अंडर आई मेकअप को क्रीजलेस बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

मेकअप करने के लिए सबसे पहले अपनी स्किन टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका चेहरा खूबसूरत नजर आए।

how to do makeup in under eye area

मेकअप करना हम सभी बेहद पसंद करते हैं और इसके लिए हम इंटरनेट पर तरह-तरह के लुक्स को रीक्रिएट भी करते हैं। वहीं कई बार हम मेकअप तो कर लेते हैं, लेकिन कुछ ही देर में हमारी अंडर आई पर किया मेकअप क्रैक होने लगता है और क्रीज बना देता है।

बता दें कि ये केवल आपके साथ ही नहीं बल्कि अधिकतर सभी अंडर आई पर मेकअप के बाद क्रीज बनने से परेशान हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं और अगर आप भी इससे परेशान हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कुछ टिप्स जिससे अंडर आई मेकअप दिखेगा फ्लॉलेस।

under eye skin care

स्किन केयर के लिए

मेकअप शुरू करने से पहले स्किन केयर करना जरूरी होता है। यह बात तो हम सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि अंडर आई का थोड़ा ज्यादा ख्याल रखना जरूरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अंडर आई की त्वचा चेहरे की बाकी स्किन से अलग होती हैं और इन दोनों का पी.एच लेवल भी अलग होता है। बता दें कि आप अंडर आई की त्वचा की देखभाल करने के लिए रोजाना स्किन केयर करते समय अंडर आई क्रीम का इस्तेमाल करें। ऐसा करना से आपकी आंखों के नीचे उम्र के कारण आने वाली लाइन्स कम से कम हो जाएगी। साथ ही एजिंग साइंस भी कम नजर आने लगेंगे।(मस्कारा लगाने के टिप्स)

इसे भी पढ़ें :जॉलाइन को दिखाना चाहती हैं शार्प तो ऐसे करें मेकअप कॉन्टूरिंग

makeup under eye

मेकअप के लिए

कई बार हम कवरेज बिल्ड करने के चक्कर में बार-बार एक ही प्रोडक्ट की लेयर बनाते रहते हैं, जिसके कारण मेकअप बेस काफी केकी होने लगता है और थोड़ी ही देर में प्रोडक्ट एक जगह इकठ्ठा हो जाता है और टूट जाता है। इसके अलावा कई बार हम जल्दबाजी के कारण बेस मेकअप सही तरीके से सेट नहीं कर पाते हैं और पाउडर के कम इस्तेमाल के कारण अंडर आई में क्रीम प्रोडक्ट इकठ्ठा हो जाता है।(मस्कारा से जुड़े हैक्स)इसे भी पढ़ें :मस्कारा लगाते समय इन बातों का रखेंगी ध्यान तो आई मेकअप दिखेगा परफेक्ट

powder under eye

अन्य टिप्स

  • मेकअप करने के लिए हमेशा साफ-सुथरे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।
  • ध्यान रहे कि आप मेकअप करने के लिए ब्रांडेड प्रोडक्ट्स को ही चुनें।
  • फाउंडेशन और कंसीलर की कवरेज को धीरे-धीरे बिल्ड करें ताकि आप आसानी से उसे ब्लेंड कर पाएं।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये अंडर आई को मेकअप के बाद क्रीजलेस बनाने के लिए टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP