैदा हो सकती है। स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का चुनाव करने के लिए आप एक्सपर्ट की मदद ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Night Skin Care: ठंड के मौसम में ग्लो करेगा चेहरा अगर फॉलो करेंगी ये नाइट स्किन केयर टिप्स

अगर आपको ये टिप्स पसंद आए तो आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।