गर्मी का मौसम मतलब स्किन से जुड़ी कई समस्याएं तो बढ़ने ही लगती हैं और आपको मेकअप में भी बहुत सी परेशानियां आ सकती हैं। ऐसे में लड़कियों की एक ही उलझन होती है कि अपना मेकअप कैसे करें जो कि जल्दी खराब भी न हो और केकी भी न नजर आए। वास्तव में चिपचिपी गर्मी में मेकअप करना और उसे लंबे समय तक टिकाए रखना एक बड़ा काम हो सकता है। अक्सर ज्यादा गर्मी और पसीने के कारण मेकअप केकी नजर आने लगता है जिससे आपकी त्वचा भी बेजान नजर आने लगती है और आपका पूरा लुक ही खराब हो जाता है। हालांकि अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारे ब्यूटी एक्सपर्ट ने कुछ आसान टिप्स बताए हैं जिनकी मदद से आप गर्मी में भी अपने मेकअप को फ्लॉलेस और टिकाऊ तो बना ही सकती हैं और केकी होने से भी रोक सकती हैं।
इन टिप्स में शामिल हैं मेकअप से पहले की तैयारी, सही प्रोडक्ट्स का चुनाव और मेकअप को सेट करने के तरीके। आइए ब्यूटी एक्सपर्ट Monica Khullar, HOD Training, Max Factor से जानें गर्मी के मौसम में मेकअप को केकी बनाने के आसान टिप्स के बारे में।
आपका मेकअप उतना ही अच्छा दिखेगा, जितनी अच्छी आपकी त्वचा होगी। खासतौर पर नमी वाले मौसम में, हल्का और नॉन स्टिकी स्किन केयर प्रोडक्ट आपकी त्वचा के लिए बेस्ट हो सकता है। इस तरह के मौसम में आप जेल-बेस्ड मॉइस्चराइजर या मैटिफाइंग प्राइमर चुनें जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट करें। ऐसे में नियासिनमाइड या हाइलूरोनिक एसिड वाले प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा को नमी प्रदान करने के साथ चिपचिपाहट को भी कम करने में मदद कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: फेयर स्किन पर खिल उठेगा मेकअप, बस आज़माएं ये ट्रेंडिंग टिप्स
गर्मी में मेकअप करने के लिए आपको ऐसा फाउंडेशन चुनने की सलाह फि जाती है जो लंबे समय तक चले, आपकी त्वची की नमी को झेल सके और उसका फिनिश नेचुरल या मैट हो। ऐसे में हल्के लिक्विड या पाउडर फाउंडेशन आपकी त्वचा के लिए बेहतर तरीके से काम कर सकते हैं। इस मौसम में क्रीमी फाउंडेशन से बचें, क्योंकि वो गर्मी और पसीने की नमी में फिसल सकते हैं या आपकी त्वचा के रोम छिद्रों में जम सकते हैं। जिससे आपका मेकअप खराब नजर आ सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: Makeup Hacks: चेहरे पर बहुत पसीना आने की वजह से बह जाता है आपका मेकअप? ये ब्यूटी हैक्स बन सकते हैं गेमचेंजर
मेकअप के समय अगर आप क्रीम ब्लश, ब्रोंज़र या कंटूर लगा रही हैं, तो उसी रंग के पाउडर से उसे ऊपर से सेट करें। यह डबल लेयर तरीका नमी वाले मौसम में भी आपके मेकअप को टिकाए रखने में मदद कर सकती हैं। इससे आपका मेकअप ज्यादा शार्प दिखाई देता है और लंबे समय टिका रहता है।
अपने मेकअप रूटीन के आखिर में लंबे समय तक टिकने वाले सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप ऐसा स्प्रे चुनें जिन पर 'मैट' लिखा हो। यह स्प्रे आपके मेकअप को पूरे दिन आकर्षक बनाए रखता है। आपको हमेशा सलाह दी जाती है कि आप लंबे समय तक टिकने वाले सेटिंग स्प्रे का चयन करें और अपने मेकअप रूटीन के आखिरी में इसका इस्तेमाल करें। चूंकि आपके लिए मैट फिनिश वाले सेटिंग स्प्रे ज्यादा अच्छे हो सकते हैं, क्योंकि वो मेकअप का गीलापन बढ़ाए सेट कर देते हैं।
सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करने से आपका मेकअप लंबे समय तक बना रहता है और आपको पूरे दिन अपने चेहरे को टच-अप करने की आवश्यकता नहीं होती है।
अगर आप यहां बताए गए आसान तरीकों से मेकअप करेंगी तो पूरे दिन आपका लुक स्टाइलिश नजर आएगा। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।