herzindagi
straighten your hair  tips

हेयर स्ट्रेटनर के बिना भी बालों को किया जा सकता है स्ट्रेट, जानिए ये 3 ट्रिक्‍स

अगर आप हीट के कारण बालों को होने वाले डैमेज से बचाना चाहती हैं तो इन तरीकों को अपनाकर स्ट्रेटनर के बिना ही बालों को दें स्ट्रेट लुक दे सकती हैं।   
Editorial
Updated:- 2020-05-27, 09:58 IST

ओपन हेयर लुक हमेशा से ही पसंद किया जाता है। ओपन लुक में महिलाएं अमूमन स्ट्रेट हेयर रखना पसंद करती हैं। इस हेयरस्टाइल का लाभ यह होता है कि इसके किसी भी उम्र की महिला किसी भी तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। चाहे आपके बाल छोटे हों या लंबे, आप स्ट्रेट हेयर लुक रख सकती हैं। इतना ही नहीं, अगर आपको डिफरेंट-डिफरेंट स्टाइल बनाना नहीं जानतीं तो भी यह स्ट्रेट हेयर लुक रखना आपके लिए अच्छा आईडिया हो सकता है। इसके लिए आपको पार्लर जाकर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। हेयर्स को स्ट्रेट करने के लिए अमूमन हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन बार-बार हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करने से उसमें से निकलने वाली हीट बालों को काफी नुकसान पहुंचाती है।

बहुत अधिक हीट के कारण बालों का नेचुरल टेक्सचर प्रभावित होता है। साथ ही इससे बाल कमजोर हो जाते हैं और हेयरफॉल की समस्या शुरू हो जाती है। ऐसे में अगर आपका मन हेयर स्ट्रेट लुक रखने का है, लेकिन हीट के कारण बालों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहतीं तो यकीनन आप उलझन में होंगी कि क्या किया जाए। अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसी नो हीट टेक्निक के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना हीट के भी हेयर्स को आसानी से स्ट्रेट कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में-

इसे भी पढ़ें: 10 मिनट में बालों को स्‍ट्रेट कर देगा ये होममेड हेयर मास्‍क

स्विच करें शैम्पू व कंडीशनर

straighten your hair inside

अगर आप हेयर्स को नो हीट टेक्नीक के जरिए स्ट्रेट रखना चाहती हैं तो सबसे पहले आपको अपने शैम्पू व कंडीशनर को स्विच करना होगा। आप ऐसे शैम्पू व कंडीशनर को अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं, जो खासतौर से स्ट्रेट हेयर लुक के लिए बनाए गए हों। दरअसल, ऐसे शैम्पू व कंडीशनर हेयर्स में मॉइश्चर को लॉक करके रखते हैं, जिससे आप लंबे समय तक हेयर्स को आसानी से स्ट्रेट रख पाती हैं। इसलिए यह एक अच्छा आईडिया है कि आप ऐसे प्रॉडक्ट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करें, जो खासतौर से स्ट्रेट हेयर के लिए बने हों।

 

रैप करें हेयर्स

straighten your hair inside

यह एक पुरानी टेक्नीक है, लेकिन हेयर्स को नेचुरली स्ट्रेट रखने में बेहद काम आती है। इसके लिए आप सोने से पहले बालों को वॉश करें और उसके बाद आप उसे ठंडी हवा में नेचुरली सूखने दें। बालों को सुखाने के लिए हीट का इस्तेमाल ना करें। इसके बाद आप एक साइड से बालों का सेक्शन लेते हुए उसे सिर के अराउंड पिन करें। इसी तरह सारे बालों को पिनअप करें। आखिरी में आप उसे एक बड़ी बॉब पिन से सिक्योर करें ताकि सोते समय बाल खुल ना जाएं। इस ट्रिक को अपनाने के बाद अगली सुबह जब आप उठेंगी तो ना सिर्फ आपके हेयर्स स्ट्रेट होंगे, बल्कि इससे आपको सिल्की व स्मूद हेयर्स भी मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें: Hair Styling Tips: बालों को नैचुरली स्ट्रेट करने के 5 आसान घरेलू उपाय

 


गीले बालों की ट्रिक 

straighten your hair inside

हो सकता है कि सोते समय बालों में बहुत सारी पिन्स आपको परेशान करें। ऐसे में अगर आप एक सिंपल तरीका अपनाना चाहती हैं तो इस ट्रिक की मदद ले सकती हैं। इसके लिए आपको हल्के गीले बालों में ही सोना होगा। बस आप बालों की सेंटर पार्टिंग करके दो लूज हाई पोनीटेल करें। ध्यान रखें कि आप इसे सिर के उपर ही बनाएं। इसके बाद आप खुले बालों को इलास्टिक रबर के चारों ओर रैप करते हुए एक बन बनाएं और फिर इसे भी एक hair tie की मदद से सिक्योर करें। इससे भी आप बालों को नेचुरली स्ट्रेट रख सकती हैं। हालांकि अगर आप गीले बालों में सोने का प्लॉन कर रही हैं तो कॉटन के पिलो कवर की जगह satin के पिलो पर सोएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।